राजापाकर (वैशाली) संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स
पति के दीर्घायु होने की कामना को लेकर गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों कस्बों में सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री व्रत उमंग उल्लास व भक्त भाव के वातावरण में मनाई। आज सुबह से ही सुहागिनें सोलह श्रृंगार कर वट वृक्ष के पास पकवान व फलों के साथ पूजा अर्चना की और भगवान की सलामती के लिए दुआ मांगी। शास्त्रों के अनुसार वट वृक्ष के मूल में में ब्रहमा, मध्य में विष्णु तथा अग्र भाग में शिव का वास माना गया है। वट वृक्ष यानी बरगद के पेड़ को देव वृक्ष माना जाता है।
मान्यताओं के अनुसार जेष्ठ माह की अमावस्या के दिन वट वृक्ष में सात बार सूत बांधे जाते हैं। यह भी मान्यता है कि वट वृक्ष में माता सावित्री का भी वास होता है। प्रखंड मुख्यालय सहित नारायणपुर बेलकुंडा बिरनालखनसेन लगुरांव बिलंदपुर बाकरपुर बैकुंठपुर आदि गांवों में सुहागिनों के व्रत किए।
No comments:
Post a Comment