Saturday, January 30, 2021

बांकनेर शक्ति माता मंदिर पर हुआ विशाल भंडारा

ब्यूरो रिपोर्ट- अनिल कुमार


कासगंज। जनपद कासगंज के गांव वांकनेर में शक्ति माता के मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांव के लोगों ने भारी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया आपको बताते चलें हर साल की भांति इस वर्ष भी बांकनेर गांव में विशाल भंडारे का आयोजन संजीव सिसोदिया नेशनल टॉकीज वालों के नेतृत्व में किया गया जिसमें गांव के वासियों ने पूर्णरूपेण सहयोग किया कार्यक्रम का संचालन चंद्र बोस के द्वारा किया गया।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव तिलसई कला में किया जनसंवाद

ब्यूरो रिपोर्ट- अनिल कुमार


कासगंज। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कासगंज जनपद के गांव डोरर्ई, किशोरपुर तिल सई कला एवं मुबारकपुर में किया जनसंवाद कार्यक्रम। जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत ने की जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत ने किया वही जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान चारों गांव में लगभग 100 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत ने बताया कि दिल्ली की तर्ज पर यूपी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर विकास के कार्य होंगे और घर-घर राशन पहुंचने की प्रक्रिया जो कि दिल्ली में लागू है उत्तर प्रदेश में भी लागू कराई जाएगी ,महिलाओं को यात्रा फ्री दी जाएगी ,जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पार्टी से नए सदस्यों के जुड़ने पर आम आदमी पार्टी कासगंज कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ,जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला महासचिव राकेश कुमार असोलिया, सुनील कुमार वर्मा कोषाध्यक्ष ,कमल कुमार गोला जिला उपाध्यक्ष ,अनिल कुमार बघेल ,राजू वर्मा फौजी भाई सहित जनसंवाद कार्यक्रम  टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

सोनौली बॉर्डर खुलने के आसार बढ़े, चर्चाओ का बाजार गर्म

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार

*खुलने की खबर को नेपाली प्रशासन ने किया खारिज*

सोनौली। भारत-नेपाल का सोनौली बॉर्डर खुलने की खबर सुबह से ही काफी चर्चा में रहा। किंतु सोनौली बेलहिया बॉर्डर खुलने की खबर को नेपाली प्रशासन ने अभी सिरे से खारिज कर दिया है। और कहा है कि इस तरह की खबरें कुछ अखबारों में आई हैं, लेकिन शासन की तरफ से बॉर्डर पर अभी तक किसी तरह का कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ। बॉर्डर पर स्थिति सामान्य और पहले जैसे है।
खबरों के मुताबिक आज नेपाल के एक समाचार पत्र में लिखा गया है कि भारत नेपाल का 16 बॉर्डर खोलने का प्रस्ताव आ गया है। जिस पर निर्णय भी ले लिया गया है। किंतु अभी तक बॉर्डर के अधिकारियों को इसकी कोई सूचना नहीं है। लिखा पढ़ी में कोई दिशा निर्देश अब तक नहीं प्राप्त हुए हैं।
इस संबंध में सोनौली बॉर्डर के नेपाली सीमा बेलहिया के इलाक़ा प्रहरी कार्यालय के प्रभारी निरीक्षक ईश्वरी अधिकारी से बातचीत किया गया तो उन्होंने कहा कि नेपाली समाचार पत्रों में हमने भी यह खबर पढ़ी है, किंतु अभी तक बॉर्डर खोले जाने के संबंध में मुझे किसी तरह का कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। सोनौली बॉर्डर पर स्थिति पहले जैसी है। मालवाहक ट्रकों का केवल आवागमन हो रहा है। इमरजेंसी केस को छोड़कर अन्य व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबंध बरकरार है। यात्री वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा है।
हालांकि नेपाली समाचार पत्र के खबर से ऐसा प्रतीत होता है कि चीन का एक बॉर्डर और भारत नेपाल का 16 बॉर्डर शीघ्र ही खोल दिए जाएंगे। 

भाजपा सरकार ने किसान आंदोलन को खत्म कराने की एक बड़ी साजिश रची है जिसे हम सभी कभी सफल नहीं होने देंगे - विनोद मणि तिवारी, वरिष्ठ सपा नेता

