Saturday, March 13, 2021

कर्मवीर सोशल वर्कर अवार्ड से अमित कुमार शाह हुए सम्मानित


परसा (सारण)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।प्रखंड क्षेत्र परसौना पंचायत निवासी विजय साह के पुत्र अमित कुमार साह को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना में कर्मवीर सोशल वर्कर अवार्ड से सम्मानित किया।अमित ने प्रखंड के ही नहीं पूरे जिले का नाम रौशन किया है उन्होंने पूरे कोरोना काल व बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों की मदद करने में अहम भूमिका निभाई थी ।जिसके लिए बिहार सरकार ने कोरोना काल तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगो मदद करने में अहम भूमिका निभाने वाले पूरे बिहार से कर्मवीर सोशल वर्कर अवार्ड के लिए आठ लोग का नाम चयनित किया गया था जिसमे एक नाम सारण जिले के परसौना पंचायत निवासी अमित कुमार शाह का भी शामिल था अमित ने अवार्ड पाकर प्रखंड ही नही पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।अवार्ड की सूचना मिलते ही आसपास के गांव व पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और बधाई देने का दौर सुरु हो गया।घर पर दिन भर लोगो का हुजूम लगा रहा।सबसे पहले श्याम बाबू प्रसाद,भाजपा के वरिष्ठ नेता वीर भजन राय पूर्व पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद उर्फ फुनु जी,राजेंद्र राय,भुटेली राय,सोनू ठाकुर,विकास सतेंदर साह,समेत सैकड़ों लोगों ने घर पहुच कर बधाई सुभकामना दी।

ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक का जीआरपी ने किया शव बरामद

 सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स   सोनपुर-छपरा सोनपुर रेल खंड पर नयागांव स्टेशन के समीप किसी ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इस बात की सूचना सोनपुर जीआरपी तथा रेल प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। रेल थानाध्यक्ष जय सिंह टियू ने शनिवार को बताया कि किसी ट्रैन से अप साईड में गिर कर एक मृत शरीर को बरामद किया गया । शव को छपरा भेज कर पोस्टमार्टम करवाकर सोनपुर रेलवे स्टेशन जीआरपी थाने में रखा गया है । मृतक के शरीर से कुछ भी कागजात नही मिलने के कारण शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है ।

जनता पुस्तकालय में सकलदेव सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

  राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

 प्रखंड मुख्यालय के  शनीचर हाट स्थित जनता पुस्तकालय के  परिसर में शनिवार को  महान समाजवादी शिक्षाविद व पूर्व मुखिया सकलदेव  सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । मौके पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए। सभी लोगों ने उनके तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन   अर्पित कर और दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उनकी  आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पंचायत की मुखिया नजमा खातून ने कहा कि स्वर्गीय सकलदेव बाबू ने पंचायत ही नहीं अपितु  प्रखंड क्षेत्र  के लिए विभिन्न विकास के कार्यों को आयाम दिया। उनके प्रयास से ही  जनता पुस्तकालय की स्थापना हुई । पंचायत में अनेक विकास कार्य किए गए जिन्हें लोग कभी नहीं भुला पाएंगे। श्रद्धाजंलि सभा  की अध्यक्षता शिक्षाविद चतुर्भुज प्रसाद सिंह ने की व संचालन देवेंद्र सिंह ने किया। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख प्रतिनिधि नथुनी प्रसाद सिंह समाजसेवी मोहम्मद सुल्तान केशवनारायण राय  राम विवेक सिंह  दिनेश राय  मोहम्मद मुख्तार  बसंत सिंह  फकीरा सिंह श्रीभगवान सिंह  रंजीत साह   जामुन सिंह शिव  प्रसाद सिंह  आदि शामिल थे।

