Tuesday, March 30, 2021

होली के त्योहारो व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई


60  लीटर कच्ची शराब व 140 लीटर लहन  पुलिस ने किया बरामद

 पिनाहट | रविवार की दोपहर पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली |  कि विष्णुपुरा  में अवैध कच्ची शराब की भट्टिया  चल रही है |   
 सूचना पर पुलिस ने कच्ची शराब पर छापा मारा |   
मौके से पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लियाऔर   दो अभियुक्त भागने में सफल  रहे | 

     जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत विष्णुपुरा गांव   में खेत पर  अवैध कच्ची शराब की भट्टिया  चल रही थी|  
होली के त्यौहार और चुनाव को देखते हुए पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही थी |   रविवार की दोपहर मुखबिर के द्वारा 
पुलिस को सूचना मिली कि विष्णुपुरा में अवैध कच्ची शराब की भट्टिया  चल रही है |   मुखबिर की सूचना पर पुलिस  पहुंच गई |  पुलिस को आते 
देख शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया | पुलिस ने मौके से 60 लीटर कच्ची शराब और 140 लीटर लहन सामग्री बरामद की |  मौके से लाखन
 पुत्र चरण सिंह निवासी विष्णुपुरा  को गिरफ्तार कर लिया गया |  अन्य दो  अभियुक्त अभी फरार है |  वहीं इस मामले में थाना प्रभारी बाह का कहना 
है की  विष्णुपुरा  में पूर्व में भी कार्रवाई हो चुकी है |  अभी 60 लीटर कच्ची शराब व 140 लीटर लहन सामग्री के साथ लाखन पुत्र चरण सिंह निवासी विष्णुपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है |   भोला और  उदयवीर मौके से फरार है |


निगोहा पुलिस ने भटके हुए 10 वर्षीय बालक को उसके मां - बाप को सकुशल सुपुर्द किया गया

पुष्पेंद्र सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखनऊ के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी निगोहां के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक निगोहा के नेतृत्व में अपराध

नियंत्रण के लिये काम कर रही निगोहा पुलिस ने एक बालक उम्र करीब 10 वर्ष जो टोलप्लाजा निगोहां पर घूमते हुए मिला था जो अपना नाम प्रियांशू मात्र बता रहा है अपने पिता का नाम नहीं बता पा रहा था , गाँव दहेली बताने पर थाना निगोहाँ पुलिस द्धारा काफी मसक्कत के उपरान्त उसके परिवार वालो का पता लगाया गया , तो पता चला कि पिता का नाम सोहन पुत्र रामलाल निवासी चुरुवा थाना बछरावा जनपद रायबरेली का निवासी है जिन्हे तत्काल बुलाकर उनकी माँ  सीमा पत्नी सोहन व चाचा प्रमोद पुत्र रामलाल के सुपुर्दगी मे दिया गया परिवार वाले बच्चे को पाकर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने साथ ले गये । यह लड़का अपने पिता की डाट से नाराज होकर दिनांक 27/03/2021 को ही घर से निकल गया था और इधर उधर बिना खाये पिये भटक रहा था कि थाना निगोहाँ पुलिस द्धारा खाना भी खिलाया गया ।

थाना ठाकुरगंज पुलिस ने 01 शातिर अभियुक्त को 30 ग्राम स्मैक नाजायज पाउडर के साथ किया गया गिरफ्तार


पुष्पेंद्र सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ



लखनऊ पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर  के द्वारा वाँछित / वारण्टी की गिरफ्तारी व अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त ( प ) देवेश कुमार पाण्डेय व अपर पुलिस उपायुक्त ( प 0 ) राजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त चौक आईपी सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज के नेतृत्व में गठित थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम के द्वारा 28/03/2021 को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर कैम्पवेल रोड फैमिली रेडीमेट , गारमेण्ट की दूकान के पास से शातिर अभियुक्त अब्दुल वहाव पुत्र स्व 0 मो 0 हफीज निवासी 541/96 असियामऊ कैम्पवेल रोड थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनकी जामातलाशी से अभियुक्त के पास 30 ग्राम नाजायज स्मैक पाउडर बरामद हुआ बरामदगी / गिरफ्तारी के आधार पर थाना ठाकुरगंज लखनऊ पर अभि 0 के विरुद्ध मु 0 अ 0 सं 0 192/2021 धारा 8 / 18 / 21 एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