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार

महाराजगंज। फरेंदा विधानसभा के पूर्व विधायक विनोद मणि तिवारी वरिष्ठ सपा नेता ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने किसान आंदोलन को खत्म कराने की एक बड़ी साजिश रची है जिसे हम सभी कभी सफल नहीं होने देंगे।
      खबर के मुताबिक पिछले 2 महीने से किसान विधेयक बिल को लेकर किसानों ने दिल्ली में जमकर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें 80 से ज्यादा किसान शहीद हो गए लेकिन भाजपा सरकार पर एक जुं तक नही रेंगा खुद को किसानों का सबसे बड़ा हमदर्द बताने वाली भाजपा सरकार किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन हो गई है जिस तरह से भाजपा की सरकार ने एक सोचे समझे प्लान की तरह किसानों के आंदोलन को खत्म करने की साजिश रच डाली यह एक बहुत बड़ी घिनौनी बात है और हम लोग इसका खुलकर विरोध करते हैं हम हरगिज किसानों के बलिदान जाया नहीं जाने देंगे जिस तरह से किसानों ने आंदोलन को शुरू किया था और जो किसानों की मांग थी वह आंदोलन आगे बढ़ेगा।
    पूर्व विधायक विनोद मणि ने कहा फरेंदा विधानसभा के सभी मजदूर और किसान सब लोग इकट्ठा होकर 01 फरवरी को आंदोलन को आगे तक लेकर जाएंगे,और फरवरी महीने में फरेंदा विधानसभा के सभी किसान मजदूर किसानों की एक महापंचायत लगाकर बड़े आंदोलन का आह्वान करेंगे। 

प्रसपा नेता कार्यकर्ता चले गांव की ओर

ताखा,इटावा। सर्दी का सितम भी प्रसपा कार्यकर्ताओं का मनोबल कम नही कर पा रहा है प्रसपा कार्यकर्ता अपने मुखिया के निर्देश पर गांव गांव पांव पांव अभियान के तहत गली गली घूम कर लोगों को रिझा रहे हैं।

        ब्लॉक ताखा के जिला पंचायत सदस्य रामवीर सिंह सुबह से ही अपनी टोली के साथ गांव गांव जा रहे हैं तथा पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करके लोगों की नब्ज टटोल रहे हैं लेकिन जगह जगह इस अभियान में शामिल लोगों का स्वागत करके लोग पार्टी का साथ देने का वादा कर रहे हैं।
        जिला पंचायत सदस्य रामवीर सिंह ने कहा आज जगह जगह लोग परेशान हो रहे है युवा बेरोजगार घूम रहा है किसानों के दर्द को कोई सुनने वाला नही है। दुकानदार व्यापारी वर्ग भी नाराज है वर्तमान सरकार में कोई किसी की सुनने वाला नही है। मत देने वाले का ही सम्मान नही हो रहा है।
          यह अभियान यात्रा आज क्षेत्र के नगला मके नगला झड़े कायमपुरा नगरिया याद्वान जगमोहन पूरा उद्देतपुरा नगला चंद नगला खलक आदि दर्जनों गांवों में गई। इस अवसर पर यात्रा में जिला पंचायत सदस्य रामवीर सिंह वी पी सिंह रमेश चन्द्र बादशाह राहल यादव विवेक कुमार गजेंद्र सिंह आदि लोग शामिल रहे।

बेटियां हर क्षेत्र में स्थापित कर रहीं है नए कीर्तिमान

इटावा । बेटियां पढ़ें बेटियां बढ़ें का नारा साकार करने में जुटीं सी ए पूनम पाठक  भरथना में जन्मीं पूनम पाठक इन दिनों खारघर नवी मुंबई में सी ए हैं।