टी बी हारेगा देश जीतेगा कार्यक्रम आयोजित

देसरी (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

वैशाली  जिले के देसरी प्रखंड के ममरेजपुर गायत्री मंदिर परिसर  में  देसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत टी बी हारेगा देश जीतेगा   एक कार्यक्रम आयोजित की गई ,जिसकी अध्यक्षता देसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बी सी जी टेक्नीशियन सुजय कुमार, संचालन देसरी प्रखंड कॉर्डिनेटर अरुण साह ने किया। ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के सचिव सह निदेशक स्वास्थ्य सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि चौबीस मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस प्रखंड स्तर पर मनाना है।इसकी तैयारी के लिए आज बैठक किया गया है साथ ही यह भी कहा कि अगर दो सप्ताह से ज्यादा दिनों से खांसी रोगी को चिन्हित कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजें और उनकी बलगम की  जाँच कराकर  दवा चालू कराने में सहयोग करें। उन्होंने ने नारा दिया टी बी हारेगा देश जीतेगा, स्वास्थ्य परामर्शी ने ठाना है टी बी रोग मिटाना है, जन जन की शक्ति से टी बी भागे बस्ती से आदि। यह बैठक देसरी के सभी स्वास्थ्य परामर्शी के साथ किया गया। इसके बादजागरूकता रैली निकाल कर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया।  ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के अनुमंडल संयोजक शमशेर अली खान ने सभी स्वास्थ्य परामर्शी से कहा कि आप सभी निःसंकोच सेवाभाव से इस कार्य को करें,यह पुण्य का काम है,  मानव सेवा ही धर्म है इससे बहुत ही बड़ा पुण्य मिलता है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव सह निर्देशक सुरेन्द्र कुमार, जिला संयोजक कुणाल कौशल, अनुमंडल संयोजक शमशेर अली खान , समस्तीपुर जिला संयोजक अशोक कुमार भगत, मुन्ना जी , दयाशंकर सिंह, गणेश पासवान, शिवशंकर पासवान, स्वास्थ्य परामर्शी सविता, इंद्रा, रेखा, पूनम, सुलेखा, शीला, ममता, संजू, सीमा, कुसुम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

हाजीपुर पुलिस लाइन में महाशिवरात्रि के अवसर पर रात भर बजाया डीजे, डीएम के आदेश की उड़ी धज्जियां

हाजीपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स । 

वैशाली जिले के हाजीपुर जहां जिले के डीएम और एसपी ने महाशिवरात्रि दिन डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया था, वही उन्हीं के अधिकारी और सिपाही उनके आदेश के धज्जियां उड़ाते नजर आए, आपको बता दें कि वैशाली के हाजीपुर पुलिस लाइन में रात भर डीजे पर ठुमका लगाते नजर आए पुलिसकर्मी से लेकर बाल बलाओ नजर आए, आपको बता दें कि यह ठुमका में भारी संख्या में लोग पहुंचे और इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और आयोजन में रात भर ठुमका लगता रहा, और बड़े अधिकारी को पता तक नहीं चला वही आपको बता दें कि जहा जिले के डीएम और एसपी लगातार छोटी बड़ी डीजे पर या छोटे-मोटे कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा देते हैं, वही उन्हीं के अधिकारी व सिपाही ने हाजीपुर पुलिस लाइन में रात भर ऑर्केस्ट्रा कराया और जमकर ठुमका लगाया, ठुमका लगाने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, वैशाली एसपी मनीष का नींद खुला और आनन-फानन में एसपी हाजीपुर पुलिस लाइन पहुंचे उससे पहले बाल बलाओ का ठुमका लगाना बंद हो चुका था, जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है ।

आग लगने से लाखो रुपये का हुआ क्षति

सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर के संबलपुर हस्ती टोला समीप एक बिजली के शॉर्ट सर्किट से बिक्री के लिए रखे गए खर की दुकान में शुक्रवार को आग लग गई । आग की खबर की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने एकत्रित होकर इस बात की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर जुटे लोगों ने बालू मिट्टी व पानी फेंककर किसी तरह आग बुझाने का भरसक प्रयास करने लगे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि किसी बिजली के पोल अज्ञात वाहन धक्का लगने के बाद पोल टूट गया। पोल टूटने के बाद तार से चिंगारी निकलने लगा। चिंगारी से बिक्री के लिए बगल में रखें सबलपुर के उमेश राय ,विद्या राय ,शम्भु राय के रखे बिक्री के लिए झलसी  में आग लग गयी। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम तथा ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस बात की जनकारी देते हुए अग्निशमन विभाग के प्रधान अग्नि दीपक कुमार ने बताया कि जानमाल की छती नही हुई है लेकिन लाखो रुपये का झलसी जल कर राख हो गई है । आग बुझाने में अग्निशमन टीम दीपक कुमार,  ब्रजेश कुमार,राहुल कुमार ,रामानंद सिंह,राज कुमार सिंह,, चंदेश्वर ठाकुर के साथ ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने में सफल हो गया।

