Friday, April 23, 2021

सोनपुर में 83 कोरोना संक्रमित व्यक्ति की हुई पहचान

एक संक्रमित की हुई मौत,283 लोगो को दी गयी कोविड19 वैक्सिन*           

सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स      सोनपुर--- सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार कोरोना के संक्रमित व्यक्ति की संख्या में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है इसमें कमी  होती नही दिखाई दे रही है । सोनपुर कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को स्थानीय मेडिकल स्टोर के व्यवसाय के साथ एक बैठक कर बढ़ते कोरोना के संक्रमित मरीज को देखते हुए आवश्यक दवाईया व अन्य जरूरतमंद सामान उपलब्ध रखने को कहा गया वहीं स्थानीय प्रशासन इस महामारी से बचाव के लिए सख्ती से पालन करते हुए बिना मास्क के चलने वाले वैसे लोगों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर उपस्थित लोगों के साथ-साथ दुकानों अन्य स्थानों पर एकत्रित होने वाले वैसे लोगों को ऊपर कठोरता से पेश करें तभी संक्रमित की संख्या में कमी आ सकती है । वही  सिन्हा ने यह भी  बताया कि  रैपिड कीट से कोरोना की जांच की गई जिसमें रेलवे स्टेशन ,अनुमंडल अस्पताल, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पर कुल 300 लोगों को जांच किया गया जिसमें 83 लोग संक्रमित पाए गए हैं । उन्होंने  बताया कि सोनपुर अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी डॉ हरिशंकर चौधरी के भाई कोरोना संक्रमित हो गए थे जहाँ ईलाज के दौरान सोनपुर एएनएम ट्रेनिग सेंटर पर मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि सोनपुर के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों व पंचायत में मेडिकल टीम पहुँच कर कुल 283 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन दी  ।

परसा बाजार में लाउडस्पीकर के माध्यम बीडीओ ने लोगो को किया जागरूक

परसा(सारण)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

परसा क्षेत्र के मुख्य बाजार सब्जी मंडी में बीडीओ रजत किशोर ने घूम घूम कर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगो को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया और बाजार को 15 मई तक बंद रखने की अपील करते हुए कहा कि अस्थायी रूप से सोशोल डिस्टेंसिग में मस्तिचक मैदान में ही लगाए और मास्क जरूर पहने बाजार में भीड़ नही लगाए बिना मास्क के घूमने वाले लोगो पर उचित कानूनी करवाई की जाएगी।महामारी से खुद बचे और लोगो को भी बचाये मास्क लगाना अतिआवश्यक हैं।

Thursday, April 22, 2021

संभल जाओ रै सारे भाईयों, न प्रकृति तै खिलवाड़ करो

कविता रचयिता- डॉ. अशोक कुमार वर्मा

संभल जाओ रै सारे भाईयों, न प्रकृति तै खिलवाड़ करो।

धरती खोदी अंबर छेदा, अब और न संहार करो।

संभल जाओ रै सारे भाईयों, न प्रकृति तै खिलवाड़ करो....

पहाड़ काटे पेड़ काटे, न जंगलों का उजाड़ करो।

संभल जाओ रै सारे भाईयों, न प्रकृति तै खिलवाड़ करो....

कंक्रीट की सड़क बना कर, न पृथ्वी का विनाश करो।

संभल जाओ रै सारे भाईयों, न प्रकृति तै खिलवाड़ करो....

नदियों को दुषित करके, न इतना तुम पाप करो।

संभल जाओ रै सारे भाईयों, न प्रकृति तै खिलवाड़ करो....

पीने को भी तरस जाओगे, न गंदगी का बहाव करो।

संभल जाओ रै सारे भाईयों, न प्रकृति तै खिलवाड़ करो....

जनसँख्या न इतनी बढ़ाओ, धरती माँ पर उपकार करो।

संभल जाओ रै सारे भाईयों, न प्रकृति तै खिलवाड़ करो....

धरती भी छोटी पड़ जागी, मिलकर सब विचार करो।

संभल जाओ रै सारे भाईयों, न प्रकृति तै खिलवाड़ करो....

अन्य जीव जंतुओं पर भाइयों, न इतना अत्याचार करो।

संभल जाओ रै सारे भाईयों, न प्रकृति तै खिलवाड़ करो....

वो हैं पर्यावरण मित्र, यह बात थाम स्वीकार करो।

संभल जाओ रै सारे भाईयों, न प्रकृति तै खिलवाड़ करो....

बड़े बड़े हिमखंड पिघल रहे, न इतना अधिक तापमान करो।

संभल जाओ रै सारे भाईयों, न प्रकृति तै खिलवाड़ करो....

धरती माता धधक रही है, न आपदाओं का आह्वान करो।

संभल जाओ रै सारे भाईयों, न प्रकृति तै खिलवाड़ करो....

पैट्रॉल डीज़ल के प्रयोग करने में, थोड़ा थाम विचार करो।

संभल जाओ रै सारे भाईयों, न प्रकृति तै खिलवाड़ करो....

 डॉ. अशोक कुमार वर्मा

Wednesday, April 21, 2021

महुआ में वेस्टीज कम्पनी के मिनी ब्रांच का हुआ उद्घाटन



महुआ(अनुमंडल संवाददाता)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

वैशाली जिले के महुआ शहर के महुआ सिंहराय कालीस्थान रोड में वेस्टीज कम्पनी के मिनी ब्रांच का कल विधिवत पूजा अर्चना होने के बाद कम्पनी के यूसीडी संतोष कुमार और क्राउन डारेक्टर राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर विधिवत उद्घाटन  किये। उसके बाद उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संतोष कुमार कहा कि डारेक्ट मार्केटिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है जिसका परिणाम है कि आपके शहर महुआ में वेस्टीज का ब्रांच खुला अभी तक केवल महुआ में 10000 हजार से ऊपर इस कम्पनी का संतुष्ट ग्राहक है ।और दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है कम्पनी से जुड़ करअपने सपनो को पूरा कर रहे है।अगले एक दो माह के बीच 20 कार वेस्टीज के होंगे वैशाली जिले से सोचिये उस समय का मौहल कैसा हो। वेस्टीज एक नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी है और बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म व प्लान है जो लोग इसको समझ लिए वे पोछे हटने को तैयार नही होगें और अपने सपनो के कार,घर,विदेश यात्रा आदि वेस्टीज के प्लेटफार्म से बहुत कम समय व थोड़ी मेहनत से इसे प्राप्त कर सकते है।उक्त समारोह में संजीत कुमार सिंह,सन्तोष कुमार,उदयशंकर जी डायमण्ड डारेक्टर,राकेश कुमार,सुभाष कुमार सिंह स्टार डारेक्टर,अखिलेश कुमार,मुकेश कुमार पवन कुमार सिल्बर डारेक्टर,सुमोद कुमार सिंह असिटेंट डारेक्टर आदि सैंकड़ों की संख्या में कम्पनी के डिस्टिब्यूटर शामिल हुए।धन्यवाद ज्ञापन ब्रांच के संचालक सुनील कुमार प्रभाकर ,पुनम कुमारी ने किया वही अनिल कुमार,मुकेश कुमार ने सभी आगन्तुक का फूल माला से स्वागत करते दिखे।