        उनके जेहन में बेटियों के लिए हमेशा एक ललक रही है कि आज के जमाने मे बेटियां किसी से कम नही हैं। वे जहां भी बेटियों की मदद करना उचित समझतीं हैं वहां एकदम बेटियों की मदद के लिए तैयार हो जातीं हैं उनका सपना है कि हर क्षेत्र में बेटियां आगे आएं आत्मनिर्भर बनें बेटियां अपने पैरों पर खड़ीं हो सकें।
       अभी वो अपने पैतृक शहर आईं हुई हैं जहां उन्होंने कांशीराम कालोनी पहुंचकर गरीब परिवारों के साथ बैठकर गरीबो को शिक्षा के बारे में समझाया तथा गरीब परिवारों को कॉपी कलम पेंसिल रबड़ व अन्य स्टेशनरी वितरित की तथा अभिभावकों को प्रेरित किया कि बेटियों को विद्यालय जरूर भेजें तथा उन्हें पढ़ाएं घर पर भी पढ़ने का पूरा मौका दें।
       उन्होंने कहा शिक्षा हमेशा काम आती है। साथ ही साथ इसका बंटवारा नही हो सकता है। शिक्षित बेटियां समाज को बदल सकतीं हैं। आज बेटियां घर की चहारदीवारी से निकल चुकीं है । वे कहतीं है उन्हें खुशी होती है कि आज बेटियां हर क्षेत्र में नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहीं हैं।

कोरोना की वैक्सीन आने से लोगों में खुशी की लहर

ताखा,इटावा । कोरोना के बचाव की वैक्सीन इन दिनों कोरोना योद्धाओं को दी जा रही है लोगो मे खुशी आती जा रही है।

         सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसईनावर में वैक्सीन का टीका स्वास्थ्य कर्मियों व आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लगाया जा रहा है। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसईनावर में फार्मासिस्ट अभिलाख सिंह आंगनबाड़ी बीना देवी आदि तमाम लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
      मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह कौशलेंद्र सिंह राहुल नाथेरिया आदि लोग मौजूद रहे।
लोगों का कहना रहा कि अब वैक्सीन आने के बाद जल्द ही आम लोगो को वैक्सीन दी जाएगी कोरोना का खतरा खत्म हो जाएगा। वैक्सीन बनाने वाली टीम को बधाई दी है।

कैंपियरगंज में 2 किशोरों के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिले, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार

महाराजगंज। जिले के जिला सीमा पर स्थित कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गौरीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में दो दोस्तों की मौत हो गई। खबर जैसे ही फैली है लोगों का भारी हुजूम घटनास्थल पर पहुंच गया। बीते दिन शुक्रवार की दोपहर दोनों का शव गांव के बाहर खेत में पुआल पर मिला। पुलिस दोनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है।  गौरीपुर गांव के बाहर पुआल पर दो किशोरों का शव देखकर कुछ ट्रैक्टर चालकों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। थोड़ी देर में गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए तो दोनों किशोरों में से एक की पहचान ग्रामवासी संतोष साहनी के छोटे पुत्र 15 वर्षीय इंद्रेश के रूप में हुई। दूसरा किशोर 14 वर्षीय विशाल साहनी बगल के गांव के विनोद साहनी का बड़ा पुत्र था। विशाल गौरीपुर में अपने एक रिश्तेदार के यहां रहता था। इंद्रेश व विशाल रात से ही घर से गायब थे। इंद्रेश ने रात साढ़े 10 बजे अपने परिजन से बताया कि वह सोने जा रहा है। रात करीब 11 बजे परिजन ने उसके बिस्तर पर देखा तो वह वहां से गायब था। थोड़ी देर बाद पता चला कि विशाल भी ननिहाल से गायब दोनों के परिजन तलाश में जुटे थे कि दोपहर में दोनों का शव खेत में मिला।

*कक्षा नौवीं का छात्र था इंद्रेश*
घटना की जानकारी मिलने के बाद इंद्रेश के परिजन उसका शव घर ले आये थे। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने विशाल का शव मौके से बरामद किया है। शव से कुछ दूरी उल्‍टी की गई है। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों की जहरीला पदार्थ देकर हत्या की गई है। इंद्रेश कक्षा नौंवी का छात्र था, जबकि विशाल पढ़ाई नहीं करता था।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों किशोरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से बताया जा सकता है।
इंद्रेश गांव से थोड़ी दूरी पर एक निजी विद्यालय में पढ़ता था। उसके परिजन विद्यालय में पढ़ने वाले साथियों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि इंद्रेश ने रात में ही मोबाइल पर फोन करके विशाल को बुलाया था। पुलिस को मौके से रैट किल की एक पुड़िया भी मिली है। पुलिस इसे लेकर भी जांच कर रही है। 

