Monday, January 25, 2021

सुपर ओभर में पुलिस इलेवन ने प्रतिनिधि इलेवन को हराया

भगवानपुर(वैशाली) संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स। गणतंत्र दिवस के पुर्व संध्या पर एलएन काॅलेज भगवानपुर में समाजिक सौंदर्य क्रिकेट प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पत्रकार इलेवन, पुलिस इलेवन , सविल प्रशासन एवं जन प्रतिनिधि इलेवन की टीम ने भाग लिया। पहला मुकाबला सविल प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि के बीच खेला गया। जिसमें जनप्रतिनिधि की विजयी रही ।जनप्रतिनिधि इलेवन की ओर से लालगंज के  विधायक संजय सिंह ने छह रन बनाए। जबकि सिविल प्रशासन की ओर से  बीडीओ अमरजीत कुमार एवं सीओ नंद किशोर प्रसाद निराला ने अच्छी बल्बाजी कर पुराने जमाने की याद को ताजा किया ।प्रतियोगिता का दुसरा मुकाबला पुलिस और पत्रकार इलेवन के बीच खेला गया जिससे पुलिस इलेवन की टीम विजयी रही । जबकि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पुलिस इलेवन एवं जन प्रतिनिधि के बीच खेला गया। प्रतिनिधि इलेवन ने  निर्धारित 10 ओवरों में 80 रन  बनाया जबाब में पुलिस इलेवन ने 80 रन बनाकर मुकाबला टाई कर दिया।तब सुपर ओभर में पुलिस इलेवन ने प्रतिनिधि इलेवन को पराजित कर मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता का  सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी  पुर्व थाना अध्यक्ष चंद्र भुषण शुक्ला को चुना गया। जबकि बेस्ट बौलर एवं बैट्स मैन का अवार्ड पुलिस इलेवन के रामप्रवेश मंडल को दिया गया। प्रतियोगिता का आयोजन भगवानपुर थाना पुलिस के द्रारा किया गया जबकि प्रयोजक डा सीबी रमण विश्व विद्यालय , आरएसपीएल,मुखिया शिव प्रसाद सुमन उर्फ शिव शंकर कुशवाहा, प्रमुख बैधनाथ चौधरी मुखिया पति विजय राम समाजसेवी सुनील सिंह एवं प्रमोद सिंह रोहुआ आदि के सौजन्य से  किया  गया । 


राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आर पी सी जे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवर घाट पर मतदाता दिवस मनाया गया

गोरौल(वैशाली)संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आर पी सी जे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवर घाट पर मतदाता दिवस मनाया गया . कार्यक्रम की  अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण के द्वारा  किया गया  जबकि संचालन स्काउट लीडर उमेश प्रसाद सिंह ने  की.  इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री शरण ने कहा कि मतदान के द्वारा  हमें अपने विवेक से अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार मिलता है जो एक लोकतांत्रित देश को मजबूती प्रदान करता है. मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग से ही अपने इच्छानुसार प्रत्याशी का चयन करते हैं.  इससे पूर्व मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गयी.  कार्यक्रम के दौरान  शिक्षक  संतोष कुमार, धर्मवीर कुमार सिन्हा,अमरजीत कुमार, नीतू कुमारी, राकेश कुमार, विनोद कुमार सिंह, राजू कुमार, रामबाबू राम, देवाशीष कुमार सहित अन्य शामिल थे.

तिरहुत रेंज में पुलिस पब्लिक फ्रेंडली की नई शुरुआत, मोबाइल से ही दर्ज होगा अब मामला


