Thursday, June 10, 2021

वैशाली के हाजीपुर में 1 करोड़ 19 लाख की दिन दहाड़े एच डी एफ सी बैंक हुई लूट

◆ बैंक खुलते ही अंदर घुस गए 5 लुटेरे, बोरे में लूट की रकम रख हुए फरार

◆ CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

बिहार(ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स।

वैशाली जिले के हाजीपुर में लुटेरों ने गुरुवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। HDFC बैंक खुलते ही पाँच की संख्या में लुटेरे अंदर दाखिल हुए और बैंक में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर 1 करोड़ 19 लाख लूट कर फरार हो गए। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

बताया जाता है कि लुटेरों ने बैंक कर्मियों को हथियार की नोक पर कब्जे में ले लिया। इसके बाद बैंक के कैश रूम से 1 करोड़ से ज्यादा नकदी लूट ली। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बैंक लूट की इस बड़ी रकम को लुटेरे बोरे में रखकर कंधे पर टांग भाग निकले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबित पांच की संख्या में बैंक खुलते ही लुटरे ने प्रवेश किया और बन्दूक के नोक पर बैंक कर्मी के साथ साथ ग्राहक को भी बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया घटना के बाद जिले को सील कर दिया गया है और संघनन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और सीसीटीव के फूटेज से लुटेरे की पहचान में प्रशासन जुट गए।वैशाली एसपी मनीष कुमार ने लुटरे को धर पकड़ के लिए सभी थाना अध्यक्ष को शख्स निर्देश दिए है।पुलिस महकमा में हड़कम्प मच गया है सभी लुटेरे बाइक से आये थे ऐसा स्थानीय लोगों ने बताया है।

सुहागिनों ने वट सावित्री व्रत रख,पति के दीर्घयु होने की कामना की

     राजापाकर (वैशाली) संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स

 पति के दीर्घायु होने की कामना को लेकर गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों कस्बों में सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री व्रत उमंग उल्लास व भक्त भाव के वातावरण में मनाई। आज सुबह से ही सुहागिनें सोलह श्रृंगार कर वट वृक्ष के पास पकवान व फलों के साथ  पूजा अर्चना की और भगवान की सलामती के लिए दुआ मांगी। शास्त्रों के अनुसार वट वृक्ष के मूल में में ब्रहमा, मध्य में विष्णु तथा अग्र भाग में शिव का वास माना गया है। वट वृक्ष यानी बरगद के पेड़ को देव वृक्ष माना जाता है।


मान्यताओं के अनुसार जेष्ठ माह की अमावस्या के दिन वट वृक्ष में सात बार सूत बांधे जाते हैं। यह भी मान्यता है कि वट वृक्ष में माता सावित्री का भी वास होता है। प्रखंड मुख्यालय सहित नारायणपुर बेलकुंडा बिरनालखनसेन लगुरांव बिलंदपुर बाकरपुर बैकुंठपुर आदि गांवों में सुहागिनों के व्रत किए।

Tuesday, June 8, 2021

बस और टेंपो की जोरदार टक्कर में 16 की मौत, कई लोग घायल


कानपुर नगर से कुछ दूर सचेंडी थाना क्षेत्र के रतन खेड़ा हाईवे के पास तेज से जा रही बस ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो उछलकर हाईवे के किनारे जा गिरी। वहीं, बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई।  गाड़ियां पलटते ही उसमें बैठी सवारियों में चीख-पुकार मचने लगी। इस भयावह दृश्य को वहां मौजूद जिस किसी शख्स ने भी देखा उसके होश ही उड़ गए। हालांकि इस दौरान कुछ लोग मदद के लिए आगे भी आए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने देर न करते हुए पुलिस और कंट्रोल रूम को हादसे की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेंपो के अंदर फंसे गंभीर रूप से घायलों को सबसे पहले बाहर निकाला। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची दर्जन भर एंबुलेंस सभी को लेकर लाला लाजपत राय एलएलआर अस्पताल रवाना हुईं। कानपुर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. आरबी कमल ने अब तक 16 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। वहीं इतनी बड़ी संख्या में मृत लोगों की सूचना पाते ही आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे रहे हैं। 


Monday, June 7, 2021

सोनपुर सदर भाजपा पश्चिमी मंडल के महामंत्री के पिता के ईलाज के दौरान कोरोना से हुई मौत

सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स 

सोनपुर


-सोनपुर प्रखंड के भाजपा के वरिष्ठ नेता चतुरपुर पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता व सोनपुर सदर भाजपा पश्चिमी मंडल के महामंत्री रवि रंजन सिंह सोनु के पिता ठाकुर कृष्णा कुमार सिंह की सोमवार को पटना स्थित पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे निधन हो गया,वे रविवार् को  पटना के चंद्रालय हार्ट अस्पताल कंकङबाग भर्ती थे हार्ट अटैक के कारण फिर अस्पताल प्रबंधक द्वारा नाजुक स्थिति देखते हुए पटना मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित कर दिया जहा कोविड की जाच की गई जहां जाचोप्रान्त पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद सोमवार को इलाज के क्रम मे ही पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे उनकी निधन हो गया जिससे सोनपुर क्षेत्रवासी मे शोक की लहर फैल गई।इनका इलाज सारण के सासद राजीव प्रताप रूढी,बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के निगरानी मे चिकित्सक द्वारा की जा रही थी ।इनके निधन से सारण सांसद राजीव प्रताप रूढी ,सोनपुर के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह,मंडल महामंत्री उमाशंकर सिह, रामविनोद सिंह मंडल अध्यक्ष शिवबच्चन सिंह, विमल कुमार चौरसिया ,विनोद सम्राट सिंह,  राजेश कुमार ओझा पुष्पेद्र उपाध्याय,मुकेश कुमार सिंह के अलावे सोनपुर फेयर प्राइस डिलर एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष दरवेश राय,व अन्य भारी संख्या मे भाजपा पदाधिकारीयो व ग्रामीण ने शोक प्रकट किया।