सोनपुर में हैंडीक्राफ्ट एग्जिबिशन मेले का विधायक ने किया उद्घाटन

सारण(ब्यूरो चीफ संजीत कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर नगर पंचायत के गाय बाजार में लगाए गए हैंडीक्राफ्ट एग्जिबिशन मेले का उद्घाटन मोहद्दीनगर के विधायक राजेश कुमार सिंह एवं सोनपुर के पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर दस दिवसीय मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सोनपुर के विधायक विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार के देर शाम कहा कि प्रदर्शनी भारत की सांस्कृतिक विविधता की अनूठी झलक पेश करता है.इस आयोजन से देश और प्रदेशों की कला,संस्कृति,पहनावे और परंपराओं को जानने और समझने का अवसर मिलेगा.इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के शिल्पकारो को एक बड़ा बाजार मिलने का अवसर प्रदान होता है.इस आयोजन के लिए वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार एवं इसके आयोजक समाज विकास संगठन को बधाई देता हूं.ताकि हस्तशिल्पियोंं को एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराने का काम किया गया है.  प्रदर्शनी में आने जाने वाले लोगों को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगेगा.वही बिक्री करने तथा प्रदर्शनी में आने के लिए आने जाने का भाड़ा भी दिया गया है.इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय,  संतोष कुमार सिंह,मनोरंजन सिंह,संजय कुमार सिंह,शर्मान्नद सिंह,मुकेश कुमार सिंह, धनंजय सिंह, रामविनोद सिंह,समरजीत सिंह,अजय बाबा   सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.इस प्रदर्शनी में भागलपुरी सिल्क दुप्ट्टा एव एप्लिक वर्क गुजराती चादर कश्मीरी शॉल पैच वर्क का दूध के उत्पाद ब्रास मेटल भदोही के कालीन मिथिला पेंटिंग की समान मौजूद है.

Friday, March 12, 2021

पातेपुर को नगर पंचायत का अधिसूचना जारी होने पर लोगों में खुशी की लहर

पातेपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाईम्स। फोटो।

बिहार के राज्यपाल के आदेश से राज्य मंत्रिमण्डल द्वारा स्वीकृत पातेपुर नगर पंचायत को नगर विकास एवं आवास विभाग ने  अधिसूचित कर अंतिम रूप दे दिया है। नगर पंचायत को लेकर लोगों में धर कर चुकी अनिश्चितता की स्थिति भी समाप्त हो गई है। नगर पंचायत के रूप में अंतिम रूप से वैधानिकता प्रदान किए जाने के साथ ही पातेपुर के लोगों में खुशी का माहौल है। पातेपुर बाजार के लोगों ने शुक्रवार को एक-दूसरे को गुलाल लगा व मुंह मीठा कर खुशियों का इजहार किया।

बिहार के महामहिम राज्यपाल के आदेश से सरकार के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार झा ने ज्ञापांक 973 दिनांक 03 मार्च 2021 के द्वारा पातेपुर नगर पंचायत के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। गौरतलब होगा कि नगर विकास एवं आवास विभाग की अधिसूचना संख्या 4286 दिनांक 26 दिसंबर 2020 के माध्यम से पूर्व में ही अधिसूचित कर दी गई थी। नगर पंचायत के प्रारूप, सीमाएं आदि को लेकर नगर पंचायत में शामिल किए गए ग्राम पंचायतों के नागरिक से दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए थे। स्थानीय लोगों से मिले दावा-आपत्तियों की सुनवाई और सम्यक विचारोपरांत अंतिम रूप से नगर पंचायत के प्रारूप को अधिसूचित किया गया है।

नगर पंचायत में ये क्षेत्र शामिल

अधिसूचना के अनुसार पातेपुर नगर पंचायत में पातेपुर बाजार के अलावा खेसराही 512, लहलादपुर 513, अबाबकरपुर क्वाही 506, बिशुनपुर क्वाही 511 शामिल किए गए हैं। इस तरह अबाबकरपुर क्वाही पंचायत पूर्ण भाग नगर पंचायत में शामिल किए गए हैं।

नगर पंचायत की यह होगी चौहद्दी

नव गठित पातेपुर नगर पंचायत की चौहद्दी कुछ इस तरह होगी। उत्तर में नून नदी, दक्षिण में अम्मामौरी 500, पूरब में सुल्तानपुर चकहरिहर 509, रसलपुर 507, नीरपुर 505, पश्चिम नसीरचक 447, मुकुंदपुर 459, सैदपुर डुमरा 460.