अधिवक्ताओं में दी भावभीनी विदाई

 अमेठी विजय कुमार सिंह


सिविल कोर्ट मुसाफिरखाना के अधिवक्ताओं ने वर्तमान मुंसरिम/ पेशकार राम राज के सेवानृवित्त के अवसर पर उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में अधिवक्ताओं के अतिरिक्त सिविल जज मुसाफिरखाना स्वतंत्र सिंह रावत , सिविल कोर्ट कर्मचारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यछता पूर्व अध्यछ गुरू प्रसाद त्रिपाठी तथा संचालन पूर्व महासचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर महासचिव रमाकान्त शर्मा, के पी श्रीवास्तव, कृष्णानंद मिश्र, प्रमोद श्रीवास्तव, सुनील  कुमार श्रीवास्तव,  अवधेश सिंह, के पी सिंह,  देव प्रकाश शर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, विन्देश्वरी मिश्र, राजेश सिंह, नागेन्द्र शर्मा, कुलदीप मणि, सुनील यादव, रविकांन्त, रविनन्दन, सुग्रीव, कीर्ति, कंचन आदि ने अपने उद्गार व्यक्त किये। सबने राम राज बाबू के कर्तव्य के प्रति समर्पण,  सरल व हँसमुख स्वभाव की भूरिभूरि प्रसंशा की तथा उनके स्वस्थ ,उज्जवल और सुखमय भविष्य की मंगल कामना की।

थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा हवाई फायरिंग करने वाला एक शातिर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

पुलिस आयुक्त  डी के ठाकुर के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रवि कुमार के कुशल पर्यवेक्षण , अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेशचन्द्र रावत व सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण मलिक गोसाईगंज के कुशल मार्ग दर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 30.01.2021 को हवाई फायरिंग करने वाला 7 सीएलए एक्ट का वांछित अभियुक्त जयन्त गुप्ता गिरफ्तार । दिनांक 29/1/21 को वादी मुकदमा कोतवाली गोसाईगज रामकरन पुत्र सत्यनरायन निवासी सिटकिहा खुर्द थाना गोसाईगंज ने सूचना दिया कि मैं ग्राम नवाब अली का पुरवा थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर रोड पर स्थित बजरंग आटो पर अपनी गाड़ी लेने गया था । वहां पर पहले से बैठे शराब पी रहे सुशील यादव उर्फ सूजी यादव पुत्र मोहन निवासी नवाब अली का पुरवा थाना गोसाईगंज लखनऊ व जयन्त गुप्ता व बब्लू सिंह निवासीगण गोसाईगंज लखनऊ मुझे देखते ही गन्दी -2 गालिया देने लगे बिरोध करने पर मारने पीटने पर अमादा हो गये और जान से मार देने की धमकी दी व हवाई फायर भी किया । मैं वहां से जान बचाकर भागा गया । इस सूचना पर मु 0 अ 0 स 0 36/21 धारा 352/504/506 ipc तथा 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 30/1/21 को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकमदा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कस्बा तिराहा गोसाईगंज के पास कहीं जाने हेतु साधन के इंतजार मे तिराहे पर खड़ा है अगर जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है । मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर अभियुक्त जयन्त गुप्ता को समय 06.10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है तथा शेष अभियुक्त गणों की तलाश हेतु दबिस दी जा रही है ।

डीएम ने दिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश

हमीरपुर-   राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई।

   बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि  बस स्टॉप के पास किसी भी दशा में प्राइवेट बस खड़ी कर सवारी आदि ना भरी जाए। बस स्टैंड में प्राइवेट बस /वाहन आदि खड़ी कर सवारी भरने वाले वाहनों/ बस को सीज करने की कार्यवाही की जाए, इस कार्य में एआरटीओ द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावा टेंपो / टैक्सी आदि द्वारा भी निर्धारित स्थान पर ही खड़ाकर सवारी भरी जाएं अन्यथा की स्थिति में चालान किया जाए।  ओवरलोड वाहनों पर भी नियमित रूप से प्रवर्तनीय कार्रवाही की जाए । उन्होंने कहा कि यमुना पुल पर एक माह के अंदर रोड लाइट /एलईडी लाइट आदि लगवाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि  सभी स्कूलों में सप्ताह में एक बार यातायात नियमों के बारे में एक क्लास अवश्य चलाई जाए इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर भी सड़क सुरक्षा नियमों आदि के बारे में वॉल पेंटिंग कराई जाए।  उन्होंने कहा कि विद्यालयों में किसी भी दशा में असुरक्षित वाहन ना लगाए जाएं, सभी विद्यालय वाहनों का अनिवार्य रूप से फिटनेस बनवाया लिया जाए । सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए।  इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /उपजिलाधिकारी सदर सदर संजय कुमार मीणा ,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद , सीओ सदर अनुराग सिंह ,एआरटीओ प्रवर्तन भगवान प्रसाद, एआरटीओ प्रशासन मोहम्मद हसीब ,जिला विद्यालय निरीक्षक तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे ।