मुज़फ़्फ़रपुर(वरीय संवाददाता) दैनिक अयोध्या टाइम्स।बिहार में आमजन लगातार अपनी छोटी-छोटी समस्याओं का मामला दर्ज कराने के लिए अपने स्थानीय थाना में दिन रात चक्कर लगाते रहते थे लेकिन थाना में पदस्थापित चाहे वह थानाध्यक्ष हो या फिर उनके सहकर्मी के द्वारा मदद नहीं किया जाता था आजकल कर सिर्फ दौड़ाया जाता था ऐसे ही लगातार कंप्लेन बिहार के तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार को मिल गई थी जिसके बाद गणेश कुमार ने इसके निजात के लिए ठान ली और निजात ढूंढ लिया तिरहुत रेंज में आने वाले चार जिले मुजफ्फरपुर, वैशाली सीतामढ़ी और शिवहर जिले के पुलिस कप्तान के साथ बैठक कर गहन बातचीत की और एक ऐसा निजात निकाला जिससे आमजन के लिए पुलिस फ्रेंडली का एक बहुत बड़ा मैसेज दे दिया आईजी गणेश कुमार ने एक मोबाइल नंबर 7070201201 जारी किया है इस नंबर पर रेंज के चारों जिले के आमजन अपनी छोटी-छोटी समस्याओं जैसे वाहन चोरी अन्य छोटी समस्याओं का मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन लिखकर मैसेज छोड़ सकते हैं जिसके बाद संबंधित जिले के थाना में मामला दर्ज कर परिवादी को इसकी सूचना दे दी जाएगी पूरे मामले पर आईजी गणेश कुमार ने कहा कि बिहार के तिरहुत रेंज के चार जिले मुजफ्फरपुर वैशाली सीतामढ़ी और शिवहर के आमजन के समस्याओं को देखते हुए यह शुरुआत की गई है जिससे जनता और पुलिस के बीच पारदर्शिता के साथ साथ विश्वास कायम रहे और इसकी पूरी मॉनिटरिंग आईजी कार्यालय एवं संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से होगी इस व्यवस्था के तहत दर्ज कराए गए मामला का समय-समय पर संबंधित थाना से एवं मामला संचालित करने वाले पदाधिकारी से पूरी जानकारी ली जाएगी आने वाले समय में जरूरत के अनुसार लोगों को और स्मार्ट पुलिसिंग देखने को मिलेगी आम जनता के सेवा के लिए हमेशा हमारी पुलिस तत्पर है और रहेगी साथ ही कहा कि अगर कोई समस्या किसी को आती है तो अपने पुलिस अधीक्षक कार्यालय या फिर हमारे कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं जनता की सेवा में हम सभी सदैव तत्पर हैं ।

वीडियो की मिलीभगत से आधार कार्ड बनवाने बाले से लिये जाते है 500-500रूपये

गोरौल(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स।प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में खुलेआम आधारकार्ड बनाने के एवज में 500 रुपया प्रति उपभोक्ता लिया जा रहा है. इसको लेकर सोमवार को प्रखंड में काफी हो हल्ला भी हुआ. आधार कार्ड में नाम सुधरवाने आये उफरौल गांव निवासी मेहरून खातून,  प्रमोद कुमार, निशा प्रवीण, सोनू कुमार दर्जनों लोगों ने बताया कि आधारकार्ड बनाने के लिये 400 रुपया प्रति व्यक्ति लिया गया है. पहले 5 सौ मंगा जा रहा था. काफी पैरवी के बाद 4 सौ पर बात तय हुई है. रुपया जमा कर दिए है और अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. सबसे बड़ी बात यह है कि प्रखंड कार्यालय द्वारा किसान भवन को खोलकर आधारकार्ड बनाने के लिये सिस्टम लगाया गया और  बीडीओ के उपस्थिति में अवैध उगाही शुरू कर दी गयी. जब कई लोगो ने इस बात की शिकायत किसान भवन के सामने उपस्थित बीडीओ प्रेमराज से किया तो वो भी कहे कि आगे से इस मामले को देखा जायेगा. उसके बाद प्रखंड कर्मी ने हंगामा कर रहे लोगो को बताया कि बहुत  परेशानी के बाद आधारकार्ड का काम शुरू किया गया है. इसको भी आप लोग समझे. थोड़ा बहुत तो चलते रहता है. कहा कहा हंगामा करते रहिएगा. 

        इस सम्बंध में  बीडीओ प्रेमराज से पूछा गया तो वे कुछ भी बताने से इंकार किया.