पातेपुर बाजार में जश्न का माहौल

सरकार से नगर पंचायत को अंतिम रूप से वैधानिकता प्रदान किए जाने पर शुक्रवार को पातेपुर के लोगों ने जमकर जश्न मनाया। पातेपुर के मठाधीश महंत विश्वमोहन दास के नेतृत्व में मुखिया गणेश पटेल, मुखिया मनोज कुमार, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार, सनोज पासवान, लक्ष्मण सिंह, मो छोटे, वैधनाथ पासवान, पातेपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार सिंह, प्रेमचंद्र राय, राजकुमार चौधरी, नंदलाल सिंह, कुन्दन शर्मा,गुरुशरण सिंह, मोहम्मद शहाब, कुन्दन कुमार, आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

ट्रक व ट्रैक्टर के जोड़दार टक्कर से तीन युवक घायल

सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स      सोनपुर--- सोनपुर थाना क्षेत्र के छपरा --हाजीपुर  राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर गुरुवार कि रात्रि में ट्रक और ट्रैक्टर की  आमने-सामने भिड़ंत होने की मामला प्रकाश में आया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  छपरा - सोनपुर की मुख्य सड़क पर गुरुवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे के करीब सोनपुर की ओर से तेज रफ्तार में बालू खाली कर ट्रेक्टर आ रही थी दूसरी ओर छपरा की ओर तेज रफ्तार में आ रही डाक ट्रक की आमने-सामने ऐसी भिड़ंत हुई कि उसकी आवाज दूर तक सुनी गई तथा ट्रक और ट्रैक्टर का चालक - खलासी बुरी तरह जख्मी हो सड़क पर छटपटाने लगा ।इस दौरान ट्रक सड़क किनारे खाई में जाकर पलटने से बच गई तथा ट्रेक्टर ट्राली कई भाग में टूटकर बिखर गई तथा ट्रेक्टर का ट्राली, चक्का, इंजन, सब टूटकर सड़क पर पसर गई । देखते-देखते सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई । ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना सोनपुर थाना  को दी । सोनपुर थाना पुलिस के अधिकारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सबसे पहले जख्मी चालक और परिचालक को अनुमंडल अस्पताल सोनपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया जिसमे 3 लोग घायल हो गए हैं । अनुमंडल अस्पताल प्रभारी डॉ हरिशंकर चौधरी ने बताया कि घायल युवक सोनू कुमार पिता विनोद राय घर दीदारगंज पटना,विनय कुमार पहाडीचक के निवासी हैं । वेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया । पुलिस किसी तरह सड़क पर लगी जाम को हटाया और आवागमन चालू की । शुक्रवार की सुबह सोनपुर थाना की पुलिस अधिकारी ने क्रेन के माध्यम से छपरा - सोनपुर की मुख्य सड़क पर ट्रेक्टर की टूटी-फूटी सामानों को हटा कर सड़क मार्ग चालू की । ट्रेक्टर पहलेजा घाट की बताई जा रही है जो बालू गिराकर लौट रही थी तथा डाक ट्रक पटना की बताई जा रही है । यहां आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है । इस क्षेत्र में सबसे अधिक बालू वाहनों की आवागमन होती है और इसके चालक परिवहन विभाग के नियम और कानून को ताक पर रख वाहन चलाते है । इनकी कभी भी किसी तरह की जांच-पड़ताल करने की हिम्मत परिवहन विभाग तथा खनन विभाग तथा स्थानीय पुलिस के पास नही है जिसका परिणाम यह होता है कि आऐ दिन ट्रैक्टर चालक के मनमानी के कारण सड़क पर कोहराम मचा करता है।

आगामी 18 मार्च को विधानसभा घेराव के लिए प्रचार प्रसार करते हैं भाकपा माले

राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 आगामी 18 मार्च को विधानसभा मार्च को लेकर भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को किसान यात्रा रथ राजापाकर शनिचरा चौक पर पहुंचा। अखिल भारतीय किसान महासभा के अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव के नेतृत्व में किसान सभा आयोजित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि सरकार किसान विरोधी कानून रद्द करें, किसान आंदोलन का दमन बंद करें, एमएसपी को कानून का दर्जा दे, बिहार में मंडी और एपीएमसी कानून पुर्नबहाल करें, भूमिहीन और बटाईदार किसानों को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दें। इन्हीं मांगों को लेकर आगामी 18 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना  साधते हुए कहा की अगर राज्य की नीतीश सरकार वास्तव में किसानों का भला चाहती है तो तीनों कृषि कानून को बिहार में लागू नहीं करें। श्री यादव ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर देश से तीनों कृषि कानून नहीं हटाया गया तो वह दिन दूर नहीं जब खेती किसानी पर पूंजीपतियों का कब्जा हजाएग। गरीबों की थाली से रोटी गायब हो जाएगी। उन्होंने दिल्ली में 100 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया। तथा उपस्थित किसानों से 18 मार्च को विधानसभा मार्च में भाग लेने की अपील की। वही सभा को किसान नेत्री प्रेमा देवी, रामबाबु भगत, दीनबंधु प्रसाद, राम बहादुर सिंह अधिवक्ताओं ने संबोधित किया।

मातृभाषा एवं देवभाषा को पहले हमें सम्मान देना होगा


विश्व में केवल संस्कृत ही ऐसी भाषा है जिसमें सिर्फ  "एक अक्षर, दो अक्षर या केवल तीन ही अक्षरों" से पूरा वाक्य बनाया जा सकता है। यह विश्व की अकेली ऐसी भाषा है, जिसमें "अभिधान-सार्थकता" मिलती है। यानी किसी वस्तु की संज्ञा या नाम क्यों पड़ा यह विस्तार से बताती है। जैसे इस विश्व का नाम संसार इसलिये है क्यूँकि वह चलता रहता है, परिवर्तित होता रहता है ! पर विडंबना है कि ऐसी सरल और समृद्ध भाषा को अपने ही देश में अपने ही लोगों में अपने अस्तित्व की लड़ाई लडनी पड़ रही है। 


भाषा अभिव्यक्ति का वह सर्वाधिक विश्वसनीय माध्यम या जरिया है, जिसके द्वारा हम आपस में अपने मनोभावों को, विचारों को व्यक्त करते हैं, एक-दूसरे से जुड़ पाते हैं। यह हमारे समाज के निर्माण, विकास, अस्मिता, सामाजिक व सांस्कृतिक पहचान का भी महत्वपूर्ण साधन है। इसके लिये हमारी वाचिक ध्वनियां सहायक होती हैं, जो शब्दों और वाक्यों का समूह बन एक-दूसरे को अपने मन की बात बताती-समझाती हैं। इसके बिना मनुष्य व समाज सर्वथा अपूर्ण हैं !  

हमारे शोषण के साथ-साथ हमारी धरोहरों, हमारी संस्कृति, हमारे शिक्षण संस्थानों, हमारे इतिहास के अलावा हमारी प्राचीनतम व समृद्धतम भाषा को, भी कमतर आंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई 
जाहिर है समय, परिवेश, स्थितियों के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न तरह की भाषाओं का उद्भव हुआ। मानव के उत्थान के साथ-साथ उसका आरंभिक ''नाद'' विकास करते हुए संपन्न भाषाओं में बदलता चला गया। इस समय सारे संसार में हजारों (अनुमानत: 6809) प्रकार की भाषाएँ, वर्षों से अपनी-अपनी जरुरत के अनुसार बोली जाती रही हैं। इनमें से कई तो हजारों-हजार साल से अपना अस्तित्व बनाए रखे हुए हैं। बहुतेरे देशों ने सिर्फ अपनी भाषा का उपयोग करते हुए भी ज्ञान-विज्ञान, पठन-पाठन में असाधारण प्रगति की है। उन्हें अपनी वाक्संपदा पर नाज है। थोड़ी-बहुत कमी-त्रुटि तो हर चीज में होती ही है, पर इसका मतलब यह नहीं कि दूसरी बोलियां हेय हैं, दोयम हैं ! 

हमारे देश पर सैंकड़ों सालों तक गैरों ने राज किया ! सालों-साल गुलाम रहने का असर हमारे दिलो-दिमाग पर भी पड़ना ही था ! हम अपना सुनहरा अतीत बिसारते चले गए ! हमें शासक और उनके कारिंदों की बातों में ही सच्चाई नजर आने लगी ! इस कुचक्र में कुछ हमारे अपने मतलबपरस्त लोगों का भी योगदान रहा है ! हमार शोषण के साथ-साथ हमारी धरोहरों, हमारी संस्कृति, हमारे शिक्षण संस्थानों, हमारे इतिहास के अलावा हमारी उस प्राचीनतम व समृद्धतम भाषा को, जिसमें हजारों साल पहले हमारे ऋषि-मुनियों ने ज्ञान-विज्ञान तथा जीवन के सार को लिपिबद्ध कर दिया था, उसे भी कमतर आंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई !

हम शुरू से ही सहिष्णु रहे हैं। हमने दुनिया को ही अपना परिवार माना है ! हर अच्छी चीज का स्वागत किया है। दूसरे धर्मों, संस्कृतियों, मान्यताओं को भी अपने में सहर्ष समो लिया है। हमारे इसी विवेक, सहनशीलता, सामंजस्य को कमजोरी मान लिया गया ! अच्छाइयों के साथ बुराइयां भी थोपी जाने लगीं। सबसे ज्यादा नुक्सान अंग्रेजी हुकूमत के दौरान हुआ, जब उन्होंने अंग्रेजी को कुछ ऐसा आभामंडित कर दिया जैसे वह विश्व की सर्वोपरि भाषा हो ! उसके बिना कोई भी उपलब्धि हासिल ना की जा सकती हो ! देश में उसे रोजगार हासिल करने का मुख्य जरिया बना दिया गया। वर्षों-वर्ष यह गलतफहमी पलती रही ! पर फिर समय आ ही गया जब उन्हें बताना जरुरी हो गया कि समृद्ध भाषा कैसी होती है !

संस्कृत में श्लोक सुनिए, मंत्र सुनिए, भजन सुनिए ! इसके उच्चारणों में वह शक्ति है जो किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकती है ! एकाकार कर सकती है ! सम्मोहित कर किसी और लोक में पहुंचा सकती है। यही अकेली ऐसी भाषा है, जिसमें केवल "एक अक्षर" से ही पूरा वाक्य लिखा जा सकता है। 

सैंकड़ों उदहारण मिल जाएंगें जो निर्विवाद रूप से संस्कृत को विश्व की सर्वश्रेष्ठ, व्याकरणिक, तर्कसंगत, वैज्ञानिक, त्रुटिहीन भाषा सिद्ध कर सकते हों। इसीलिए जब संस्कृत को सर्वोपरि कहा जाता है तो उसके पीछे इस तरह के अद्भुत साक्ष्य होते हैं। यह विश्व की अकेली ऐसी भाषा है, जिसमें "अभिधान-सार्थकता" मिलती है। यानी किसी वस्तु की संज्ञा या नाम क्यों पड़ा यह विस्तार से बताती है। जैसे इस विश्व का नाम संसार इसलिये है क्यूँकि वह चलता रहता है, परिवर्तित होता रहता है ! पर विडंबना है कि ऐसी सरल और समृद्ध भाषा को अपने ही देश में अपने ही लोगों में अपने अस्तित्व की लड़ाई लडनी पड़ रही है !


प्रफुल्ल सिंह "बेचैन कलम"
युवा लेखक/स्तंभकार/साहित्यकार

सोनपुर में स्वच्छ ग्राम -हरित ग्राम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार ) दैनिक अयोध्या टाइम्स 

सोनपुर प्रखंड के गोपालपुर पंचायत स्थित राजकीयकृत रघुवीर सिंह उच्चविद्यालय महदलिचक में स्वच्छ ग्राम -हरित ग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन आध्या युवा मण्डल द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि आशुतोष कुमार रितेश ने स्वछ ग्राम-हरित ग्राम पर पर चर्चा करते हुए कहा कि युवा समाज को आगे आना होगा और जागरूक होना होगा तभी गांव समाज को स्वचछ  हरा-भरा बनाया जा सकता हैं तथा गांव में पौधा लगा कर ही प्रकृति को बचाया जा सकता हैं। इस मौके पर रोहित पांडेय,संजीव कुमार,सोनम कुमारी, समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

तुर्की में आर के पब्लिक स्कूल का हुआ उदघाटन


परसा(सारण)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स। 

परसा प्रखण्ड क्षेत्र के बारवे पंचायत के तुर्की गांव में जे. एम. एस. पब्लिक स्कूल का उदघाटन तुर्की मठ के संत भुटेली बाबा ने फीता काट कर किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि सुदूर की गांव में स्कूल खुल जाने से यहाँ के बच्चे को पढ़ाई के लिए दूर के स्कूल नही जाना पड़ेगा और गांव में ही अच्छी शिक्षा मिल जाएगा। शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जिससे दुनिया की कोई ताकत छीन नहीं सकता।वही विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे ने एक से बढ़कर एक नृत्य कला का प्रस्तुत किया औऱ लोगो  को झूमने पर मजबूर कर दिया.लोगो ने भी छात्रों को हौसला अफजाई करते हुए जमकर तालियां बजाई।इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर रितेश कुमार,शिक्षक विधान कुमार,कांग्रेस कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग मैजूद थे।