Saturday, December 26, 2020

सुशासन दिवस के अवसर पर किसान संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आयोध्या टाइम्स देवेश पांडेय बाबांगज

बाबांगज बहराइच पुर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती व सुशासन दिवस के मौक़े पर किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक मुख्यालय बाबागंज में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल तथा विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि व पूर्व विधायक नानपारा दिलीप वर्मा रहे।इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों किसानों को किसानों का पीएम से संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि व पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा की सरकार गांव, गरीब व नौजवानों की सरकार है।केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को लेकर के सजग है। भाजपा किसानों के लिए लगातार योजनाएं चला रही है ताकि प्रदेश का कोई किसान परेशान न रहे। किसानों की समस्याओं को देखते हुए केन्द्र एवं प्रदेश की योगी सरकार किसानों को सम्मान निधि के रुप में प्रतिमाह 2 हजार रुपये सीधे उनके खाते में डाल रही है।भाजपा जिलाध्यक्ष श्री टेकरीवाल ने कार्यक्रम में आये सभी कृषकों का आभार व्यक्त किया। स्वयं सहायता समूह के ब्लॉक मेंशन मैनेजर  सन्तोष कुमार व नीलेश साहू के द्वारा विकासखंड के सभी ग्राम सभाओंं की  स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किसान संवाद में आमंत्रित किया गया था महिलाओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम के अंत में निर्धन, विकलांग व निराश्रित महिलाओं को निशुल्क कम्बल का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत हनुमंत सिंह ने किया।इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चंद्र उर्फ बंटू भैया, जिलाध्यक्ष प्रधान संघ बेचेलाल जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि गंगापुर मुकेश पाण्डेय एडवोकेट, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व प्रधान फौजदार वर्मा, जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल, भाजपा जिलाकार्य समिति सदस्य पिन्टू गुप्ता , रमेश अमलानी, आनन्द पाठक, प्रधान हरीश वर्मा, ललित त्रिपाठी, अशोक जायसवाल , अजय कुमार गुप्ता सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे

राज्य स्तर पर एकत्रित हुए देव समाज के युवा, राज्यस्तरीय युवा देव समाज के प्रथम चरण की कार्यकारिणी नियुक्त


हिमाचल प्रदेश जहां का कणराज्य स्तर पर एकत्रित हुए देव समाज के युवा, राज्यस्तरीय युवा देव समाज के प्रथम चरण की कार्यकारिणी नियुक्त।

हिमाचल प्रदेश जहां का कण कण देवमयी है तथा यहां हर क्षेत्र में देवी-देवताओं तथा ऋषि मुनियों का वास है। देवभूमि में हर जिला में देव कारदार संघ है जो देवता मेलो के दौरान अहम भूमिका निभाते हैं।भूपेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि आज देव‌ समाज के साथ युवाओं को जोड़ने के लिए राज्य स्तर पर युवा देव समाज का गठन सुकेत सर्व देवता कमेटी के प्रधान डॉ अभिषेक सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक के दौरान किया गया। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से युवा जुड़े तथा युवा देव समाज के प्रथम चरण में अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई ये नियुक्तियां ब्लाक स्तर पर की गई जिसमें जिसमें टेक चंद ठाकुर को चैरासीगढ़, सुरेंद्र कुमार को बस्सी, हेमंत कुमार वर्मा को  शिवाबदार, पवन ठाकुर तथा तुलेश कुमार को जैन्जहली सराज, आचार्य महेंद्र भारद्वाज को आनी, मनोज को अपर बल्ह। डाॅ अभिषेक सोनी जी ने सभी नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि जल्द ही जिला स्तरीय तथा प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा ताकि संस्कृति व धरोहरों के संरक्षण हेतु सराहनीय कदम उठाये जा सके। कण देवमयी है तथा यहां हर क्षेत्र में देवी-देवताओं तथा ऋषि मुनियों का वास है। देवभूमि में हर जिला में देव कारदार संघ है जो देवता मेलो के दौरान अहम भूमिका निभाते हैं।भूपेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि आज देव‌ समाज के साथ युवाओं को जोड़ने के लिए राज्य स्तर पर युवा देव समाज का गठन सुकेत सर्व देवता कमेटी के प्रधान डॉ अभिषेक सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक के दौरान किया गया। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से युवा जुड़े तथा युवा देव समाज के प्रथम चरण में अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई ये नियुक्तियां ब्लाक स्तर पर की गई जिसमें जिसमें टेक चंद ठाकुर को च्वासीगढ़ करसोग, सुरेंद्र कुमार को बस्सी, हेमंत कुमार वर्मा को  शिवाबदार, पवन ठाकुर तथा तुलेश कुमार को जैन्जहली सराज, आचार्य महेंद्र भारद्वाज को आनी, मनोज को अपर बल्ह। डाॅ अभिषेक सोनी जी ने सभी नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि जल्द ही जिला स्तरीय तथा प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा ताकि संस्कृति व धरोहरों के संरक्षण हेतु सराहनीय कदम उठाये जा सके।

