Wednesday, March 3, 2021

मध्य विद्यालय उर्दू एवं प्रखंड कार्यालय राजापाकर में साबुन बैंक का स्थापना किया गया

बिदुपुर (वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स


  स्वच्छ स्वस्थ एवं कोरोनामुक्त संकल्प के साथ आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत , डी एफ आई डी एवं युनिलिवर संस्था के द्वारा राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय , मध्य विद्यालय उर्दू एवं प्रखंड कार्यालय राजापाकर में साबुन बैंक का स्थापना किया गया । संस्था में कंसल्टेंट संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोविड 19 कोरोनावायरस बिमारी से बचने के लिए जीवन का पासवर्ड मास्क दूरी धुलाई और सफाई बहुत ही जरूरी है ऐसी परिस्थिति में जब विद्यालय पूर्णतः खुल गया और सभी बच्चे विद्यालय आना शुरू हो गए हैं तो संस्था की तरफ से खासकर के विद्यालय में साबुन बैंक का स्थापना और साबुन के महत्व के बारे में बच्चों को बताना ताकि बच्चे घर पर भी जाकर 90% बीमारी जो गंदगी से होता है उससे अपने अभिभावक को भी जागरूक करें और हर हाथों की सफाई चरणबद्ध तरीके से 20 सेकंड से 30 सेकंड तक करना है और कोविड 19 कोरोनावायरस बिमारी से पूरे राजापाकर प्रखंड सहित पूरे जिले को सुरक्षित रखना है श्री पांडे ने बताया कि पूरे प्रखंड में संस्था के माध्यम से 32 साबुन बैंक लगाया जाएगा । साबुन बैंक में उद्घाटन समारोह को संस्था में कंसलटेंट प्रभात कुमार ने स्वच्छता पर बच्चों को ट्रिगर किया आज के साबुन बैंक के उद्घाटन में राजकीयकृत आदर्श मध्य विद्यालय राजापाकर के प्रधानाध्यापक एवं मध्य विद्यालय उर्दू के प्रधानाध्यापक महोदय के द्वारा फीता काटकर साबुन बैंक का उद्घाटन किया गया जबकि प्रखंड कार्यालय में प्रखंड समन्वयक श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा उद्घाटन किया गया जिस मौके पर सभी स्वच्छाग्रही के अलावे ग्राम समन्वयक नीरज कुमार सुधीर कुमार आलोक कुमार एवं शिक्षा ग्रहण चंदन कुमार एवं रोहित कुमार उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment