Friday, January 1, 2021

नव वर्ष पर माँ कल्याणेश्वरी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मंदिर परिसर से बाहर तक लगी लम्बी कतार

कल्यानेश्वरी : पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा मैथन पर्यटन स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित आस्था का महान केंद्र माँ कल्यानेश्वरी मंदिर परिसर में नववर्ष का पहला दिन  शुक्रवार को  सैलानियों और श्रद्धालुओं से पूरा दिन खचाखच भरा रहा। साल का पहला दिन और जीवन में खुशहाली की कामना के लिए श्रद्धालु इस पहले दिन को पूजा पाठ  के साथ शुरुआत करने के लिए पूरे दिन पूजा के लिए लाइन में खड़े होकर माँ कल्यानेश्वरी का दर्शन और आराधना किया। मंदिर के पुजारियों  एवं आसपास की पूजा दुकानदारों ने बताया कि करोना काल के बाद  पहली बार मा कल्यानेश्वरी मंदिर परिसर में भारी भीड़ देखने को मिली है। साथ ही भीड़ के कारण और व्यवसाय में आए उछाल से यहां के व्यवसायियों के चेहरे पर पहली बार मुस्कान देखने को मिली है। यहां के दुकानदारों ने बताया कि कोरोना के कारण बहुत नुकसान उठाना पड़ा किंतु अब सब कुछ धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है इधर नववर्ष को और भारी भीड़ को देखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी।

तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस बराकर सहित आसपास इलाकों में झंडा फहरा कर मनाया गया

बराकर : कुल्टी ब्लॉक तृणमूल द्वारा तृणमूल कांग्रेस के 24 वें स्थापना दिवस बराकर व आस पास के इलाकों मे कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा झंडोत्तोलन के साथ साथ केक काट कर मनाया गया। इस दौरान बेगुनिया मोड स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय पर सजल घोष के नेतृत्व सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पार्टी का ध्वज लहराया गया। इस दौरान मुख्य अथिति स्वरुप आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारी युवा नेता अशोक रुद्र ने पार्टी का झंडा फहरा कर केक काटा। रुद्र ने पार्टी के स्थापना दिवस पर कहा कि अभी हम लोग बड़े ही कठिन परीक्षा से उबर रहे है। कोविड 19 के दौरान पार्टी द्वारा लगातार आम लोगो के मदद के लिए हर सम्भव प्रयास किया गया जिससे किसी भी नागरिक को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के चपेट मे आकर लाखो लोग अपने प्राण गवा चुके है। जब कोई अपने घर से निकल नही पा रहे थे, उस दरमियान हमारी पार्टी के नेता घर घर जाकर लोगो को तरह तरह से सहायता कर रह थे। इसलिए अब वक्त आ गया है कि हम भी अपना फर्ज निभाए ओर आने वाले चुनाव मे तृणमूल कांग्रेस को जीताकर पार्टी को यह क्षेत्र उपहार स्वरूप भेंट करें। इस अवसर पर कुल्टी ब्लोक तृणमूल के अध्यक्ष विमान आचार्या, सजल घोष, पप्पू सिंह, सुमिता घोष, सुब्रतो भादुड़ी, अजित बाउरी, दीनानाथ दास, मानिक बिंद, बंटी माधोगाडिया सहित पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

एमपी किसान एप से खेती-किसानी संबंधी विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं किसान

शिवपुरी, 01 जनवरी 2021/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिये एमपी किसान एप प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से किसान खेती-किसानी संबंधी विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते है। साथ ही किसानों को अन्य सुविधाएं भी इस एप के माध्यम से प्राप्त होंगी। यह एप राज्य शासन के एमपीआईटी विभाग द्वारा कृषि विभाग के लिये बनाया गया है।

    एमपी किसान एप में किसानों को अपनी फसल बेचने के लिये ई-उपार्जन संबंधी आवेदन करने की सुविधा दी गई है। साथ ही फसल गिरदावरी की सुविधा भी है। फसल गिरदावरी किसानों द्वारा उगाई गई फसलों को भू-अभिलेख में दर्ज करने की प्रक्रिया है, जो वर्ष में न्यूनतम दो बार खरीफ एवं रबी में की जाती है। बाई हुई फसल भू-अभिलेख में स्व-घोषणा के माध्यम में दर्ज की जा सकती है। कृषकों हेतु आदान उपलब्धता एवं नजदीकी वितरकों की जानकारी भी इस एप में है। साथ ही एप के माध्यम से सीमांकन एवं स्थल का नक्शा जीपीएस के माध्यम से भी स्थल को रेखांकित कर सकते हैं। यह ऐप पटवारी, राजस्व निरीक्षक, एवं राजस्व अधिकारियों के लिए बहुत ही उपयोगी है स फसल स्व-घोषणा, गिरदावरी, ई उपार्जन, एमपी किसान, खसरा बी-वन की प्रतिलिपि, सोलर पंप, बाजार भाव, मौसम संबंधी जानकारी, कृषि योजनाएं, बीज कृषि उर्वरक एवं कीटनाशक आदि को समाविष्ट किया गया है स यह एप राजस्व अधिकारियों के लिये भी उपयोगी है। इसमें विभाग के अधिकारियों के अलावा किसानों, विक्रेताओं, सोसायटी आदि को लॉगइन करने की सुविधा दी गई है।

कलेक्टर कार्यालय की दो महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा मेजर जीप की नीलामी 15 जनवरी को

शिवपुरी, 01 जनवरी 2021/ जिला कलेक्टर कार्यालय के दो निष्प्रयोजित अनुपयोगी वाहन महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा मेजर जीप की घोष विक्रय गठित समिति के समक्ष 15 जनवरी 2021 को अपराह्न 4 बजे की जाएगी। उक्त वाहनों की नीलामी हेतु सीलबंद निविदायें 15 जनवरी 2021 को दोपहर 12 बजे तक आमंत्रित जाएगी।
डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गरवाल ने बताया कि नीलामी में भाग लेने वाले प्रत्येक निविदाकार को नीलामी से पूर्व निविदा के साथ प्रत्येक वाहन के लिए 5000 की अमानत राशि कलेक्टर जिला शिवपुरी के नाम से राष्ट्रीयकृत बैंक का मूल बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना होगा जो नीलामी कार्यवाही समाप्त होने के बाद नियमानुसार रिलीज की जाएगी। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा मेजर जीप वाहन का पंजीयन क्रमांक एम.पी.02-आर.डी.-3309, क्रय वर्ष 2008 एवं अपसेट मूल्य 48 हजार रूपए तथा महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा मेजर जीप वाहन का पंजीयन क्रमांक एम.पी.02-आर.डी.-3310, क्रम वर्ष 2010 एवं अपसेट मूल्य 52 हजार रूपए है। वाहन का निरीक्षण कार्यालय स्थल पर किया जा सकता है।