विधुत की चिंगारी से खेतों में लगी आग, आग से दस बीघे की फसल जलकर हुई राख


ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर


मौदहा हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के टिकरी बुजुर्ग गांव में सोमवार की दोपहर के समय अचानक खेतों में आग लग गई खेतों में काम कर रहे मजदूरों की नजर जब आग पर पड़ी तो मौके ग्रामीण एकत्रित हो गए जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने फायरब्रिगेड को दी मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड व पुलिस कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया है।
क्षेत्र के टिकरी बुजुर्ग गांव में गेहूं के खेतों में आग से लगभग दस बीघे की फ़सल जल कर राख हो गई वहीं किसान श्याम लाल , कल्लू, प्यारे लाल ने बताया कि हमारे खेतो से निकली विघुत लाईन जिससे निकली चिंगारी से दोपहर के समय गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे करीब दस बीघे की फसल जलकर खाक हो  गई वहीं ग्रामीणों तथा दमकल गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया।

Sunday, March 28, 2021

पत्रकार के घर मे बिना अनुमति के बराँटी पुलिस ने की छापेमारी,पुलिस की गुंडागर्दी आई सामने


◆पत्रकार को पुलिस के खिलाफ न्यूज प्रकाशित करना पड़ा महँगा

बिहार(ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

हाजीपुर वैशाली।बराँटी ओपी क्षेत्र के बराँटी गांव वार्ड संख्या 4 मे पत्रकार राजेन्द्र कुमार सिह के घर मे रविवार को शाम लगभग 3 : 30 बजे बराँटी ओपी अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव एवं एस आई दिलीफ तिवाड़ी एवं अन्य पुलिस बल के साथ घर मे नाजायज ढग से शराब खोजने लगे।जब पत्रकार राजेन्द्र कुमार सिह ने कहा कि यहाँ पर शराब बिकता है जो आप लोग घर मे आएं है।इस पर एस आई दिलीप तिवारी ने कहा कि घर में शराब है चेकिंग करने आए है।जब पत्रकार ने विरोध जताया तो पत्रकार राजेन्द्र सिंह से अभद्र व्यवहार पुलिसकर्मियों के द्वारा किया गांव में पत्रकार के घर शराब है उसी के चलते पुलिस के द्वारा छापेमारी किया गया ऐसी सूचना पर गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है।मालूम हो कि पत्रकार राजेन्द्र सिंह  उक्त थाने के द्वारा गलती करने पर बराबर समाचार  प्रकाशित किया थे उसी के बदले की भवना में आ कर पुलिस ने समाज मे पत्रकार को बदनाम और प्रतिष्ठा को धुमिल करने के उद्देश्य से बिना कोई वरीय पदाधिकारी के आदेश लिए ऐसा कारनामा किया जो गलत है  वैशाली  पुलिस अधीक्षक को उक्त पुलिस कर्मी पर जांचोपरांत उचित करवाई करनी चाहिए। जब पत्रकार राजेन्द्र सिंह ने एसपी वैशाली से सम्पर्क किया तो आश्वाशन मिला कि जांचोपरांत करवाई करेंगे।  लेकिन कुछ भी नही हुआ पत्रकार संघ ने कड़ी निंदा की है।और दोषी पुलिस पर क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

क्राइम फ्री लखनऊ बनाने के लिए लखनऊ पुलिस ने कसी कमर

लखनऊ कमिश्नरेट के चलते लखनऊ प्रशासन हुआ सख्त

वही मड़ियांव थाने ने बड़ी कार्यवाही करते हुवे धोखाधड़ी कर महिला के नाम निकाली गई दुपहिया वाहन up32kk8534 को किया बरामद


बताते चले लखनऊ में कमिश्नरेट लागू हेते ही अपराधिक घटनाओ को अंजाम देने वाले दबंगो और अभियुक्तो में कही न कही पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की कानूनी न्यायिक कार्यवाहियों का ख़ौफ़ नज़र आता साफ दिख रहा है बताते चले कई आपराधिक मामलों में पुलिस द्वारा सख्ती से कार्यवाही किए जाने के कारण लखनऊ में अपराधो पर कमी देखी जा रही जी बताते चले लगभग 3 माह पूर्व दिसंबर 2020 में थाना मडियांव अंतर्गत महिला से शशक्त महिला संघ व रेड अलर्ट गैंग के संस्थापक व वरिष्ठ पदाधिकारीयो , अभिषेक, शबनम बानो उर्फ आर्या शुक्ला व सतीश ने उपरोक्त की नामित संस्था में समाज सेविका के रूप में कार्यत  महिला के साथ धोखाधड़ी कर महिला महिला से लोकल नम्बर पर गाड़ी लेने के लिए उसको गारंटर बनने के लिए महिला से उसके हस्ताक्षरित दसतावेज आईडी व बैंक दस्तावेज गाड़ी में गारंटर बनाने हेतु मांगे ऐसे में पीड़ित उपरोक्त नामित संस्था में व संस्था के पदाधिकारियों के साथ  में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करति थी   पीड़िता ने गारंटर बनने हेतु दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर कर दिए पर पीड़ित महिला को ये कहा पता था कि उसके साथ उपरोक्त संस्था के नामित लोग सोची समझी साजिश के साथ कूटनीयती  से उससे धोखाधड़ी कर उसके ही नाम पर वाहन फाइनेन्स करालेंगे  पर ऐसा ही हुआ अभियुक्तो ने सोची समझी साजिश के साथ वाहन संख्या up32kk8534 एक्टिवा 5G पीड़ित महिला के नामपर ही फाइनेंस करा ली पीड़ित महिला को इस बात की खबर तक न थी कि उसके साथ इतना बड़ा धोखा हुआ है पीड़ित को लगभग 1 माह बाद तब पता चला जब पीड़ित महिला के खाते से 3177 रुपए की गाड़ी संख्या up32kk8534 की किश्त बैंक द्वारा काटी गई जिसका मैसेज पीड़ित के फोन पर प्राप्त होते ही पीड़ित जानकारी हेतु अपने  बैंक से जानकारी करने बैंक पहुची बताते चले कि  जब पीड़ित ने बैंक से 3177रू.कटौती की बारे में बैंक से जानकारी ली तो बैंक द्वारा बताया गया कि उसके नाम से एल.एन. टी फाइनेन्स से दुपहिया वाहन फाइनेन्स कर  निकाला गया है जो कि उसके ही नाम पर फाइनेन्स है  जिसकी किश्त फाइनेन्स कम्पनों द्वारा काटी गई है पीड़ित यह सुनकर परेशान होगयी उसके पैरों तले जमीन खिसक गई कि उससे तो गाड़ी की गारंटर बनने हेतु कागजो पर हस्ताक्षर कराए गए थे यह सोचकर पीड़ित महिला रोने लगी पीड़ित महिला तुरन्त फाइनेन्स कम्पनी पहुची वहां उसने वाहन की जानकारी ली तो वहां भी यही बताया गया कि वाहन संख्या up32kk8534 पीड़ित के नाम पर ही फाइनेन्स है पीड़ित ने तुरंत सम्बन्धित नामित लोगो को सम्पर्क कर इस विषय मे जानकारी की तो उपरोक्त ने उसे कार्यालय टेढ़ी पुलिया प्रभा कम्प्लेक्स 2nd फ्लोर पर बुलाया पीड़ित उपरोक्त से मिलने तुरन्त उनके कार्यालय पहुची और उसके साथ उपरोक्त के द्वारा की गयी धोखाधड़ी के बारे में विरोध किया तो उपरोक्त ने पीड़ता को कहा कि  उनकी आइडियो दस्तावेजो में कुछ कमी होने के कारण उन्होंने पीड़ित महिला  के नाम पर ही गाड़ी फाइनेन्स करा ली है 6 माह में वह उसकी किश्ते अदा करदेंगे और गाड़ी ट्रान्सफर करा लेंगे पर महिला ने जब आपने साथ हुई इस धोखाधड़ी के बारे में उपरोक्त नामित के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही  तो उपरोक्त ने उसे धमकाना शुरू कर दिया कि तुम मेरा कुछ नही कर सकती और तो और तुम्हारा तो आदमी भी नही है ज़्यादा बोलोगी य कहि शिकायत करोगी तो याद रखना गाड़ी तुम्हारे ही नाम पर है उससे कोई न कोई अपराधिक कांड कराकर तुम्हे जेल भिजवा देंगे तेरे बच्चो के साथ कोई न कोई घटना कारित कर देंगे जिससे पीड़ित महिला काफी डर गई क्योंकि पीड़ित महिला अपने बच्चों के साथ अकेली रहती है पीड़ित महिला का पति किसी दूसरी पत्नी के साथ अलग रहता है और पीड़ित महिला उनसे हाथ जोड़कर विनती की के आप लोग गाड़ी का पैसा अदा कर दे गाड़ी ट्रांसफर कराले पर महिला को सिर्फ धमकियां ही मिलती रही नामित लोगो ने मनमानी तरह से कभी किश्त जमा की कभी नही की जब जब महिला इसके लिए बोलती तो उसे धमकियां दी जाती की हमारी मर्ज़ी होगी तो किश्तें  देंगे अन्यथा नही देंगे उपरोक्त ने कुछ ऐसा ही किया पीड़ित के खाते में लग्भग 9 किश्ते ही जमा की और फिर पीड़ित का फोन उठाना  बन्द कर दिया ना ही किश्ते देते न ही समय पर कभी फोन उठाते जिससे पीड़ित महिला का बैंक सिविल भी खराब हो रहाथा पीड़िता सिविल बचाने के लिए अपने इधर उधर से इकठ्ठा कर अपने पैसे भी अपने खाते के माध्यम से किश्ते कटाई पर अब पीड़ित के पैसा न होने पर पीड़ित महिला को गम्भीर समस्याओ का सामना करना पड़ रहा था फाइनेन्स कम्पनी को समय पर  किश्ते न मिलने पर बैंक द्वारा उसे लगातार टॉर्चर किया जा रहा था  साथ ही नामित लोग उसे धमकियां देने से बाज़ न आ रहे थे तब जाकर पीड़ित अपने डर को किनारे करते हुवे हिम्मत सच्चाई के साथ  पीड़ित महिला ने उपरोक्त नामित अभिषेक , व शबनम बानो ,उर्फ आर्या शुक्ला व सतीश के विरुद्ध सभी आलाधिकारियों को व थाना मड़ियांव को लिखित रूप से अपनी समस्या से अवगत कराया मामले की जाँच कर आलाधिकारियों ने सम्बन्धित थाना मड़ियांव को उपरोक्त नमित अभियुक्तो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने हेतु ट्वीट कर  निर्देशित किया जिसपर  आलाधिकारियों के निर्देश  मिलते ही थाना मडियांव द्वारा जाँच कर अभियुक्तो के विरुद्ध मुक़दमा अपराध संख्या 825/20में अंतर्गत धारा 406,420,504,506 में दर्ज कर लिया गया मुक़दमा दर्ज होते ही अभियुक्त फरार हो गए  और सूत्रों से मिल रही जानकारी अनुसार पीड़ित महिला को अभियुक्त मुक़दमा वापास लेने हेतु धमकियां दे रहे है बताते चले कि मामला दर्ज हुवे लगभग 3 माह यानी 90 दिन से अधिक हो चुके है इस पर  कल दिनाँक 27/03/2021  को थाना प्रभारी मडियांव ने फोन पर जानकारी दी कि मामले में कार्यवाही करते हुवे पुलिस द्वारा गाड़ी बरामद करा ली गयी है अभियुक्तो पर भी जल्द ही कार्यवाही की जाएगी अब देखना ये है कि अभियुक्तो की गिरफ्तारी सम्बन्धित द्वारा कब तक की जाएगी मामले में प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित महिला ने लगभग जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री पोर्टल पर igrs कर सम्बन्धित दर्ज मुक़दमे की जानकारी मांगी गई थी जिसका igrs सन्दर्भ संख्या 40015721001962 है जिसपर विवेचक दिनेश  ने पुलिस आयुक्त लखनऊ को दिनांक 18/01/2021  को व उसके फीडबैक में 7 दिवस के बाद लिखित आख्या रिपोर्ट  प्रेषित एवं निस्तारित कर लिखा है कि आरोप सिद्ध हो रहा है लेकिन बताते चले कि  अभीतक अभियुक्तो की गुरफ्तारी नही हुई है अब देखना ये है कि पुलिस की कार्यवाही से कब तक बचते रहेंगे मुक़दमा अपराध संख्या 825/20 के  अभियुक्त