व्हाई- डेथ इज नॉट जस्टिस ' में आत्महत्या की समस्या को उठाना ज़रूरी था-संतोष राज

-अनिल बेदाग़-

मुम्बई : पहले कोरोना महामारी की पीड़ा, फिर सुशांत सिंह राजपूत की आत्म

हत्या से पैदा हुए हालात। सिर्फ एक नहीं, हज़ारों आत्महत्याएं। 2020 सही मायनों में देश-दुनिया के लिए विघटनकारी रहा जिसने बॉलीवुड की भी कमर तोड़ कर रख दी है। इसी दौर में कई कलाकारों ने भी आत्महत्या का रास्ता चुना जो किसी समय सफलता की बुलंदियां छू रहे थे। कई कलाकारों ने कोशिश तो की लेकिन फिर खुद को संभाल लिया।
     सुशांत सिंह तो एक प्रतीक था जिसके द्वारा आत्महत्या का कदम उठाना बॉलीवुड की एक कड़वी सच्चाई था। सच्चाई इसलिए क्योंकि इस मायानगरी में ऐसे कई कलाकार हैं जो सुशांत सिंह की तरह कभी भी आत्महत्या करने जैसा कदम उठा सकते हैं। ऐसे हताश कलाकारों को सचेत करने और उन्हें सही रास्ते पर लाने के मकसद से ही निर्माता और अभिनेता संतोष राज ने शॉर्ट स्टोरी 'व्हाई- डेथ इज नॉट जस्टिस ' तैयार की है जिसमें संतोष राज का साथ दिया है रोहित राजावत ने, जो फ़िल्म में संतोष राज के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं। संतोष कहते हैं कि देश में जिस तरह के हालात चल रहे हैं, ऐसे में इस विषय को उठाना बेहद जरूरी था। एक्टर होने के नाते मैं एक्टिंग करने वालों की तकलीफ समझता हूँ इसलिए हताश या डिप्रेशन से गुज़रते कलाकारों का मनोबल बढ़ाने के लिए मुझे इस मुद्दे पर फ़िल्म बनाने के लिए तैयार होना पड़ा। संतोष भरोसा दिलाते हैं कि यह फ़िल्म निराश लोगों में ज़िन्दगी को नए सिरे से जीने का उत्साह पैदा करेगी और हताश कलाकार इस विनाशकारी रास्ते की तरफ नहीं जाएंगे। राइट चॉइस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशक लकी हाशमी हैं।

क्या कहूँ

मैं क्या लिखूं अपने बारे में

मुझे कुछ भी
समझ सा नहीं आता।

मेरा इल्म भी
फीका सा पड़ रहा है
तेरी यादों के आगे।

साथ छोड़ चुका हूं
हर उस शख्स का
जो तुमसे जुड़ा है।

मगर दिल की धड़कनों को
कैसे जुदा करू
जो तुमसे हर पल जुड़ी हैं।

बिखरे हुए वक्त को भी
समेट लिया है मैना
तेरी यादों के साथ।

मगर खुद को कैसे समेटू
जो बिखर कर भी
संभल नहीं पाया हूं आज तक।

राजीव डोगरा 'विमल'
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश 

Friday, December 25, 2020

अमेठी पहुंची सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बोला हमला और कसे तंज

