Wednesday, March 3, 2021

मध्य विद्यालय उर्दू एवं प्रखंड कार्यालय राजापाकर में साबुन बैंक का स्थापना किया गया

बिदुपुर (वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स


  स्वच्छ स्वस्थ एवं कोरोनामुक्त संकल्प के साथ आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत , डी एफ आई डी एवं युनिलिवर संस्था के द्वारा राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय , मध्य विद्यालय उर्दू एवं प्रखंड कार्यालय राजापाकर में साबुन बैंक का स्थापना किया गया । संस्था में कंसल्टेंट संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोविड 19 कोरोनावायरस बिमारी से बचने के लिए जीवन का पासवर्ड मास्क दूरी धुलाई और सफाई बहुत ही जरूरी है ऐसी परिस्थिति में जब विद्यालय पूर्णतः खुल गया और सभी बच्चे विद्यालय आना शुरू हो गए हैं तो संस्था की तरफ से खासकर के विद्यालय में साबुन बैंक का स्थापना और साबुन के महत्व के बारे में बच्चों को बताना ताकि बच्चे घर पर भी जाकर 90% बीमारी जो गंदगी से होता है उससे अपने अभिभावक को भी जागरूक करें और हर हाथों की सफाई चरणबद्ध तरीके से 20 सेकंड से 30 सेकंड तक करना है और कोविड 19 कोरोनावायरस बिमारी से पूरे राजापाकर प्रखंड सहित पूरे जिले को सुरक्षित रखना है श्री पांडे ने बताया कि पूरे प्रखंड में संस्था के माध्यम से 32 साबुन बैंक लगाया जाएगा । साबुन बैंक में उद्घाटन समारोह को संस्था में कंसलटेंट प्रभात कुमार ने स्वच्छता पर बच्चों को ट्रिगर किया आज के साबुन बैंक के उद्घाटन में राजकीयकृत आदर्श मध्य विद्यालय राजापाकर के प्रधानाध्यापक एवं मध्य विद्यालय उर्दू के प्रधानाध्यापक महोदय के द्वारा फीता काटकर साबुन बैंक का उद्घाटन किया गया जबकि प्रखंड कार्यालय में प्रखंड समन्वयक श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा उद्घाटन किया गया जिस मौके पर सभी स्वच्छाग्रही के अलावे ग्राम समन्वयक नीरज कुमार सुधीर कुमार आलोक कुमार एवं शिक्षा ग्रहण चंदन कुमार एवं रोहित कुमार उपस्थित थे ।

सोनपुर थाने से सव इंस्पेक्टर को सेवानिवृत्त होने पर दी गयी भवविनि विदायी


                             सारण(ब्युरो चीफ संजीत कुमार)                            दैनिक अयोध्या टाइम्स        सोनपुर--सोनपुर थाने के सव इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने पर थाने परिसर में उन्हें विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए  थानाध्यक्ष अकील अहमद सहित सभी कर्मियों ने उन्हें अंग वस्त्र,डायरी,कलम देते हुए उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित करते हुए भवविनि विदायी दी । इस मौके पर थानाध्यक्ष अकील अहमद ने कहा कि विजेंदर सिंह ने 35 वर्षों तक इन्होंने अपने कार्यों को इमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए अपने  कर्तव्य को निर्वाहन कर मंगलवार को अवकाश ग्रहण किये । इनकी कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है । वही सर्किल इंस्पेक्टर राधे श्याम प्रसाद सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति भी जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है । सेवानिवृत्त होने वाले अपने विभाग से अलग होते हैं किंतु उनका ह्रदय हमेशा समाज की सेवा में लगा रहता है। ईश्वर से आराधना करते हैं जहां रहे स्वस्थ व खुशहाल जीवन व्यतीत करें । उन्होंने विजेंद्र चौधरी को रामचरितमानस पुस्तक देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी ।  इस मौके पर उपस्थित रहे अवर निरीक्षक विभा कुमारी ,निधि कुमारी, प्रतिभा कुमारी ,संजय सिंह, सुनील कुमार, मनकेश्वर महतो, केडी प्रसाद ,विजेंद्र सिंह के साथ अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।

अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने दी आग से वचाव के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षण


                                 सारण (ब्युरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत नजरमिरा  पंचायत के मनरेगा भवन के प्रांगण में मुखिया अंजू देवी के अध्यक्षता में बिहार अग्निशमन सेवा के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा आग से बचाव सुरक्षा को लेकर पंचायत वासियों  की उपस्थिति में बुधवार को प्रशिक्षण दी गई । इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर अग्निशमन प्रधान दीपक कुमार ने बताया  कि ग्रामीण क्षेत्रों या शहरी क्षेत्रों में फागुन माह से लेकर आषाढ़ मास तक आग लगने की संभावना अधिक रहती है इसे कैसे बचाव किया जाए एवं उसकी सुरक्षा कैसे की जाए इसकी जानकारी पंचायत के सैकड़ों लोगों के उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया । सबसे ज्यादा  खर-पतवार ,पुआल में लगे आग, बीड़ी सिगरेट, आतिशबाजी या घरेलू गैस चूल्हे की आग एवं बिजली के शार्ट सर्किट की आग , ठनका से लगने पर आग से कैसे बचाव के साथ सुरक्षा किया जाय इसकी जानकारी पंचायत के लोगों को दी गई । जिसमें पंचायत में किसी प्रकार के आग लगने से कैसे बचाव करें एवं कैसे सुरक्षा करें और क्या क्या सावधानी बरतें के साथ इस पर अमल करने की भी बात कही गई । वही दीपक कुमार ने उपस्थित लोगों को बताया कि बिजली के तार नंगे ना रखें ,सोने के पहले बिजली के सभी उपकरण के स्विच ऑफ कर दे ।  दीप ,लालटेन ,मोमबती का उपयोग सावधानी पूर्वक करें ।  गैस पर खाना बनाने के बाद रेगुलेटर और चूल्हा बंद कर दे।  रसोई घर में ज्वलनशील पदार्थ न रखें ।खाना बनाते समय सूती कपड़े का प्रयोग करें । कपड़े में आग लगने पर उसे जमीन पर लटका दें और आग को बुझा दे पानी नहीं डालें किसी प्रकार की ऐसी अनहोनी हो रही है तो आग लगने पर 101 नंबर पर डायल कर अग्निशमन विभाग को सूचित करें । इस मौके पर उपस्थित रहे  प्रधान अग्नि दीपक कुमार ,अग्नि फायर मैन ब्रजेश कुमार ,रवि प्रताप ,अग्नि चालक राहुल कुमार ,गृह रक्षक धर्मदेव सिंह के साथ अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे ।

सफारी कार के साथ एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

                                        सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार)                                दैनिक अयोध्या टाइम्स  सोनपुर--सोनपुर थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के समीप 8 जनवरी की देर रात बकरी लूट कर अपराधी भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने ततप्ता के साथ करवायी करते  हुए पिकप पर लदे बकरियों के गड्ढे में पलटकर अपराधी भागने में सफल रहा । बकरी व्यपारी जो समस्तीपुर से पटना जा रहा था इसी बीच एक पिकअप वैन को पिस्टल के बल पर अपराधियों ने मोबाइल ,रुपया लूटकर भागने में क़ाबयब रहा । इस  मामले में पीड़ित व्यपारियो ने सोनपुर थाने में प्रथमिकि दर्ज करायी थी ।  पुलिस ने छापामारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही एक  सफारी कार को भी जप्त कर लिया । इस बात की जानकारी सोनपुर एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी सूरज कुमार अवतार नगर थाने के भगवानपुर गांव के रहने वाला है ।

एक मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

                                     सोनपुर--सोनपुर प्रखंड के सैदपुर गांव से पुलिस ने छापामारी कर चोरी के एक बाइक के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।  इस बात की जानकारी देते हुए पहलेजा ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि चोरी की बाइक वैशाली जिले के पातेपुर की है। गिरफ्तार युवक लालबाबू राय एवं बत्ती राय जो सैदपुर गांव के रहने वाला है । उसे गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं उन्होंने यह भी बताया कि लालबाबू राय कई बार जेल जा चुका है ।

