Friday, April 23, 2021

सोनपुर में 83 कोरोना संक्रमित व्यक्ति की हुई पहचान

एक संक्रमित की हुई मौत,283 लोगो को दी गयी कोविड19 वैक्सिन*           

सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स      सोनपुर--- सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार कोरोना के संक्रमित व्यक्ति की संख्या में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है इसमें कमी  होती नही दिखाई दे रही है । सोनपुर कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को स्थानीय मेडिकल स्टोर के व्यवसाय के साथ एक बैठक कर बढ़ते कोरोना के संक्रमित मरीज को देखते हुए आवश्यक दवाईया व अन्य जरूरतमंद सामान उपलब्ध रखने को कहा गया वहीं स्थानीय प्रशासन इस महामारी से बचाव के लिए सख्ती से पालन करते हुए बिना मास्क के चलने वाले वैसे लोगों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर उपस्थित लोगों के साथ-साथ दुकानों अन्य स्थानों पर एकत्रित होने वाले वैसे लोगों को ऊपर कठोरता से पेश करें तभी संक्रमित की संख्या में कमी आ सकती है । वही  सिन्हा ने यह भी  बताया कि  रैपिड कीट से कोरोना की जांच की गई जिसमें रेलवे स्टेशन ,अनुमंडल अस्पताल, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पर कुल 300 लोगों को जांच किया गया जिसमें 83 लोग संक्रमित पाए गए हैं । उन्होंने  बताया कि सोनपुर अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी डॉ हरिशंकर चौधरी के भाई कोरोना संक्रमित हो गए थे जहाँ ईलाज के दौरान सोनपुर एएनएम ट्रेनिग सेंटर पर मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि सोनपुर के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों व पंचायत में मेडिकल टीम पहुँच कर कुल 283 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन दी  ।

No comments:

Post a Comment