 अमेठी विजय कुमार सिंह

आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्मृति ईरानी तीन दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुँची जहां पर तिलोई के सिंहपुर में किसान  गोष्ठी में शामिल हुई और किसानों को संबोधित करते हुए  गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा की वर्षों से जिस परिवार ने अमेठी की पुण्य भूमि से अपनी राजनीति को सींचा उसने अमेठी की जनता को विकास से जान बूझकर दूर रखा, विकास की दृष्टि से अमेठी की जनता का किया तिरस्कार ताकि वह सोने के महलों में रह सकें।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं अमेठी सांसद आज शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची। उन्होंने आज पहले ही दिन कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला। "स्मृति ने कहा कि 2014 का वह दंगल मैं आज भी भूल नहीं पाऊंगी जब गांव-गांव, पार्क-पार्क जनता से मिलने के बाद अमेठी का सच उजागर हुआ, कि वर्षों से जिस परिवार ने अमेठी की पुण्य भूमि से अपनी राजनीति को सींचा उस परिवार ने अमेठी की जनता को विकास से जानबूझकर दूर रखा।विकास की दृष्टि से अमेठी की जनता का तिरस्कार किया, ताकि वह सोने के महलों में रह सकें।


आपको बता दें पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई जयंती के अवसर पर आज किसान गोष्ठी का आयोजन तहसील तिलोई स्थित आरबीएस इंटर कॉलेज में किया गया। यहां मंच से स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य था कि जब मैं आपके बीच में आई तो आपने मुझे भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नहीं, बल्कि एक बहन के रूप में स्वीकार किया और दीदी कह के बुलाया। साल 2014 में हमने एक संकल्प-एक कसम खाई थी माननीय प्रधानमंत्री स्वयं पधारे थे, और संकल्प उनका था कि भाजपा का कार्यकर्ता, भाजपा का पदाधिकारी आपकी परेशानियां बढ़ाने नहीं बल्कि विकास करने आया है। जिस विकास से अमेठी की जनता कई दशकों से दूर रही है आज हमें यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमारे जिलाध्यक्ष ने बताया कि सरकार भाजपा की नहीं थी तब अमेठी के नागरिक अमेठी के किसान आए कहा दीदी कम से कम एक खाद का रैक दिलवा दो। यह साधारण बात इसलिए थी क्योंकि साल 2014 का चुनाव मैंने नहीं जीता था लेकिन अमेठी की जनता यह जानती थी कि अगर काम कराना है, विकास कराना है तो भाजपा ही करा सकती है और वह भाजपा कार्यकर्ता करा सकता है। आपकी एक आवाज पर खाद की रैक अमेठी में उतरवाया गया। यह सोचकर लोग दंग थे कि ऐसी संसदीय क्षेत्र में आज तक नहीं है और अमेठी की जनता ने भी इस बात को स्वीकार किया कि जब से सांसद बने हैं तब से केवल चुनाव के दौरान आते हैं। लेकिन अमेठी की जनता को यह विश्वास था उनकी दीदी आज खाद की रैक अमेठी पहुंचाएगी।

किसानों से झूठ बोलकर वरगलाने का काम कर रहे अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी आज के समय में अगर किसानों से झूठ बोलकर वरगलाने का कोई काम कर रहा है तो वो अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी हैं, क्योंकि उस समय खाद की दुकान पर लाइन लगती थी और पुलिस से लाठीचार्ज करवाया जाता था। जब देश में सत्ता कांग्रेस पार्टी की थी तब अमेठी की जनता पर लाठी चार्ज करवाया जाता था।अमेठी के सम्राट साइकिल फैक्ट्री का सपना दिखाया था और उस जमीन को खुद हड़पा गया। जिला और तहसील की कोर्ट से आदेश निकलता है कि किसान की जमीन लौटाई जाए लेकिन राहुल गांधी आज तक टस से मस नहीं हुए। आज भी उनका खानदान सम्राट साइकिल की किसानों की जमीन हड़प कर रखा है और देश में भाषण दे रहे हैं। मैं गांधी खानदान को चुनौती देना चाहती हूं राहुल गांधी अमेठी के किसानों के बीच में बता दें उनके राज में किसानों की क्या स्थिति थी? आज अमेठी के किसानों के खातों में पैसा सीधे जा रहा है। अमेठी के हर ब्लॉक, हर न्याय पंचायत का किसान कलेक्ट्रेट में आकर अपनी समस्या को जिला कलेक्टर से बताता है उसके केंद्र को तुरंत खुलवाया जाता है। यह संभव तब हुआ जब केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार बनी है। आज मैं पूछना चाहती हूं राहुल गांधी से की देश भर के किसानों को वरगला रहे हैं और झूठ बोल रहे हैं।आज मैं बता सकती हूं आज अमेठी में 8 हजार से अधिक किसानों के धान की खरीद हो चुकी है और उनके खातों में पैसा पहुंच चुका है। यह मोदी सरकार ने कर दिखाया है गेहूं खरीद का पैसा अगर किसी ने भी किसानों को दिलवाया है तो मोदी और योगी सरकार ने दिलाया है। 

