Friday, January 29, 2021

सोंधो मुख्यमार्ग के वभनटोली गांव के निकट सड़क किनारे एक बाइक सवार का शव बरामद

गोरौल(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स।थाना क्षेत्र के हुसैना- सोंधो मुख्यमार्ग के वभनटोली गांव के निकट सड़क किनारे एक बाइक सवार का  शव  बरामद किया है. मृतक का पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रतापटांड़ गांव निवासी भूप नारायण सिंह के  42 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार के रूप में की गई है. लोगो द्वारा मृतक को सेवा निवृत्त फौजी भी बताया जा रहा था. घटना के सम्बंध में बताया गया है कि शुक्रवार को भले सुबह मृतक रुसुलपुर कोरीगांव निवासी जवाहर पासवान के यहां बकाया रुपया मांगने के लिये बीते रात्रि ही पहुचा था और अचानक गाड़ी खराब हो गयी जिसके कारण वह रात्रि में घर नही लौट सका. शुक्रवार को देर रात्रि मृतक जवाहर पासवान के बाइक संख्या बीआर 31 डब्लू-9788 से घर लौट रहा था कि उसकी बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गयी जिसमे उसकी मौत हो गयी. वही मृतक के भाई सत्येंद्र कुमार के द्वारा दी गयी गोरौल थाने में आवेदन में बताया गया है कि  उसके भाई के गले मे चोट का निशान है जिससे उसकी मौत हो गयी है. जहाँ से शव बरामद हुआ है उसके आसपास के तम्बाकू की फसल भी  पूर्णतः नष्ट हो गया है. सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह,विकास कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा.

   थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि एक शव को बरामद किया गया,जिसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही  स्पष्ट हो पायेगा की यह मामला दुर्घटना का है या हत्या का मामला है. हालांकि कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.

Thursday, January 28, 2021

रूपनारायणपुर बाज़ार में सामुदायिक शौचालय उद्घाटन के साथ पीसीसी सड़क का शिलान्यास

सालानपुर : बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने गुरुवार को पीसीसी सड़क का शिलान्यास एंव रूपनारायणपुर बाजार में सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा की सालानपुर पंचायत समिति कोष से लगभग 3 लाख रुपये की लागत से रूपनारायणपुर बाज़ार में महिला एंव पुरूष शौचालय का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि NRGS कोष से अचरा ग्राम पंचायत अंतर्गत श्री कृष्णपल्ली में लगभग 10 लाख की लागत से पीसीसी सड़क की निर्माण का आज शिलान्यास किया गया। सालानपुर इलाके में कोरोना के कारण स्थगित बहुत सारे विकास कार्य को पुनः रफ़्तार दिया जा रहा है। मैंने लोगों से जो वादा किया था उसे पूर्ण किया जा रहा है। चुनाव से पहले पहले सभी जर्जर एवं नई सड़कों को जल्द बनाया जायेगा, श्री कृष्णपल्ली के निवासियों ने मुझेसे इस सड़क निर्माण की मांग की थी जो आज पूर्ण हो रहा है।रूपनारायणपुर बाजार में एक शौचालय की बहुत दिनों से मांग थी क्योकि विक्रेता एंव क्रेता दोनो को शौचालय की समस्या से गुजरना पड़ता था, उद्घाटन कार्यक्रम में जिला परिषद कर्माध्यक्ष सह सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह् सभापति विद्युत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, रूपनारायणपुर प्रधान रानू रॉय, आँचरा प्रधान कल्पना तांती, समेत उपप्रधान एवं पंचायत सदस्य उपस्तिथ रहे।

मारवाड़ी युवा मंच कुल्टी एवं आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा नाड़ी परीक्षण शिविर का आयोजन

कुल्टी : मारवाड़ी युवा मंच कुल्टी  एवम आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा 

कुल्टी अग्रसेन भवन धर्मशाला में गुरुवार को नाड़ी परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

   शिविर का शुभारम्भ सर्वप्रथम चिकितसा के माध्यम से मानव एवम राष्ट्रसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए नाड़ी परीक्षण विशेषज्ञ डॉ0 गौरी शंकर मिश्रा को कुल्टी अग्रसेन भवन धर्मशाला कमेटी एवम मारवाड़ी युवा मंच प्रबंधन कमेटी के सदस्यों द्वारा साल एवम बुके देकर सम्मानित किया गया। शिविर के दौरान चिकित्सक एवम विशेषज्ञ डॉ गौरी शंकर मिश्रा ने नाड़ी परीक्षण के माध्यम से लोगो के शारीरिकी बिमारिओ की जांच के साथ उनके उपचार बताया ।

इस संदर्भ में आर्ट ऑफ लिविंग एवम 

शिविर के संयोजक सुरेश कुमार साव ने बताया कि महीने में एकबार शिविर लगाई जाएगी ताकि लोगो को नाड़ी परीक्षण के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिया जा सके।