समस्याओं को प्रकाशित करना पत्रकार को पड़ा महंगा प्राथमिकी दर्ज

मोतिहारी  समस्याओं को प्रकाशित करना पत्रकार को पड़ा महंगा। रक्सौल थाने में हुआ मामला दर्ज। क्राइम खबर के पत्रकार अभिषेक मिश्रा और मनीष पाठक पर मामला दर्ज । वही मामलाविकास मित्र के द्वारा कराया गया है दर्ज। वही पत्रकार अभिषेक मिश्रा ने बताया कि रक्सौल अंचल में अनियमितता के खिलाफ खबर को प्रकाशित किया था। कुछ दिन पहले क्राइम खबर के प्रथम पेज पर यह खबर प्रकाशित किया था की करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं मिल रहा है नल से जल। इस तरह से शहर के समस्या से लेकर कई समस्याओं को खबर के माध्यम से मेरे द्वारा लिखा गया था। जिस विकास मित्र के द्वारा मेरे ऊपर मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही बताया कि विकास मित्र और मुखिया से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया प्रकाशित हुआ था। साथ ही पत्रकार श्री मिश्र ने बताया कि विकास मित्र पर थानों में मामला भी दर्ज है। साथ ही उन्होंने बताया कि  बड़ी विडंबना है । जिस अंचल कार्यालय को विकास मित्र के द्वारा घटना स्थल बनाया गया है । वह एक सरकारी कार्यालय हैं ।वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है ।जिससे साफ-साफ सारी घटनाएं स्पष्ट हो सकती है । साथ ही उन्होंने बताया कि मैं और मेरा पत्रकार मित्र निर्दोष हैं मुझे प्रशासन पर विश्वास है। जांच होने पर सारी सत्यता प्रकट हो जाएगी। पत्रकारिता समाज का दर्पण है। पत्रकार का मुख्य उद्देश्य सत्य को उद्घाटित करना है ,मैंने भी वही किया। साथ ही उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना भारत सरकार, बिहार सरकार के साथ-साथ उच्च अधिकारियों को दे दी गई।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाॅ दिनेश शर्मा की जीवन कुण्डली: पं.सुधांशु तिवारी के साथ

दिनेश शर्मा  भारतीय राजनीत में एक पुराने नाम हैं. अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारों को आत्मसात किया. उत्तरप्रदेश यूनिवर्सिटी में वाणिज्य विभाग में प्रोफेसर के पद पर रहते हुए ये बीजेपी से जुड़े. बीजेपी की विचारधाराओं को आगे बढ़ाते हुए वर्तमान में उत्तर प्रदेश में की सरकार में 18 मार्च 2017 को इन्होने दुसरे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली हैं. उत्तरप्रदेश की राजनीति में यह पहला मौका है जब दो उपमुख्यमंत्री बने है. दिनेश शर्मा अपने मिलनसार प्रवृती के लिए जितने अगड़ी जाति की पसंद है, उतना ही पिछड़ी खास कर मुस्लिम अल्पसंख्यक के बीच अपनी सह्रदयता की वजह से लोकप्रिय है. 


 

दिनेश शर्मा का प्रारंभिक जीवन

 दिनेश का जन्म 12 जनवरी 1964 को लखनऊ में हुआ था. वे उत्तर प्रदेश के अस्सी बाग में रहते हैं. वे ब्राह्मण परिवार से तालुक रखते है. उन्होंने बीकॉम हावर्ड यूनिवर्सिटी से ऍम कॉम और मनोविज्ञान और मानव विकास में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की. प्रारंभिक राजनीति की शुरुआत उन्होंने छात्र जीवन से ही कर दी थी, प्रथम बार वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े और जीते भी. लखनऊ साखा में प्रमुख के तौर पर 1987 में रहें. 1993 में वे भारतीय युवा जनता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे.  इनके पिता का नाम केदार नाथ शर्मा है.  दिनेश शर्मा का व्यक्तिगत जीवन दिनेश शर्मा की शादी जयालक्ष्मी शर्मा से हुई है, जो इन्डियन इंस्टिट्यूट में संकाय विभाग में कार्यरत थीं. परिवार में उनकी छोटी बहन वंदना शर्मा भी हैं जिन्होंने उनके उपमुख्यमंत्री बनाने के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने उनके बारे में ये भी बोला की जिस तरह से वो साफ छवि वाले नेता है ये सभी को पता है, बीजेपी ने उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद दे कर उत्तर प्रदेश की जनता को एक सच्चा और सार्थक संदेश दिया है.