अमेठी के 197782 किसानों के खाते में भेजे गए 3.30 सौ करोड़ से ज्यादा रूपए आज मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि आपकी सांसद आपकी दीदी होने के नाते आप से पूछना चाहती हूं जब कांग्रेस का सांसद था अमेठी में क्या किसी अमेठी के किसान को साल का 6 हजार किसान सम्मान निधि के माध्यम से उसके बैंक खाते में किसी प्रधानमंत्री ने भिजवाया? आज तक किसी किसान भाई या बहन के खाते में पैसा नहीं आया, लेकिन जब आप ने देश में मोदी को प्रधानमंत्री बनाया तब यह किसान सम्मान निधि मिलनी शुरू हुई। अमेठी में साल 2013 और 14 में कभी किसी किसान को किसान सम्मान निधि नहीं मिली और आज मैं आपकी दीदी होने के नाते इस बात पर गर्व कर सकती हूं कि 32, 7000 किसानों को 3.30 सौ करोड़ से ज्यादा का रुपया उनके बैंक खाते में जो आया है। देश में पहली बार आपकी दीदी ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर चौपाल के माध्यम से 108 न्याय पंचायतों के माध्यम से ही चौपाल कर जनता के पास करोना के कार्यकाल में भी हम पहुंचे जो कभी किसान और गरीब तक पहुंचे नहीं वह आज दिल्ली की सड़कों पर घूम ढोंग रहे हैं। गांधी को चुनौती देती हूं कि जब वह सांसद थे सालों साल जब उनकी माता जी की सरकार थी केंद्र में तो अमेठी के किसानों को यह सुविधा मुहैया नही कराई गई और सिर्फ सपने दिखाए गए थे। कांग्रेस ने अमेठी में मेडिकल कॉलेज बनाने का सपना दिखाकर जमीन खा गए। आज मैं आभार व्यक्त करती हूं नरेंद्र मोदी जी का योगी जी का क्योंकि 40 साल की मेडिकल कॉलेज की मांग को उन्होंने पूरा किया और तिलोई में मेडिकल कालेज बनने जगह है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का अमेठी जनपद का एक दिवसीय दौरा कल

 अमेठी-विजय कुमार सिंह


उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल सुबह 10:00 लखनऊ से चलकर 12:00 बजे पहुंचेंगे नवोदय विद्यालय गौरीगंज जहां केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी,राज्यमंत्री सुरेश पासी,तिलोई विधायक मयंकेस्वर शरण सिंह व अमेठी विधायिका गरिमा सिंह की उपस्थिति में जनपद की लगभग 67 विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण/शिलान्यास।इसके पश्चात दोपहर 01 बजे गौरीगंज में गेस्ट हाउस पर जिलाध्यक्ष  दुर्गेश त्रिपाठी व अन्य भाजपा पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक,सवांद,जिसके पश्चात दोपहर 01:30 पर अमेठी से रायबरेली  के ब्लॉक शिवगढ़ में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करेंगे प्रस्थान,जहां उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास /लोकार्पण।