गणतंत्र बनाम हमारा अन्नदाता

 हम सभी 26 जनवरी 2021 को अपना 72 वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे है, इसी दिन 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद 1950 में हमारे भारत का संविधान लागू हुआ था, हमारे यहां गणतंत्र दिवस  पूरे देश में जाति, पंथ, धर्म की परवाह किए बिना खुशी के साथ मनाया जाता है। जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि 26 जनवरी को ही हमारा  संविधान लागू हुआ  था। आजादी के बाद से ही  हर साल राजपथ पर होने वाली  परेड में देश के हजारों नागरिकों के ही साथ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेशी मेहमान भाग लेते हैं। नए किसान कानून को लेकर सरकार और किसान इस बार आमने  सामने हैं। आज आजादी के इतने वर्षों के बाद भी हमारे अन्नदाता का हालात क्या है ? यह तो साथियों आज किसी से छुपा हुआ ही नहीं है। इस बार हमारे अन्नदाता ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे, जो कि ऐसा  पहली बार हमारे अन्नदाता ट्रैक्टर मार्च गणतंत्र दिवस के दिन नहीं निकाल रहे हैं इससे पहले भी गणतंत्र दिवस की ऐतिहासिक परेड में हमारे अन्नदाता ने ट्रैक्टर की परेड निकाल चुके हैं, इस बार साथियों हम आपको बता दें कि यह ट्रैक्टर मार्च सरकार के काले कानून के विरोध में निकाली जा रही है,लेकिन जो वर्ष 1952 में ट्रैक्टर झांकी निकाली गई थी, उसमें देश के हर राज्यों से कम से कम एक ट्रैक्टर की झांकी निकाली गई थी जिसमें हम यह दिखाने की कोशिश किए थे कि हमारे देश के किसानों की दशा कैसी है, उस वक्त तो सरकार ने खुद किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर झांकियां निकलवाई थी लेकिन इस वक्त पासा पलटा हुआ है, इस समय अन्नदाता अपने दर्द को दिखाने के लिए ट्रैक्टर रैलियां निकाल रहे हैं, ताकि हुक्मरानों के कानो में अन्नदाता के दर्द को सुनाई दे सके, लेकिन हम देख रहे हैं कि सरकार सिर्फ अन्नदाता को गुमराह करने का लगातार प्रयास कर रही है, जैसा कि  वर्षों से होता आ रहा है, सरकार किसी का भी रहा हो अन्नदाता को हमेशा ही हाशिए पर रखते हुए सभी दलों ने किसानों को लेकर  केवल और केवल राजनीतिक रोटियां ही सेकी है। हम सभी देख रहे है कि लगभग 2 महीनों से अधिक समय से चल रहे किसान आंदोलन में हमारे ना जाने कितने अन्नदाता इस भीषण सर्दी में शहीद हो गए, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है , जो अन्नदाता सभी का पेट भरते हैं, क्या उस अन्नदाता की  चिंता सरकार को नहीं करनी चाहिए? जब हम लोकतंत्र में प्रयुक्त 'लोक' शब्द को देखते है तो अपने अपार विस्तार में समस्त संकीर्णताओं से मुक्त है। 'लोक’ जाति-धर्म-भाषा-क्षेत्र-वर्ग आदि समूह की संयुक्त समावेशी इकाई है, जिसमें सहअस्तित्व का उदार भाव सक्रिय रहकर 'लोक' को आधार देता है। 'लोक' में सबके प्रति सबकी सहानुभूति का होना आवश्यक है। इसी से 'लोक' एक इकाई के रूप में संगठित होकर अपनी जीवन-शक्ति अर्जित करता है। 'जिओ और जीने दो' का उदार विचार लोक-संग्रह का मार्गदर्शी सिद्धांत है और इस सिद्धांत पर आधारित 'लोक' में न्याय, समानता और शांति की प्रतिष्ठा के लिए 'लोक' ने स्वशासित 'तंत्र' के रूप में लोकतंत्र को समस्त शासन तंत्रों में श्रेष्ठ मान्य किया है। वही जब हम संविधान के अनुच्छेद 14 की बात करते हैं तो सभी के बराबरी की बात करता है, लेकिन अन्नदाता को वर्षों से हाशिए पर क्यों रखते आए हैं हुक्मरान साहब जी लोग ?   दोस्तों गणतंत्र दिवस हमें हमारे संघर्ष की याद दिलाता है, कैसे हमारे भारतीय युवाओं की मदद से पूर्ण स्वराज की मांग को हमने प्राप्त किया, स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कुछ हमारे उच्च सिद्धांतों और विचारों पर ही आधारित था, जैसे कि अहिंसा,सहयोग, गैर -भेदभाव इसी प्रकार से हम अन्नदाता के लिए आवाज को बुलंद करें, तभी यह राष्ट्रीय गौरव का दिन सही मायने में प्रदर्शित होगी। क्योंकि जब हमारे अन्नदाता ही नहीं होंगे तो आप ही सोच कर देखो कि हम क्या खाएंगे? आए दिन देश के अलग-अलग कोने से हम सभी को सुनने में आता ही है कि यहां के किसान ने आत्महत्या किया, वहां के किसान के बच्चे ने अपने स्कूल की पढ़ाई छोड़ दी, आखिर ऐसा कब तक जो हमें रोटी देता है उसका परिवार वह अन्नदाता वंचित बनकर अपने ही कृषि प्रधान देश में रहेगा? एक बात और इस बार गणतंत्र दिवस में खास बात यह भी  रहने वाला है कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में विदेश का कोई भी गणमान्य मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल नहीं हो रहे हैं, जैसा कि हम जानते हैं कि 1966 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है ,जब भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में किसी भी दूसरे देश का प्रमुख मुख्य अतिथि नहीं आ रहे हैं, वैसे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होने वाले ही थे कि ब्रिटेन में कोविड-19 का नया प्रकार सामने आने और उससे पैदा हुए हालात को देखते हुए ब्रिटिश पीएम ने अपना भारत दौरा ही रद्द कर दिया है। इस बार की गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक परेड में अन्नदाता के ट्रैक्टर परेड गूंगे बहरे और अंधे को जगाने के लिए निकल रही है, उस वक्त की ट्रैक्टर परेड बड़ा ही शान से पूरे दुनिया में भारत को कृषि प्रधान देश की छवि को दिखाने के लिए निकली थी। 

