Monday, August 3, 2020

मां की बरसी के लिए जल लेने गए दो भाई शारदा में डूबे, एक को बचाया, दूसरे की तलाश जारी

हिमांशु प्रताप सिंह ब्यूरो पीलीभीत


एसएसबी रेस्क्यू अभियान चलाकर शारदा में युवक की कर रही तलाश


पूरनपुर। मां की बरसी के लिए जल लेने गए दो भाई शारदा में डूब गए। ग्रामीणों ने बड़े भाई तो बचा लिया। छोटे भाई का कुछ सुराग नहीं लग सका। सूचना मिलने पर एसएसबी रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक की खोजबीन में जुटी रही। देर शाम युवक के बारे में जानकारी लगने पर परिजनों के अलावा गांव में मातम छाया हुआ है।कलीनगर तहसील बॉर्डर क्षेत्र के गांव नौजल्हा नकटा निवासी सोमवार को सुरेश अपने छोटे भाई सुशांत के साथ मां की बरसी के लिए सुबह शारदा का जल लाने गए थे। उनके साथ मामा जयदेव मंडल और हरि मंडल भी गए थे। दोनों भाई गांव के ही निकट डागा पाडा घाट पर स्नान करने लगे। शारदा का बहाव अधिक होने से दोनों नदी में डूबने लगे। बाहर मौजूद ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे सुरेश को बचा लिया। नदी में डूबे छोटे भाई को बचाने कि सुरेश ने काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सूचना पर नगरिया कट एसएसबी और रमनगरा चौकी इंचार्ज संजय यादव पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। कमांडेंट अजय कुमार के निर्देशन पर एसएसबी के आधा दर्जन से अधिक जवानों ने रेस्क्यू चलाकर नदी में डूबे युवक की खोजबीन शुरू की। बरसात होने के दौरान घंटों चले अभियान में भी सुशांत का कुछ पता नहीं चल सका। जानकारी लगने के बाद सैकड़ों ग्रामीण शारदा किनारे पहुंच गए। घटना को लेकर परिवार के अलावा गांव में मातम छाया हुआ है। नदी में डूबने के दौरान सुरेश ने अपने छोटे भाई सुशांत का हाथ पकड़ लिया। हाथ छूटते ही युवक शारदा के गहरे पानी में समा गया। सोमवार को ही घटना ने 9 जुलाई को शारदा में डूबे बल्लू और प्रमोद की यादें ताजा कर दी। रमनगरा चौकी इंचार्ज संजय कुमार भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।


No comments:

Post a Comment