दिनेश शर्मा का कैरियर

अपनी कैरियर की शुरुआत उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी में एक अस्थायी प्रोफेसर के रूप में की, बाद में स्थायी तौर कॉमर्स विभाग में अपना योगदान दिया.

वर्तमान में डॉ. दिनेश शर्मा ने एक परीचित और राष्ट्रीय राजनीति में एक प्रमुख उभरते हुए प्रबल नेता के रूप में अपनी खास पहचान बना ली हैं. वर्तमान में ये उत्तरप्रदेश के दुसरे उपमुख्यमंत्री के पद पर आसीन हैं. पहले उपमुख्यमंत्री पद पर केशव प्रसाद मौर्य जी को नियुक्त किया गया है. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ हैं कि किसी प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति हुई है. ऐसा करने के पीछे ये कारण बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की जनसंख्या बहुत ज्यादा है. इस बहुल जनसंख्या को समझने और कार्यो को सही तरीके से कार्यान्वित करने के लिए दो उपमुख्यमंत्री की आवश्यकता पड़ेगी.  53 वर्षीय डॉ. दिनेश शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से बहुत नजदीकी से जुड़े रहे.  उन्होंने करीब बीस शोध पत्र तैयार किये हैं, जिस वजह से इन्होने हॉवर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की.



दिनेश शर्मा का राजनैतिक करियरः दिनेश शर्मा अपने मिलनसार प्रवृति के व्यक्ति हैं. इस वजह से ये आम  जनता में काफी लोकप्रिय हुए, और हर धर्मं और हर तबके के लोगों ने इन्हें पसंद किया. ब्राह्मण परिवार से तालुक होते हुए भी वो मुस्लिम समुदाय में लोकप्रिय हैं. डॉ. शर्मा पहली बार लखनऊ में मेयर पद के लिए 2008 में चुने गए. वे 2006 -2011 में उत्तरप्रदेश मेयर के अध्यक्ष भी रहे.  2012 में वे उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के सिराथू से विधानसभा सदस्य चुने गए और 2014 में वो फूलपुर से सांसद चुने गए फिर उन्हें 2016 में पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया.  दिन ब दिन उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई और वो एक मजबूत पहचान बनाने में सफल हुए.जब अटल बिहारी वाजपेयी लखनऊ के सांसद थे दिनेश शर्मा को उनके काफी करीब माना जाता था. 2014 में जब अमित साह पार्टी अध्यक्ष बने उस समय भारतीय जनता पार्टी की सदस्यों की संख्या बढ़ाने में दिनेश शर्मा ने अहम् भूमिका निभाई, तब से वे अमित साह के पसंदीदा बन गए. हालाँकि बीजेपी में उनका राजनीतिक समय सिर्फ 4 साल का ही है, लेकिन बजरंग दल और बीएचपी से वो बहुत पहले से जुडे रहे.

अमित साह के पार्टी अध्यक्ष बनते ही उन्होंने दिनेश शर्मा को गुजरात का प्रभारी बना दिया.  अमित शाह ने शर्मा को “लखनऊ का यजस्वी मेयर” से भी संबोधित किया था. अपनी लोकप्रियता का परिचय 2012 के दुबारा हुए चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस की नेत्री नीरजा बोरा को 1.17 लाख वोटो से हरा कर ही दे दिया था. ऐसा कहा जा सकता है की विरोधी पार्टी से कोई भी उनके आस- पास भी नहीं था. दिनेश शर्मा जब बीजेपी में शामिल हुए उस समय बीजेपी की सदस्यों की संख्या एक करोड़ थी, जो की अब बढ़ कर 11 करोड़ तक हो गई है. इसका श्रेय दिनेश शर्मा की कड़ी मेहनत और लगन हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व के साथ बीजेपी के प्रति समर्पण को जाता है.  

उन्होंने स्वयं को राजनीति के विवादों से बचा कर रखा और अपने बेदाग छवि को कायम रखते हुए, उन्होंने अन्वरत अपने राजनीतिक धर्म को निभाया हैं.  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहने की वजह से वे अनुशासित जीवन को आत्मसात कर चुके है ये अनुशासन उनके राजनीतिक जीवन में भी कायम है.