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती पर किसान गोष्ठी

   संवाददाता सुनील कुमार दैनिक अयोध्या टाइम्स सिंहपुर अमेठी। विकास खंड सिंहपुर के रामलीला मैदान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (दीदी) का आगमन हुआ फिर सलामी दी कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।जिसमें जिले के डीएम व एसपी और पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रही। जिसमे किसान मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के क़िस्मों के अनाज की जानकारी ली और कहा कि हर एक किसानों को इसकी जानकारी दे। कृषि विज्ञान डॉ आर के आनंद ने किसानों को जानकारी दी कहा कि किसानों को कैसे खेती करनी है इसकी जानकरी किसानों को दी और  साथ ही साथ हम आपको बता की केंद्रीय मंत्री जी ने किसानों से सीधा संवाद किया और उनके कार्यो के निवारण के लिए आदेश भी दिया और किसानों के खातों पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अमेठी में 1 लाख 87 हजार की राशि किसानों के खाते में भेजी गई। स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के नागरिकों को नए उचाईयों पर पहुँचाया है। यह मेरा सौभाग्य है कि वर्ष 2014 भाजपा ने मुझे अमेठी की प्रतिनिधि बनके निर्णय के साथ मुझे भेजा। वो दिन मैं भूल नही पाऊंगी। जब गांव गांव जनता से मिलने के बाद अमेठी ऐसे उजागर हुआ। बरसों बाद अमेठी के इस रण भूमि पर अमेठी की जनता ने मुझे सांसद के रूप में देखा और मैं जानता को धन्यवाद देती हूँ। अमेठी की सांसद ने कांग्रेस पर तीखा सवाल उठाया और कहा कि कांग्रेस अमेठी में 70 सालों से राज कर रही थी और अमेठी जनता ने की राहुल गांधी 5 सालो में एक बार दिखाई देतें है। तब जाके दीदी जी को अमेठी की जनता ने माननीय जी की सासंद के रूप में देखा और कहा कि मेरी दीदी जी ही इस अमेठी की जनता का हित कर सकती है। साल 2014 में जब सासंद नही तो अमेठी के लोगो ने दीदी से कहा कि एक ट्रक खाद तो भेजवा दो तो मोदी सरकार में  एक ट्रक खाद भिजवा दिया और राहुल गांधी ने कुछ भी नही किया केवल 5 सालो में एक बाद दिखाई देते है जब उनको वोट लेना होता है। राहुल गांधी पूर्व सांसद ने किसानों की जमीन हड़पने का काम करती रही है और उनके जीजी भी कई किसानों के जमीन हड़पने का कार्य किया है। किसान को झूठ बोल कर बरकाने वाला कार्य अगर कोई कर रहा है तो वो कांग्रेस कर रही है। एक बात ये भी कहा कि जो अमेठी को विकास से कोसो दूर रखा था अब ये राजनीति नही चलेगा। उसके बाद अमेठी पुलिस के साथ अंतिम सलामी दी कर रवाना हुई।

बाजपेयी जी व मालवीय जी की जयंती समारोह आयोजित

  राजापाकर।संवाद सूत्र । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी व महामना पंडित  मदन मोहन मालवीय की जयंती समारोह प्रखंड के  एसजी निकेतन विद्यालय बेलकुंडा के परिसर में श्रद्धा पूर्वक मनायी गई। मौके पर भाजपा के अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित हुए। मौजूद  लोगों ने उनके तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं  भाजपा के पूर्व  जिला उपाध्यक्ष  कुमार सौरभ ने कहा कि स्वर्गीय बाजपेयी भाजपा के एक मजबूत स्तंभ थे ।उनके नेतृत्व में भाजपा व देश ने दिन प्रतिदिन कामयाबी की ओर अग्रसर हुआ। आज उन्हीं की देन है कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र  मोदी के द्वारा पूरे देश में भाजपा का परचम लहराया गया।कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा उन्हें महान राजनीतिक, शिक्षाविद बताया। वहीं पंडित मदनमोहन मालवीय को याद किया गया । समारोह में  भाजपा कार्यकर्ताओं में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार सौरव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भाजपा अमरेश कुमार सिंह व लालजी कुमार राकेश,  पप्पू कुमार, सुनील कुमार सिंह, विकेश कुमार, बबलू कुमार,मोहन सिंह, अमरेंद्र कुमारशंकर सहित अनेक लोग शामिल हुए ।

भाजपा ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का जयन्ती

भगवानपुर। भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ वैशाली जिला के तत्वाधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वo अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती के अवसर पर भगवानपुर प्रखण्ड के सराय बाजार स्टेशन रोड स्थित भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ कार्यालय में सतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के आरंभ में सर्वप्रथम स्वo अटल बिहारी बाजपेयी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित कर उनके जीवनी पर चर्चा किया गया । तत्पश्चात प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल कुमार गुप्ता,भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के वैशाली जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह,भाजपा के जिला मंत्री पंकज यादव,भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार शर्मा,भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी बाबुल कुमार,भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजित कुमार गब्बर ने सामूहिक रूप से किया । सतरंज प्रतियोगिता में विजेता का पुरस्कार राजू कुमार एवं रवि आर्यन एवं उप विजेता का पुरस्कार संजीव चौधरी,आदित्य राज को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह कार्यक्रम आयोजक कुणाल कुमार गुप्ता एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह,बाबुल कुमार,पंकज यादव,अजित कुमार गब्बर एवं नीरज कुमार ने सामूहिक रूप से दिया । वही श्री कुणाल ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के द्वारा पटना में महिला क्रिकेट चैंपियनसिप का आयोजन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार राजू के नेतृत्व में किया जा रहा है साथ ही बिहार के विभिन्न जिले में स्वo अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ऊर्जा स्टेडियम पटना में महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के हाथो खिलाड़ियों के बीच सील्ड का वितरण किया जायेगा ।