 साथ ही साथियों विदर्भ किसानों की आत्‍महत्‍या पर भी होगी झांकी इस ट्रैक्‍टर परेड में विभिन्न राज्यों की कई झांकियां होंगी जो ग्रामीण जीवन, केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के साथ ही आंदोलनकारियों के साहस को दर्शाएंगी। एक किसान नेता ने बताया कि प्रदर्शन में शामिल होने वाले सभी संगठनों को परेड के लिए झांकी तैयार करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘ इनमें से लगभग 30 प्रतिशत पर विभिन्न विषयों पर झांकी होंगी, जिसमें भारत में किसान आंदोलन का इतिहास, महिला किसानों की भूमिका और विभिन्न राज्यों में खेती के अपनाये जाने वाले तरीके शामिल होंगे।’ महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के कुछ बच्चों ने किसानों की आत्महत्या पर एक झांकी की योजना बनाई है , जो इस बार हमारा 72 वां गणतंत्र बनाम अन्नदाता को दर्शाता हुआ नजर आएगा।।

गणतंत्र दिवस परेड की फाइनल रिहर्सल आज पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में किया गया

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार

महराजगंज। आज पुलिस लाइन महराजगंज के परेड ग्राउंड में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की तैयारी को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया । परेड रिहर्सल पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता की मौजूदगी में संपन्न हुआ । पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में सम्मिलित सभी अधिकारी/कर्मचारियों की कार्यवाही को बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा परेड रिहर्सल के दौरान पाई गई कमियो को दूर करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया व सभी से फुल जोश के साथ परेड करने के लिए उत्साहित किया गया । परेड रिहर्सल के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार, क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव, सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।
     उपरोक्त के क्रम मे राष्ट्रिय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अन्तर्गत द्वारा महिलाओ कि दोपहिया वाहन रैली को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया गया तथा यातायात नियमो का पालन करने हेतु सभी से अपील की गयी।
    पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद की सुरक्षा के दृष्टिगत थाना सोनौली के नो मैंस लैंड व कस्बा सोनौली पर एसएसबी की संयुक्त टीम व अधिकारियों के साथ फ पेट्रोलिंग(पैदल मार्च) किया गया । तथा आम जनमानस को सुरक्ष का एहसास कराते हुए राष्ट्रीय परगणतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

अमांपुर में मतदाताओं को किया जागरूक, दिलाई गई शपथ।

रिपोर्ट - पुष्पेंद्र कुमार

अमांपुर/कासगंज । कस्बे में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर नगर पंचायत परिसर में चेयरमैन चांद अली खान के नेतृत्व में, प्राथमिक विद्यालय करसाना में प्रधान तौसीफ रजा के नेतृत्व में, वारानगर स्थित प्रथामिक विद्यालय में प्रधानाचार्य अर्चना सक्सेना के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकगणों व बीएलओं ने ग्रामीणों को जागरूक कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ चांद अली खान ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। लोगों ने मतदान के लिए जागरूक करने वाले संदेशों की तख्तियां हाथों में लेकर पहले मतदान फिर जलपान, सबसे पहले करो मतदान, वोट फाॅर लोकतंत्र, जैसे नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक कर रहे थे। इस दौरान चेयरमैन चांद अली खान, प्रधान तौसीफ रजा, भाजपा नेता बृजेश वर्मा, दरबेश फौजी, मुकेश बाबू, अभिजात द्विवेदी, मुकेश कुमार, ओमकार यादव, पुष्पेद वर्मा, आकाश गुप्ता सर्राफ, अर्चना सक्सेना, पूजा शर्मा, माधवी लता, गजेंद्र पाल,अनीता सोलंकी, शेखर सोलंकी, संजय शाक्य, कमल सक्सेना, सुषमा, वीपी, आदि लोग मौजूद रहे।