अपने अतिथि सेवा का परिचय अस्सीबाग के एतिहासिक रामलीला जो की लखनऊ में अक्टूबर 2016 में हुई थी, उसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित कर सुर्खिया बटोरी थी. प्रधानमंत्री मोदी की ही तरह दिनेश शर्मा की भी छवि एक चाय बेचने वाले की थी.  इसका परिणाम ये हुआ कि वो सभी बड़े छोटे तक अपनी पहचान कायम रखे, जिसका फायदा उन्हें हुआ. आज वो एक चर्चित व्यक्ति बन गए हैं, इसका फायदा बीजेपी को भी 2019 के लोकसभा चुनाव में मिल सकता है.

दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री बनने के बाद: डॉ. शर्मा को अपनी छवि को और भी उभारने का मौका उत्तरप्रदेश की जनता ने दिया हैं उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने भाषण में मीडिया से मुखातिब होकर बोला भी था, कि आज का दिन उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि गरीब, युवा, किसान और महिला की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए हम एक अच्छी सरकार जोकि बीजेपी का मुख्य ध्येय है, उसे देनी की कोशिश करेंगें. योगी आदित्यनाथ नाथ नेगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तरप्रदेश बहुल मुस्लिम जनसंख्या में ये अफवाह फैल गई, कि वे इस समुदाय की शायद अनदेखी न कर दे. इसलिए लोगो को ऐसा न लगे की उनके समुदाय की अनदेखी हो रही है उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य, जोकि पिछड़े समुदाय से है को उपमुख्यमंत्री बनाया ।

आप का भविष्य उज्जवल हो व राजनैतिक जीवन में अनेक उचांई तक पहुँचे।



Tuesday, March 2, 2021

पातेपुर के नौवाचक हाट पर आयोजित नौ दिवसीय श्री अखण्ड विष्णु महायज्ञ की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी

पातेपुर(वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाईम्स।

पातेपुर के चांदपुर फतह पंचायत के नौवाचक हाट स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में 17 मार्च से आयोजित की नौ दिवसीय श्री अखण्ड विष्णु महायज्ञ की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। आगामी 17 मार्च बुधवार को  भव्य कलशयात्रा के साथ ही नौ दिवसीय यज्ञ प्रारम्भ हो जाएगा। 18 मार्च गुरुवार को अग्नि स्थापना होगी।26 मार्च शुक्रवार को पूर्णाहुति होगा।यज्ञ कर्ता सह व्यवस्थापक नरेश राय ने बताया कि यज्ञ को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है।यज्ञ परिसर में विभिन्न देवी देवताओं की आकर्षक मुर्तियां का निर्माण कार्य  एवं यज्ञ मंडप का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यज्ञ के दौरान ज्ञानी आचार्य के द्वारा प्रवचन भी किया जाएगा।यज्ञ के दौरान भव्य मेले का भी आयोजन होना है जिसमें एक से बढ़कर एक खेल तमाशा एवं झुला आदी मनोरंजन के लिए रहेगा।यज्ञ की सत प्रतिशत सफलता को लेकर यज्ञ कमिटी के सभी सदस्यों के साथ ही आस पास के समस्त ग्रामीणों को भरपूर सहयोग मिल रहा है।यज्ञ कर्ता सह व्यवस्थापक नरेश राय ने समस्त जिला वासीयों एवं आसपास के जिला वासीयों से यज्ञ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए भरपूर सहयोग करने की अपील की है।

मुजफ्फरपुर के जिला परिषद सभागार में मनाई गई जल जीवन हरियाली दिवस,जिले के तमाम अधिकारियों ने लिया हिस्सा

मुज़फ़्फ़रपुर(वरीय संवाददाता)दैनिक अयोध्या टाइम्स। जिला परिषद सभागार में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया ।उक्त आयोजन ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में  नोडल विभाग कृषि विभाग द्वारा उक्त दिवस का आयोजन किया गया।