बढ़ रही ठंड, हृदय रोग व ब्लड प्रेशर के मरीज अपनी सेहत का रखें खास ख्याल

सहरसा संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स।सर्दी के दिनों में मरीजों को सावधानियां बरतनी है जरूरी

  सुपौल -25 दिसम्बर /ठंड के मौसम का आगाज हो चुका है। इस मौसम में बीमारियां कम सताती हैं। इसलिए चिकित्सक इसे हेल्दी सीजन कहते हैं, लेकिन हृदय और ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए ठंड खतरनाक होती है। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे चला गया है। ऐसे में दिल के मरीजों को इसमें खासतौर पर ख्याल रखने की जरूरत है क्योंकि इन दिनों में दिल की धमनियां सिकुड़ जाती हैं, जिससे दिल में रक्त और आक्सीजन का संचार कम होने लगता है और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। ऐसे में सुबह की सैर करने से भी परहेज करें। सायं को एक्सरसाइज कर सकते हैं। इसके साथ ही इन दिनों खाना पीना भी बढ़ जाता है, लेकिन तेलीय और चिकनाई वाले खानपान से परहेज करना चाहिए, नमक कम खाएं।

दिन में भले अभी धूप ठीक नहीं लग रही लेकिन अधिकतर घरों में रात में पंखे बंद हो गए हैं। फिलहाल अभी मौसम में बदलाव से वायरल बुखार व सर्दी-जुकाम का प्रकोप है, लेकिन सर्दी बढ़ने पर ब्लड प्रेशर या दिल की बीमारी से पीड़ितों की मुश्किल बढ़ जाएगी। 

सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन प्रसाद  ने बताया कि ठंड के दिनों में पसीना नहीं निकलता तथा इस कारण शरीर में नमक का स्तर बढ़ जाता है। इससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। सर्दी में शारीरिक गतिविधियां भी कम हो जाती हैं, लोग व्यायाम करने से भी कतराते हैं, जिससे रक्तचाप बढ़ने की आशंका रहती है। खून की धमनियों में सिकुड़न की वजह से खून में थक्का जमने की आशंका रहती है जो हार्ट के रोगियों के लिये परेशानी का कारण बनती है।रोजाना करें व्‍यायाम:

सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि ठंड में खून का दौरा (ब्लड सर्कुलेशन) कम हो जाता और इसलिए रक्त धमनियां सिकुड़ जाती हैं। इस कारण दिल के मरीजों में हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है। हृदय रोगियों के लिए आवश्यक है कि इस मौसम में कुछ बातों का खास ख्याल रखें। थोड़ा बहुत शारीरिक व्यायाम अवश्य करें। इसके लिए 'रूल ऑफ फॉर' के अनुसार व्यायाम करना चाहिए। इस रूल के मुताबिक हृदय रोगियों को सप्ताह में चार दिन में कुल चालीस मिनट में चार किमी तेज चाल से चलने से लाभ होता है। ध्यान रखना चाहिए कि वातावरण अधिक ठंडा न हो।


महुआ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव निवासी सगे दो भाइयों को अपराधियों ने बीते रात मारा गोली