पुलिस ने तमंचा समेत जुआरियों को धर दबोचा

ताखा,इटावा । थाना ऊसराहार पुलिस इन दिनों ताबड़तोड़ कार्यवाही करने में जुटी लोगों ने राहत महसूस की।
        थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर हरिनारायण उर्फ डौली को एक अवैध तमंचा 12 बोर व 2 जिंदा कारतूस सहित पकड़ कर जेल भेज दिया। साथ ही साथ थाना क्षेत्र के मोर्चा गांव में अवैध तरीके से जुआ खेल रहे खिलाड़ियों को पकड़ कर जेल भेजा। मोर्चा निवासी दुर्गेश विपिन कमलेश कुमार गांव में अवैध तरीके से जुआ खेल रहे थे तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा 52 ताश के पत्ते और 1100 रुपये नगद बरामद करके जुआरियों को जेल भेजा।
         थाना क्षेत्र में इन दिनों शांति व्यवस्था चल रही है लोगों में पुलिस कार्यवाही की तारीफ की जा रही है। कुछ लोगों ने बताया कि मोर्चा गांव में कई जुआरी जुआ खेलते पकड़े गए थे लेकिन कार्यवाही मात्र तीन लोगों पर ही हो सकी।यह जांच का विषय है।

समस्तीपुर की क्रिकेट टीम ने वैशाली को छह रन से पराजित कर टूर्नामेंट के कप कब्जा जमाया

                                             राजापाकर(वैशाली)संवाद सूत्र ,दैनिक अयोध्या टाइम्स। पूर्व मुखिया स्वर्गीय नेवालाल राय स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में समस्तीपुर की टीम ने वैशाली को रोमांचक मुकाबले में 7 से हराकर कप पर कब्जा जमाया. भलुई कॉलेज के खेल मैदान में टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें समस्तीपुर की टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रन सात विकेट पर बनाया. जवाब में खेलने उतरी वैशाली की टीम ने  20 ओवर में सभी विकेट होते हुए 161 रन ही बना सकी. इस प्रकार समस्तीपुर की टीम को विजेता घोषित किया गया. विजेता उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राजापाकर विधायिका प्रतिमा कुमारी  महुआ विधायक मुकेश रोशन ,राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किसलय किशोर ,आर आर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेंद्र राय ने कप प्रदान किया. विजेता टीम को आर आर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेंद्र राय द्वारा ₹25000 इनाम दिया गया .वही विजेता टीम को ज्योति ज्योती ब्रिक्स के मालिक उपेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा ₹11000 पुरस्कार स्वरूप दिया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समस्तीपुर टीम के सुशांत को 58 रन बनाने के लिए दिया गया. वह मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वैशाली टीम के नवीन कुमार को पूरे मैच में 110 रन और 5 विकेट लेने के लिए दिया गया. चौके छक्के पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों गणमान्य लोगों द्वारा ₹51 दिए गए. कमेंटेटर के रूप में बेस्ट पुरस्कार मनोज कुमार, चंकी कुमार यादव एवं मनीष कुमार को दिया गया. रेफरी के रूप में चंचल कुमार, सद्दाम खान को दिया गया. मैच के व्यवस्थापको मे एसएन यादव ,बीएन कुमार ,बैजू राय, नरेश राय, मधुप रंजन वर्मा, मुकेश यादव, संजय पासवान ,सौरव यादव, सरवन यादव ,प्रवीण कुमार, अविनाश चंद्र, सुमंत कुमार, अनिल यादव सहित अनेक लोग शामिल हैं.