 आज का विषय जो वैकल्पिक फसलों, टपकन सिंचाई ,जैविक खेती एवं अन्य कई तकनीकी का उपयोग विषय पर आधारित था, परिचर्चा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी प्रणव कुमार  को तथा उपस्थित अन्य वरीय पदाधिकारी को पौधा देकर सम्मानित किया गया।


 मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जलवायु परिवर्तन  एवं पर्यावरण संकट के कारण जो स्थिति उत्पन्न हुई है उसे नियंत्रित करने के मद्देनजर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में सामने लाया गया है जिसमें सभी 11 अवयवों पर सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा यह अभियान एक ऐसी सोच है जिसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने संसाधनों का प्रयोग इस तरह से करें कि आने वाली पीढ़ियां भी उसका बेहतर इस्तेमाल कर सकें।

 हमें उनके बारे में भी सोचना है। उन्होंने कहा कि कोई एक  विभाग नहीं बल्कि विभिन्न विभागों के परस्पर समन्वय से इस अभियान को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने टपकन सिंचाई के बारे में बताया कि  सिंचाई की इस पद्दति से जल को मंद गति से बूंद बूंद के रूप में फसलों के जल क्षेत्र में एक छोटी व्यास की प्लास्टिक पाइप से प्रदान किया जाता है। इस पद्धति से जल का सीमित तरीके से उपयोग होता है और जल की हानि कम होती है। उन्होंने वैकल्पिक फसलों से सम्बंधित कृषि कार्य को लेकर किसानों में जागरूकता लाने और और इसका प्रचार प्रसार को की गति और बढ़ाने की बात कही। साथ ही जैविक खेती को लेकर किसानों को जागरूक करने हेतु उनके बीच सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने पर भी बल दिया।

उन्होंने कहा कि इससे भूमि की उपजाऊ क्षमता में वृद्धि होती है ,लागत में कमी, फसलों की उत्पादकता में वृद्धि, भूमि की जल -धारण क्षमता में वृद्धि, भूमि के गुणवत्ता में सुधार और भूमि के जलस्तर में वृद्धि इत्यादि जैविक खेती के लाभ हैं। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह,  उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा तथा अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी बातों को रखा और जल- जीवन- हरियाली अभियान को जन- आंदोलन का  रूप देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों के साथ-साथ सामुदायिक सहभागिता भी इस अभियान के सफलता में अहम भूमिका निभाती है। अतः प्रचार -प्रसार के द्वारा समाज के सभी वर्ग के लोगों को जागरूक करते हुए  इस अभियान में जोड़ने की बात कही गई।

इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता राजेश कुमार ,अपर समाहर्ता आपदा डॉ अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी, डीसीएलआर पश्चिमी, अपर नगर आयुक्त, डीपीआरओ के साथ-साथ सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

निःशुल्क पीoपी0आर० टीकाकरण से ही भेड़ों एवं बकरियों को बचाया जा सकता हैं : डा. दीपक

  सारण( ब्युरो चीफ़)दैनिक अयोध्या टाइम्स

सारण प्रमण्डल क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक  डा0 दीपक कुमार सहायक रोग अनुसंधान पदाधिकारी ने बताया कि सारण प्रमण्डल क्षेत्र के छपरा, सिवान, गोपालगंज के सभी प्रखण्डों, पंचायतों, गॉव, टोला में डोर टू डोर "पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवारा" अन्तर्गत अवि-अजा (भेड़ एवं बकरी में ) पी०पी0आर0 रोग के विरूद्ध निःशुल्क टीकारण कार्यक्रम  05.03.2021 से 19.03.2021 में किया जाना हैं वही सहायक रोग अनुसंधान पदाधिकारी डा0 दीपक कुमार ने यह भी बताया कि बकरी एवं भेड़ पालन के क्षेत्र से जुड़े पशुपालन को जीविका से जुड़े बकरी पालक को टीकाकरण एवं पीoपी0आर० रोग की जानकारी आवश्यक हैं इससे आर्थिक हानि से पशुपालकों को बचाया जा सकता। पेस्ट डेस पेटिट्स रूमिनेट्स(पी0पी0आर0) जिसे बकरियों में महामारी या बकरी प्लेग के नाम से भी जाना जाता हैं, जिसमें बकरियों और भेड़ों में बुखार, मुंह में घाव, दस्त, निमोनिया और अंत में कभी-कभी मृत्यु हो जाती हैं।