महुआ (संवाददाता वसीम आलम)  दैनिक अयोध्या टाइम्स 

महुआ के गद्दोपुर गांव में  दो भाइयों को  रात्रि में अपराधियों ने गोली चलाई वारदात को अंजाम देकर घटनास्थल से अपराधी फरार हो गए यही घटना की जानकारी महुआ थाना को प्राप्त हुई पूरी दल बल के साथ थाना प्रभारी कृष्णानंद झा गद्दोपुर गांव में आकर घटना की जांच की बताया जा रहा है कि रात के तकरीबन  1:30 बजे के करीब अमित कुमार व उसके भाई विकास कुमार को रात में अपने  दलान में सोए हुए थे सोई अवस्था में अपराधी ताबड़तोड़ गोली उनके शरीर पर फायर किया जिससे वह बुरी तरीके से जख्मी हो गए और आवाज सुनकर जब घरवाले आस-पड़ोस के लोग बाहर निकले तो देखेगी  अमित कुमार तथा विकास कुमार  पूरी तरीके से घायल है  तो आनन-फानन में  लोग लेकर तत्कालीन इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल लाया गया  जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया उच्च स्तर इलाज के लिए स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है पटना के हॉस्पिटल में इलाज उनका चल रहा है पुलिस इस घटना में जांच कर रही है उनके दरवाजे पर आठ-दस खोखा और एक जिंदा कारतूस भी मिला है

मध निषेध विभाग की सूचना पर बेलशर पुलिस ने भरी मात्रा में शराब किया बरामद

पटेढ़ी बेलसर।मध निषेध इकाई की सूचना पर बेलसर पुलिस ने ओपी क्षेत्र के करनेजी मुंजिया गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है.बरामद शराब को कारोबारी ने मवेशी बांधने वाले बथान में छुपा कर रखा था.पुलिस की छापेमारी शुक्रवार की अहले सुबह हुई.बरामद शराब इमेपेरियल ब्लू तथा रॉयल ग्रीन ब्रांड का हैं.पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज घर से फरार हो गया.छापेमारी के दौरान पुलिस ने उक्त गावः के ही एक अन्य कारोबारी के ठिकाने पर भी छापेमारी की लेकिन वहां किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री की बरामद नही हो सकी हैं.ओपी अध्यक्ष सुधाकर पांडेय ने पूछे जाने पर बताया कि मध निषेध इकाई के द्वारा सूचना मिली थी कि करनेजी मुंजिया गांव के अजय कुमार तथा एक अन्य के घर शराब की खेप छुपाकर रखी गयी हैं. तत्काल पुलिस टीम की गठन कर एक साथ दोनो जगहों पर छापेमारी की गई.अजय कुमार के बथान से विदेशी शराब बरामद की गई है.दूसरे घर से कुछ भी अवैध सामग्री  बरामद नही हुआ हैं बरामद शराब 71 कार्टून हैं.उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कारोबारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है.

सिविल सर्जन ने कार्यशाला आयोजन के उद्देश्य एवं कोविड-19 टीकाकरण में मीडिया की भूमिका के बारे में बताया


सहरसा (संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स कोविड-19 टीकाकरण विषय पर मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में जिला स्वास्थय समिति एवं सीफार के समन्वय में किया गया कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन ने कार्यशाला आयोजन के उद्देश्य एवं कोविड-19 टीकाकरण में मीडिया की भूमिका के बारे में बताया 

सहरसा 23, दिसंबर :

कोविड-19 संक्रमण के जोखिम को कम करने एवं आमजनों को इससे बचाव के उपाय सम्बन्धी जागरूकता के प्रचार-प्रसार में मीडिया के भूमिका का विशेष महत्व है | इस कोरोना काल में मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी कोरोना वारियर एवं कोरोना फाइटर की पंक्ति में अपनी विशेष पहचान बनाई है| जिले में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी अपने अंतिम चरण में है | फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए जल्द ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराया जायेगा एवं टीकाकरण के कार्य की शुरुआत जिले में की जाएगी | उक्त बातें जिले के सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने कोविड-19 टीकाकरण विषय पर आयोजित मीडिया कार्यशाला में कही | जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा कोविड-19 टीकाकरण को लेकर मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन जीएनएम स्कूल, सहरसा में किया गया | कार्यशाला का संयुक्त उदघाटन सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं अन्य के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया | उद्घाटन मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के साथ-साथ जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी एवं  यूएनडीपी, केयर इंडिया, यूनिसेफ, डब्लूएचओ, पाथ एवं सीफार आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे | सिविल सर्जन ने बताया इस मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से किया गया है | कोविड-19 टीकाकरण को लेकर व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता फैलाने का निर्देश, मीडिया की भूमिका होगी अहम 