शिविर में केंदुआ बाजार, रानितलाब, कुल्टी स्टेशन रोड, सियालडंगाल, लालबाजार, इंदिरागांधी कालोनी सहित कुल्टी के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो  से आये पुरुष एवम महिलाओ ने नाड़ी परीक्षण के माध्यम से अपना स्वास्थ्य जांच कराया । 

  नाड़ी परीक्षण शिविर के दौरान विशिष्ट अतिथियो में अग्रसेन भवन धर्मशाला कमेटी के सचिव राजेन्द्र पोद्दार, संयुक्त सचिव अनूप सराफ, कोषाध्यक्ष अजय खेतान, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, आर्ट ऑफ लिविंग एवम कार्यक्रम के संयोजक बिकाश कुमार बर्णवाल, सुरेश कुमार साव, विकी साव, अमित दास एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति  मौजूद थे।

कीर्तिमान स्थापित करने वाले युवाओ का माइनोरिटी सेल ने किया अपमान,

 विगत दिनो आसनसोल शहर के विभिन्न क्षेत्रो से 9 युवक-युवतियो ने उत्तराखंड स्थित केदारकांठा पर्वत के 12 हजार 500 फिट ऊंचाई पर 112 फिट का तिरंगा लहरा कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था, उनके इस सरहनीय कार्य ने पूरे असनसोल का नाम विश्व मे स्थापित किया है। किन्तु ऐसे महान युवाओ को तृणमूल कांग्रेस माइनोरिटी सेल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम मे अपमानित होने का मामला भी प्रकाश मे आया है। उल्लेखनीय है कि केदारकांठा पर्वत पर तिरंगा लहराने मे आसनसोल, चिनाकुड़ी निवासी गोपाललाल बर्नवाल के पुत्र अमन बर्नवाल के नेतृत्व मे अक्षय प्रसाद, राहुल कुमार पासवान, बिष्णु प्रसाद, साहिल गुप्ता, सोमावती शर्मा, काजल प्रसाद, अलका बाउरी और बहार कुमारी शामिल थी। जानकारी के अनुसार पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा मंगलवार को असनसोल अटवाल मोड़ के समीप एक कार्यक्रम आयोजित की गई थी, जहां विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले युवाओ को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था। आरोप है कि जिस तरह से युवाओ ने आसनसोल का मान बढ़ाया है, वहाँ उस तरह के सम्मान उन्हे नहीं मिले। कार्यक्रम मे उन्हे बैठने तक का स्थान नहीं दिया गया। काफी इंतेजार के पश्चात दो-तीन युवको को मंच पर बुलाकर सेकेंड भर मे ही उन्हे मंच से उतार दिया गया, बाकी युवाओ को बुलाया भी नहीं गया। इस दौरान सभी युवाओ के अभिभावकगण भी मौजूद थे। अमन बर्नवाल के पिता गोपाल लाल बर्नवाल के अनुसार उक्त कार्यक्रम मे राज्य के मंत्री मलय घटक भी उपस्थित थे और उनके समक्ष ही युवाओ का अपमान हो रहा था। उन्होने बताया कि इस अपमान से बच्चे इतने हताश हुये कि सभी ने वहाँ से मिले सर्टिफिकेट फाड़ दिये। उन्होने कहा कि तृणमूल मे लोगो को सम्मान नहीं मिलता यही वजह है कि लोग तृणमूल छोड़ रहे है।

72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सोशल जस्टिस ने समाजसेवी संगठनों को सम्मानित किया

आसनसोल : आसनसोल स्थित माहिशिला कॉलोनी के बैशाखी मैरेज हॉल में मंगलवार को रास्ट्रीय मानवाधिकार एवम शोसल जस्टिस द्वारा भारत के 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पश्चिम बर्दवान जिला के विभिन्न समाजसेवी संगठनों सहित विशिष्ट व्यक्तियो को  सम्मानित किया गया । साथ ही जरूरतमंद लोगों को कम्बल एवम छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरण किया गया । 

कार्यक्रम का शुभारंभ नेशनल ह्यूमन राइट्स एवम शोसल जस्टिस कमीशन के रास्ट्रीय सचिव सेवक बनर्जी द्वारा 

ध्वजारोहण के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर  किया गया । 

    समारोह के दौरान पश्चिम बर्दवान जिला के ख्यातिप्राप्त समाजसेवी संगठन कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे को

समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड शोसल जस्टिस कमिशन के राष्ट्रीय सचिव सेवक बनर्जी द्वारा मानपत्र एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड शोसल जस्टिस के जिला एवं राज्य स्तरीय सदस्यों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति सांस्क़ृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर लगभग दो सौ जरूरतमंदों महिला एवम पुरुषों को  ठंड से बचने के लिए वस्त्र वितरण किया गया । साथ ही समाज मे शिक्षा के विकाश को बढ़ावा देने  के लिए लगभग 100 स्कूली बच्चों को शैक्षणिक सामग्री,  स्कूल बैग, पुस्तक एवम खाद्य सामग्री प्रदान की गई । इस अवसर पर संस्था द्वारा समाज को जागरूक करने और असहाय लोगों के मदद करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई । इस अवसर पर समाज के वैसे परिवार के साथ खड़े होने के साथ समाज के जरूरतमंद पुरुषों, महिलाओं और बच्चों तक राज्य मानवाधिकार और सामाजिक न्याय आयोग ने शोषित और वंचित पीड़ितों के लिए उनके साथ खड़े होने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर

नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड शोसल जस्टिस कमिशन के राष्ट्रीय सचिव सेवक बनर्जी, महिला सेल की इंचार्ज इंद्राणी गुप्ता, सैकत बोस एवम चैताली राय सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक, चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी सहित गणमान्य व्यक्ति और सामाजिक कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

लोजस पार्टी ने विशाल किसानों का रैली लेकर एसडीएम नौतनवा को तीन बिल के खिलाफ ज्ञापन सौंपा- सतीश कुमार चतुर्वेदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता दिनेश चौधरी की रिपोर्ट

लोजस पार्टी की मांग, बवाल रोकने में नाकाम प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को बर्खास्त करें

(भगवानपुर)महाराजगंज। लोक जन समाज पार्टी (भारत) ने 26 जनवरी के दिन दिल्ली में हुई हिंसा के लिए देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है। लोक जन समाज पार्टी ( भारत) ने किसान रैली व प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह हिंसा योजनाबद्ध तरीके से की गई जिसे केंद्र से संरक्षण मिला। लोक जन समाज पार्टी ने कहा कि आंदोलन को छलपूर्वक हटाने की कोशिश की गई। लोक जन समाज पार्टी ने ये भी मांग की है कि, राष्ट्रपति पीएम मोदी और गृहमंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्षेत्र के सैकड़ों किसानों और कार्यकर्त्ता के साथ विशाल रैली लेकर एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार को तीन बिल के लिए राष्ट्रपति को बोधित ज्ञापन सौंपा और प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना पक्ष रखा।
  जिसमे लोजस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक सतीश कुमार चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में हुई हिंसा के लिए सीधे-सीधे गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। उन्हें एक पल भी अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं, उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। लोजस पार्टी (भारत) की ये मांग है।
लोजस पार्टी(भारत) के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि दिल्ली में उपद्रव को रोकने में असफल रहे गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस उन उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज करने की बजाय संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर रही है। यह भाजपा सरकार की साजिश को साबित करता है।
लोजस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार चतुर्वेदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि कानून व्यवस्था और खुफिया तंत्र की नाकामी के लिए गृहमंत्री अमित शाह बर्खास्त हों!
उपद्रवियों की अगुवाई कर रहे अवांछित तत्वों पर मुकदमे दर्ज न कर किसान मोर्चा नेताओं पर मुकदमे दर्ज करने ने मोदी सरकार-उपद्रवियों की मिलीभगत व साजिश को बेनकाब किया।
सतीश कुमार चतुर्वेदी ने ज्ञापन सौंपते समय प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर सरकार द्वारा बनाए गए तीन बिल वापस नहीं हुए और किसानों को अधिकार नहीं मिला तो हम मजबूर और बाध्य होकर जिलाधिकारी सहित प्रदेश और केंद्र सरकार को विशाल किसानों की रैली लेकर दिल्ली और लखनऊ सचिवालय को घेरेंगे या फिर सरकार अपने बिल वापस ले और किसान आयोग बनाएं जिससे किसान अपनी पक्ष और प्रतिपक्ष रख सके।

प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना मे धांधली तो होगी कार्रवाई

दैनिक अयोध्या टाइम्स 

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत अध्यक्ष सभा कक्ष मे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत मुख्यमंत्री द्वारा लाभार्थियो के खाते मे धनराशि पहुंचाए जाने को लेकर लाइव टेलीकॉस्ट सुनने लाभार्थी उमडे दिखे। सीएम के लाइव टेलीकॉस्ट के जरिए आवास योजना को लेकर लाभार्थियों से पारदर्शिता पर जोर दिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी ने इस मौके पर आये लाभार्थियो से कहा कि वह पीएम आवास की धनराशि का स्वविवेक से उपयोग करें। वहीं ईओ सुभाषचंद्र सिंह ने लाभार्थियों से कहा कि योजना के अन्तर्गत मिलने वाली धनराशि मे लाभार्थी किसी बिचौलिये को अनुचित लाभ न पहुंचने दें। ईओ सुभाषचंद्र ने स्पष्ट कहा कि यदि आवास योजना मे किसी भी प्रकार लाभार्थियो को परेशान करने की कोशिश की गई तो ऐसे दोषियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होने लाभार्थियो से अपनी समस्या के संदर्भ मे कार्यालय को अवगत कराए जाने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने किया।