हत्या के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों के घर पर इश्तहार चिपकाया गया

बिदुपुर (वैशाली) नवीन कुमार संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।


बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल गांव में हत्या मामले में कई महीनों से फरार चल रहे ,दो अभियुक्त के घर पर शुक्रवार के दिन इश्तिहार चिपकाया गया,अभियुक्त माइल गांव निवासी अभय कुमार पिता हरेंद्र दास व अशोक कुमार पिता बलेश्वर राय के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है। बिदुपुर पुलिस के एसआई परशुराम सिंह ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर अभियुक्त के घर इश्तहार चिपकाया गया । जानकारी के अनुसार बिदुपुर के थाना एसआई परशुराम सिंह ने माइल मे पुलिस बल के साथ शुक्रवार पुलिस व न्यायालय के समक्ष समर्पण के लिए बिदुपुर थाना क्षेत्र के अभय कुमार पिता हरेंद्र दास अशोक कुमार पिता बालेश्वर राय के घर इश्तेहार चिपकाया है। बताया गया कि उक्त आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 32/20 दर्ज है। वही धारा 302/120(B)/34 के तहत इस मामले मे आरोपी फरार चल रहा है । इस मामले को लेकर न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहा से वारंट निर्गत है । इस संबंध में एसआई परशुराम सिंह ने बताया कि फरार आरोपी को शीघ्र समर्पण के लिए इश्तेहार चिपकाया गया है। इसके बावजूद आरोपी समर्पण नहीं करता है तो न्यायालय के आदेशानुसार घर कुर्की जब्ती की जायेगी। बताते चलें कि कई महीना पूर्व मुर्गी फार्म स्थित मृतक मोहम्मद सोनू के उसके ही मुर्गी फार्म में हत्या कर दी गई थी।