कार्यशाला आयोजन के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए जिले के सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा आगामी दिनो में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य भारत एवं राज्य सरकार से प्राप्त मार्ग निर्देश के अनुसार प्रारंभ होगा | टीकाकरण कार्यक्रम के कवरेज में मीडिया की भूमिका भी अहम रहेगी | अतः इसी उद्देश्य से आज इस मीडिया सेंसिटाईजेसन कार्यशाला का आयोजन किया गया है | कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण को लेकर व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया  इसके लिये विभिन्न समाचार पत्रों एवं मिडिया के माध्यम से इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी समाज में आम लोगों तक पहुंचाने के अलावा स्वास्थ्य विभाग की बैठकों, आशा कर्मियों की बैठक सहित अन्य विभागीय बैठकों में इस पर विस्तृत चर्चा करने का दिशा निर्देश दिया गया है। जिससे समाज में इसे लेकर व्यापक जन जागरूकता फैलाई जा सके। ताकि,  सामान्य लोगों के संचालित होने वाले टीकाकरण अभियान के दौरान इसे लेकर किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सिविल सर्जन के द्वारा कोविड-19 से जुड़े तकनिकी बातों की जानकारी भी दी गयी | 

मतदान केन्द्रों की तरह ही कार्य करेंगे टीकाकरण बूथ, सत्रवार होगा वैक्सीन देने का कार्य :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी कुमार विवेकानंद ने कार्यशाला में भाग ले रहे प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सीन के रख-रखाव हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर कोल्ड चेन की व्यवस्था सुदृढ़ की जा चुकी है| वैक्सीन उपलब्ध होने पर प्रथम चरण में सरकारी व गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत कर्मी व आईसीडीएस सेवाओं से जुड़े कर्मियों को कोविड-19 टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण बूथ पर ठीक मतदान केंद्र की तरह पर अलग-अलग तीन श्रेणियों में टीकाकरण के जुड़े कार्य यथा- पंजीकरण, टीकाकरण एवं ऑब्जरवेशन कक्ष स्थापित किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए जिले में प्रखंड स्तरीय प्राथमिक स्वास्थय केन्द्रों पर कोल्ड चेन की व्यवस्था सुदृढ़ की गयी है । इसे और मजबूत बनाने के लिए सभी सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मी दिन-रात लगे हुए है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन के रखरखाव के लिए तथा नियमित टीकाकरण कर्यक्रम में कोल्ड चैन हैंडलर की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। टीकाकरण में वैक्सीन के रख रखाव के लिए उचित तापक्रम की आवश्यकता होती है, जिसे शीत श्रृंखला (कोल्ड चेन) कहा जाता है। वैक्सीन के भण्डारण हेतु राज्य स्तर से फ्रीजर एवं आईएलआर भी राज्य स्तर से उपलब्ध कराया जाएगा।

को-विन सॉफ्टवेर से होगा टीकाकरण कार्य का अनुश्रवण, टीकाकरण हेतु मोबाइल पर जायेगा मैसेज 

वैक्सीन के रख-रखाव हेतु कोल्ड चेन व्यवस्था के बारे में बताया गया युएनडीपी के कार्यक्रम पदाधिकारी श्री प्रियरंजन झा के द्वारा वैक्सीन के स्टोरेज हेतु कोल्ड चेन की व्यवस्था के बारे में बताया गया | साथ ही टीकाकरण के कार्य में कोविन सॉफ्टवेर के सबन्ध में भी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी प्रदान की गयी | जिला स्वास्थ्य समिति के पदाध्कारियों द्वारा टीकाकरण बूथ एवं टीकाकरण की प्रक्रिया की जानकारी भी प्रदान की गयी | कार्यशाला के अंतिम सत्र में खुला सत्र का आयोजन भी किया गया जिसमे मीडिया प्रतिनिधियों कोविड-19 टीकाकरण के सम्बन्ध में पूछे गए सवालों का जवाब स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों द्वारा दिया गया | खुला सत्र में युएनडीपी, केयर इण्डिया, यूनिसेफ, डब्लूएचओ एवं पाथ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया | धन्यवाद ज्ञापन युगेश्वर कुमार राजा, डिवीज़नल समन्वयक, सीफार के द्वारा किया गया | इस कार्यशाला का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति के समन्वय में सीफार के सहयोग से किया गया |

कोविड-19 वैक्सीन आने तक इन उपायों का करते रहें इस्तमाल –

- व्यक्तिगत स्वच्छता और 2 गज की शारीरिक दूरी बनाए रखें.

- बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.

- साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.

- छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें .

- उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.

- घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.

- बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 2 गज की  दूरी बनाए रखें.

- आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें. मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें .