Saturday, February 20, 2021

पातेपुर के दरगाह बेला पंचायत में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन


पातेपुर(वैशाली)संवाददाता-मो. एहतेशाम पप्पू,दैनिक अयोध्या टाइम्स।

आशा सेवा संस्थान द्वारा जन साहस एवं आधार हाउसिंग फाइनान्स लिमिटेड कंपनी के सहयोग से पंचायत भवन परिसर बेला दरगाह में निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे एक हजार से ज्यादा मरीजों की जाँच की गई।एनीमिया, मलेरिया, शुगर,थायराइड, कुपोषण की जाँच, परिवार नियोजन,टी बी,प्रसव पूर्व जाँच मौसम आधारित बीमारी की जांच की एवं दवा वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं उद्घाटन स्थानीय मुखिया पतिअरुण पासवान ने की। उन्होंने कहा की  स्वास्थ्य  सबसे  बड़ा  धन है। स्वास्थ्य  सेवा  सबसे  बड़ा  काम  है। महान समाजसेवा है। कार्यक्रम का संचालन एनजीओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव  संजय कुमार बबलू ने किया ।कार्यक्रम में विषय प्रवेश करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने जीवन में स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। मौके पर आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला को  जनसाहस बिहार के समन्वयक तिलोक मोरे, निकिता बड़ोले  आशा सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष विजय कुमार राम ने संबोधित किया। कृष्ण मोहन पाठक ,संवेदना कुमारी,आदि के द्वारा सभी आगत अतिथियों को  बैच लगाकर एवं नये साल का डायरी देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया। डॉक्टर सगीर अहमद ,अंजुम डा.अंजू कुमारी डॉ मुकेश कुमार डॉक्टर कुमारी संगीता फार्मासिस्ट केशव कुमार, दीपक कुमार लैब टेक्नीशियन,आदि की टीम ने चिकित्सा शिविर को सफल बनाने का कार्य किया।इस अवसर पर मोहम्मद जावेद,अरशद इकबाल, मोहम्मद नशीम,अरुण पासवान,राजु राउत, मोहम्मद फैयाज, मोहम्मद शमसीर सचीव आशा सेवा संस्थान अमित कुमार वर्मा,, संजय कुमार बबलू आदि उपस्थित थे।

Friday, February 19, 2021

सरकारी जमीन पर कोई भी धर्मिक अनुष्ठान पर सुलहनामा के साथ रोक,पुलिस की अहम भूमिका

पटेढ़ी बेलसर(वैशाली)दैनिक अयोध्या टाइम्स.बेलसर सहायक थाना क्षेत्र के करनेजी सुरहा टोला में सरकारी भूमि पर धार्मिक आयोजन को लेकर दो समुदाय में उपजे विवाद का शुक्रवार को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया.बेलसर ओपी परिसर में सर्किल इंस्पेक्टर रोहन कुमार ,ओपी अध्यक्ष सुधाकर पांडेय की मौजूदगी में दोनों पक्षो ने आपसी रजामंदी से सरकारी भूमि किसी भी तरह धार्मिक आयोजन नही करने तथा नया निर्माण नही करने की सहमति दी.मालूम हो कि सरस्वती पूजा के मौके पर उक्त भूमि पर पूजा का आयोजन किया गया था.जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया था.जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति बन चुकी थी.बेलसर पुलिस लगातार शांति स्थापित करने के लिये ग्रामीणों से वार्तालाप कर थी.

विधुत चोरी करने वाले उपभोक्ता को ऊपर सोनपुर थाने में विभाग ने किया नामजद एफआईआर दर्ज

                          सोनपुर(सारण) ब्युरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स,सोनपुर में विद्युत उर्जा चोरी से जलाने के आरोप में 1 लाख 78 हजार 421रुपए फाइन करते हुए तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन शुक्रवार को सोनपुर थाना में दी गई। इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर के कनीय विद्युत अभियंता हरेराम नारायण ने बताया कि मनीष कुमार पिता लक्ष्मण सिंह गांव स्वाइच थाना सोनपुर के यहां ₹1,25,665 रुपये  रखने के कारण लाइन विच्छेद कर दिया गया लेकिन इनके द्वारा बकाया राशि बिना जमा किए अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करते हुए पाए गए इससे विभाग को 13,812 रुपये  की क्षति हुई है इनके खिलाफ ₹1,39,477 की वसूली की जानी है वही गुलाम चौधरी पिता रामदेव चौधरी ग्राम आनंदपुर थाना सोनपुर के यहां बकाया राशि ₹7082 रहने के कारण विद्युत विच्छेद कर दिया गया लेकिन उन्होंने अवैध रूप से बकाया राशि रखने व विद्युत विच्छेद के बाद भी विद्युत का उपयोग कला तरीके से विद्युत का उपयोग करते पाए जाने के बाद ₹13940 का छती विभाग को हुई इनके ऊपर कुल ₹21022 का अर्थदंड लगाया गया वही उमेश चौधरी पिता भोला चौधरी आनंदपुर के यहां 3 हजार 982 रुपये के बकाया राशि रखने के कारण विद्युत विच्छेद कर दिया गया उन्होंने बिना बकाया राशि जमा किए अवैध रूप से विद्युत का उपयोग किया जिससे ₹13940 के विभाग के क्षति हुई इनके ऊपर कुल ₹17,922 की वसूली की जानी है । अवैध रूप से 3 उपभोक्ताओं के ऊपर बिजली जलाने को लेकर छपामारीकी गयी जिसमे विधुत विभाग को 1 लाख 78 हजार 421रुपये का क्षति होने पर इनके ऊपर विभागीय करवायी करते हुए सोनपुर थाने में 3 नामजद उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है । इस छापेमारी के बाद बिजली जलाने वालों में हड़कंप मच गया। इस छापामारी में सरोज कुमार,तेजस्वी कुमार ,बब्बन कुमार शामिल रहे । जेई  हरेराम नारायण ने बताया कि यह छापेमारी सोनपुर में अभी अनवरत चलता रहेगा। 

स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा इलाज के साथ मिलेगी मुफ्त दवा व जांच की सुविधा

पातेपुर(वैशाली)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स। प्रखंड क्षेत्र के बेला दरगाह पंचायत में 20 फरवरी शनिवार को पंचायत भवन परिसर में आयोजित स्वास्थ्य जांच सह परामर्श शिविर को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शुक्रवार को स्थानीय मुखिया रेणु देवी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वैन को रवाना किया। जन साहस संस्था एवं आयुष्मान आधार के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को आयोजित शिविर में मौसम जनित बीमारियों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी। शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच व दवाओं का निशुल्क वितरण भी मरीजों के बीच किया जाएगा। स्थानीय मुखिया पति अरुण पासवान ने पंचायतवासियों एवं आसपास के पंचायत के लोगों सर शिविर में पहुंचकर निशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने की स्पिल की है। इस मौके पर हर्जाना खातून, नसीम शाह, धर्मेंद्र चैधरी, राजू राउत, इरफान अहमद के साथ ही जन साहस के जिला समन्वयक अमित कुमार वर्मा, प्रखंड समन्वयक संवेदना कुमारी, शिम्पी कुमारी, विजय कुमार, कृषणामोहन व बेला दरगाह पंचायत के दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।