यह रोग मुख्य रूप से मेमनों और कुपोषण व परजीवियों से ग्रसित भेड़ एवं बकरियों में अति गंभीर एवं प्राणघातक सिद्ध होता हैं ।

पी0पी0आर0 एक विषाणु जनित (वायरल बीमारी) हैं ।बकरियों में रोग अधिक गंभीर होता हैं। कुपोषण व परजीवियों ग्रसित भेड़ एवं बकरियां पी०पी०आर० रोग के लिये अधिक संवेदनशील होते हैं।

बीमार पशु की आँख, नाक, व मुंह के स्त्राव तथा मल में पीoपीoआर0 विषाणु पाया जाता हैं। बीमार पशु के खाँसने और छींकने से हवा की बूंदे जो हवा में जारी की होती हैं, इससे भी तेजी से रोग प्रसार संभव हैं।

 बीमार बकरियों में गंभीर लक्षण दिखाई देती हैं जैसे  अवसाद, भूख की कमी, नीरसता, छींक तथा आँख व नासिक तरल स्त्राव देखा जाता हैं। इस अवस्था के दौरान पशुपालक अकसर सोचता हैं कि बकरियों को ठण्ड लग गयी हैं ।सर्वप्रथम स्वस्थ्य, बकरियों को शीघ्र ही बीमार भेड़ ,बकरियों से अलग बाड़े में रखना चाहिए ताकि रोग को फैलने से बचाया जा सकें। इसके बाद ही रोगी बकरियों का उपचार प्रारम्भ 

पी०पी0आर0 के लक्षण दिखने पर तुरंत ही नजदीकी सरकारी पशु-चिकित्सालय में सूचना देनी चाहिए।

भेड़ एवं बकरियों का टीकाकरण ही पी0पी0आर0 से बचाव का एक मात्र कारगर उपाय हैं।

विशेष जानकारी एवं बचाव के लिए नजदीक के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी से सम्पर्क करे ।

प्रेम प्रसंग मामले में नबालीग बच्ची को भगाने के बाद गांव मे तनाव का महौल

वैशाली(ब्युरो चीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स। बिदुपुर थाना क्षेत्र के मदरसा स्कूल के निकट से एक नाबालिक बच्ची के प्रेम -प्रसंग मे गायब होने के बाद दो पक्षों में तनाव कायम हो गया है सूचना पर गुरुवार को प्रेम प्रसंग मे फरार युवक की तलाश में पुलिस जुट गई है पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर तीनों लोगोको हिरासत में ले लिया है ।इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। वही तनाव का माहौल को देखते हुए पुलिस की टीम गांव में कैंप की हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार बिदुपुर मदरसा स्कूल के पास युवक ने नाबालिग बच्ची को शादी करने की नियत से भगा कर ले गया इस घटना के बाद घर वाले लड़की की खोजबीन में जुट गए तो उन्हें पता चला कि घर के निकट का ही एक युवक उसे भगा कर ले गया है परिजन स्थानीय लोगों के साथ युवक के घर पहुंच कर लड़की के बरामदगी के लिए दबाव बनाया लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी युवक अभिभावक ने मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाइ लोग आक्रोशित होकर सैकड़ों लोगों के साथ युवक के घर पर चढ़ गए घटना की सूचना पुलिस को दिया गया पुलिस की टीम को देखते ही आक्रोशित लोग वहां से हट गए लेकिन गांव में तनाव को देखते हुए देर रात जिले के आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली पुलिस ने युवक के तीन रिस्तेदारों को हिरासत में ले लिया  है पुलिस की टीम तनाव स्थल पर कैंप कर रही है बच्ची के परिजनों ने उचित कार्रवाई की मांग बिदुपुर थाने में आवेदन देकर की गई है थाना अध्यक्ष धनंजय पांडे ने कहां है कि स्थिति नियंत्रण में है तथा बच्ची को बरामदगी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।




Monday, March 1, 2021

प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म दिवस समारोह आयोजित

                 


