Thursday, June 10, 2021

वैशाली के हाजीपुर में 1 करोड़ 19 लाख की दिन दहाड़े एच डी एफ सी बैंक हुई लूट

◆ बैंक खुलते ही अंदर घुस गए 5 लुटेरे, बोरे में लूट की रकम रख हुए फरार

◆ CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

बिहार(ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स।

वैशाली जिले के हाजीपुर में लुटेरों ने गुरुवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। HDFC बैंक खुलते ही पाँच की संख्या में लुटेरे अंदर दाखिल हुए और बैंक में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर 1 करोड़ 19 लाख लूट कर फरार हो गए। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

बताया जाता है कि लुटेरों ने बैंक कर्मियों को हथियार की नोक पर कब्जे में ले लिया। इसके बाद बैंक के कैश रूम से 1 करोड़ से ज्यादा नकदी लूट ली। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बैंक लूट की इस बड़ी रकम को लुटेरे बोरे में रखकर कंधे पर टांग भाग निकले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबित पांच की संख्या में बैंक खुलते ही लुटरे ने प्रवेश किया और बन्दूक के नोक पर बैंक कर्मी के साथ साथ ग्राहक को भी बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया घटना के बाद जिले को सील कर दिया गया है और संघनन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और सीसीटीव के फूटेज से लुटेरे की पहचान में प्रशासन जुट गए।वैशाली एसपी मनीष कुमार ने लुटरे को धर पकड़ के लिए सभी थाना अध्यक्ष को शख्स निर्देश दिए है।पुलिस महकमा में हड़कम्प मच गया है सभी लुटेरे बाइक से आये थे ऐसा स्थानीय लोगों ने बताया है।

No comments:

Post a Comment