राजापाकर (वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स। 

प्रखंड मुख्यालय स्थित राजापाकर बाजार के मदर टेरेसा स्कूल परिसर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 70 वां जन्म दिवस समारोह  हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटे और उपस्थित लोगों के बीच वितरण किया । मौके पर पूर्व जदयू प्रत्याशी महेंद्र राम विधानसभा प्रभारी मुन्ना जी नवमनोनीत जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता अविनाश कुमार अजीत कुमार सिंह  विनोद कुमार सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित हुए ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने की व संचालन शिवनाथ सिंह ने किया। सभी लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की।  जन्मदिन विकास दिवस के रुप में मनाया तथा उनके द्वारा  किए  विकास कार्य   को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

वहीं  दूसरी तरफ युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा के अध्यक्षता में जीडी पब्लिक स्कूल पचई जगदीश के परिसर में केक काटकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन मनाया गया मौके पर पातेपुर की पूर्व विधायिक व जदयू नेत्री प्रेमा चौधरी सहित दर्जनों युवा जदयू कार्यकर्ता उपस्थित हुए। श्रीमती चौधरी ने माननीय नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश में विकास की गंगा बहाए जाने की चर्चा की तथा उनके दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना की मौके पर  नागेंद्र प्रसाद सिंह  रामचंद्र चौधरी  अभिषेक कुमार आनंद कुमार अजय कुमार महेंद्र सिंह शत्रुघ्न विश्वकर्मा भीम कुमार धर्मेंद्र साह राजकुमार सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता  शामिल हुए।

बिदुपुर में जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का मनाया जन्मदिन


बिदुपुर( वैशाली) संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स

 प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश के कुशल नेतृत्व में आज प्रखण्ड जदयू कार्यालय कर्पुरी सभागार शीतलपुर कमालपुर में माननीय मुख्यमंत्री विकास पुरूष नीतीश कुमार जी की 70वाँ जन्मदिन केक काटकर "विकास दिवस' के रूप में मनाया गया ! बिदुपुर प्रखण्ड मुख्यालय के अलावे सभी प्रकोष्ठों के प्रखण्ड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्षों ने अपने अपने बूथों पर भी हर्षोल्लास के साथ मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन मनाया ! जन्मदिन के मौके पर राघोपुर विधानसभा प्रभारी अजय कुमार उर्फ गुड्डू सिंह मौजूद रहे ! जन्मदिवस के मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष श्री मुकेश ने माननीय मुख्यमंत्री जी के विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का उपस्थित साथियों के साथ संकल्प लिया ! जन्मदिवस के मौके पर दो फलदार वृक्ष आम अमरूद भी प्रखण्ड कार्यालय पर ही उपस्थित साथियों के साथ प्रखण्ड अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी ने बोया ! विधानसभा प्रभारी ने मुख्यमंत्री जी के सबसे महत्वपूर्ण निर्णय सात निश्चय पार्ट - 2 पर कार्यकर्ताओं को अपनी देखरेख में सफल बनाने को कहा ! अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार चौरसिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने जो अपने कार्यकाल में जो विकास कार्य किए हैं वह अद्वितीय है चाहे सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं में जो बिहार को इस मुकाम तक लाने में माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व क्षमता का ही परिणाम है ! विकास दिवस के कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश्वर प्रसाद मुकेश, विधानसभा प्रभारी अजय कुमार उर्फ गुड्डू सिंह राजीव प्रशान्त, मुकेश कुमार सिंह, अनिल कुमार चौरसिया, गजेन्द्र भगत चौरसिया, जितेन्द्र कुमार सिंह, विशेश्वर राय, निरशन ठाकुर, महिला नेत्री सविता देवी, अहिल्या देवी, ललन झा, ध्रुव नारायण चौधरी, डॉ. रामबाबू राय, दुखहरण पंडित, दिनेश कुमार, युवा नेता उजाला गौरव, महेश प्रसाद सिंह उर्फ पप्पू सिंह, डॉ. कैलाश चौधरी, धर्मनाथ चौधरी, विजय ठाकुर, युवा नेता ई. कर्मवीर कुमार, गुड्डू कुमार, सन्नी कुमार, रवि कुमार, मुकेश कुमार, सत्यप्रकाश, अशोक कुमार चौरसिया, मानोज साह आदि माननीय मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर जदयू कार्यालय में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन "विकास दिवस" के रूप में मनाया ।