Sunday, August 15, 2021

ग्राम तेनुआ में प्राथमिक विद्यालय पर देश के ऐतिहासिक दिन स्वतंत्रता_दिवस के 75 वें दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ संपन

दैनिक अयोध्या टाइम्स तहसील संवाददाता तौफीक खान 

ग्राम प्रधान इनामुलहक के नेतृत्व प्राथमिक विद्यालय परिसर ग्राम तेनुआ में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ संपन्न प्रधान इनामुलहक ने कहा अंग्रेजों की लंबी गुलामी के बाद भारत ने आखिरकार 15 अगस्त 1947 को आजाद हवा की सांस ली थी। और आजाद सुबह का सूरज देखा था हालांकि इस सूरज के बंटवारे के जख्म की की लाली भी थी बंटवारे के बाद मिली आजादी उसी के साथ ही दंगे और संप्रदायिकता का दर्द भी देखा था इस मौके पर तेनुआ परिसर में ध्वजारोहण संपन्न हुआ इसके पश्चात राष्ट्रगान देश भक्ति नारों से पूरा गांव  गूंज उठा और   देश की अखंडता एकता की शपथ लेते हुए कसम खाई इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरियाली के वातावरण में स्थित गांव परिसर लोगों के मन को भावुक करता हुआ दिखाई पड़ा उपस्थित रहे ग्राम प्रधान इनामुलहक, रघुबर दयाल प्रधानाध्यापक, सिराज अहमद प्रधानाध्यापक, एकता पाली बौद्ध,अतुल कुमार गुप्ता,समसुद्दीन अंसारी,चांद अली अंसारी,लक्षमी नारायण गुप्ता(पूर्व प्रधान) भरतवली, अब्दुल गफ्फार, अनवर अली राजू गुप्ता, आसिफा खातून, मोहम्मद कसीम प्रधान प्रतिनिधि आदि लोग मौजूद रहे


गाँव गाँव जाएंगे तिंरगा हम लहरायेंगे सौरभ शुक्ला

दैनिक अयोध्या टाइम्स तहसील संवाददाता तौफीक खान

एक गांव एक तिरंगाइअभियान के अंतर्गत 75 स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गौर नगर में  KIC विद्यालय, सरदहा शुक्ल गांव, पिपरा कपूरी, गौर गांव, टिनीच, सुल्तानपुर, छितहा सहित कुल 20 से अधिक  गांवों में ध्वजारोहण किया सौरभ शुक्ला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने कहा भारतीय विचार यह कहता है कि , स्वतंत्रता  सर्व जन का मौलिक अधिकार है फिर वह व्यक्ति का हो, समाज का या राष्ट्र का कतिपय रचनात्मक उत्तरदायित्वों के साथ , सबको स्वतंत्र होने का अधिकार है पर काल खण्ड के प्रवाह में ,  ऐसा कहने और करने वाला भारत स्वयं , गुलामी की बेड़ियों मे जकड़ गया और वर्षो तक पराधीन रहा, अगणित बलिदानी वीर सपूतों की अप्रतिम आहुतियों के फलस्वरूप हम  15 अगस्त  सन् 1947 को आजाद हुए और अब अपनी राष्ट्रीय  स्वतंत्रता  75 वर्षो की होने वाली है अखिल_भारतीय_विद्यार्थी_परिषद इस पावन अवसर पर हर_गाँव_में_तिरंगा_फहराने के पुनीत अभियान को लेकर आगे बढ रही है इस दौरान गौर नगर में नगर सह मंत्री सौरभ मिश्रा जी, रविंद्रर सिंह जी, सत्यम पांडेय जी,शिवा सोनी जी, अखिलेश जी,शिवम शुक्ला जी, कमलेश जी,सूरज सिंह जी,अरुण शुक्ला जी, शिवम सिंह जी,मंजीत तिवारी, जी आंनद सोनकर जी, कृष्णा जी,अवनीश पांडेय,सौरभ यादव, अनुराग,फैजान जी,विवेक पांडेय जी, अमरेन्द्र सिंह जी शिवम मिश्रा जी,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे


जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से मना स्वतंत्रता दिवस, एसएसपी एटा ने ध्वजारोहण कर कर्मियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता तथा अस्प्रश्यता निवारण की शपथ

आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदय शंकर सिंह द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए उपस्थित पुलिस कर्मियों को शपथ ग्रहण कराई गई, इस दौरान भारत सरकार एवं प्रशासन द्वारा चिह्नित किये गये पुलिस कर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पदक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें ~

*अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए-* 
1. निरीक्षक जयेंद्र प्रसाद, नियुक्ति स्थान- क्राइम ब्रांच
2. मुख्य आरक्षी अजय सिंह, नियुक्ति स्थान- पेशी कला
3. मुख्य आरक्षी गणेश पाल सिंह, नियुक्ति स्थान- पेशी कला
4. मुख्य आरक्षी रविंद्र सिंह नियुक्ति स्थान- एस.आई.ओ कार्यालय
*उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए-* 
1. निरीक्षक देवेंद्र नाथ मिश्रा, नियुक्ति स्थान- कोतवाली नगर
2. उप निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, नियुक्ति स्थान- कोतवाली देहात
3. उप निरीक्षक अखिलेश कुमार, नियुक्ति स्थान- थाना मारहरा
4. उप निरीक्षक हेमंत कुमार, नियुक्ति स्थान- निधौली कला
5. मुख्य आरक्षी वसंतकुमार, नियुक्ति स्थान- थाना अलीगंज
6. मुख्य आरक्षी अनिल कुमार शर्मा, नियुक्ति स्थान- थाना राजा का रामपुर
7. मुख्य आरक्षी रामप्रकाश, नियुक्ति स्थान- पेशी अपर पुलिस अधीक्षक
*सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह के लिए-* 
1. रेडियो निरीक्षक श्री शाहनवाज हुसैन, वर्तमान नियुक्ति रेडियो शाखा एटा, इकाई/रेंज- रेडियो हेड क्वार्टर
*डायल 112 मुख्यालय लखनऊ से निम्नलिखित पीआरवी कर्मचारियों को अधिक इवेंट निष्पादित करते हुए भी उत्कृष्ट रिस्पांस बनाए रखने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया-* 
1. मुख्य आरक्षी रामनिवास, पद- कमांडर, पीआरवी 1946
2. मुख्य आरक्षी लाखन सिंह, पद- कमांडर, पीआरवी 1946
3. महिला आरक्षी प्रीति कुमारी, पद- सब कमांडर, पीआरवी 1946
4. महिला आरक्षी प्रीति वर्मा, पद-सब कमांडर, पीआरवी 1946
5. महिला आरक्षी नीलम सिंह, पद- सब कमांडर, पीआरवी 1946
6. आरक्षी मानवेंद्र सिंह, पद- कमांडर, पीआरवी 1952
7. होमगार्ड सौदान सिंह, पद- पायलट, पीआरवी 1952
 *लोगों की मदद करने वाले जागरूक कॉलर जिनके द्वारा सड़क दुर्घटना की सूचना दी गई जिस पर यूपी 112 द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई उनको भी सम्मानित किया गया-* 
1. श्री अनुपम यादव ग्राम यादव नगर नगला मई थाना बागवाला।
 *दिनांक 13.07.2021 को थाना निधौली कला क्षेत्रांतर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा गाड़ी को लूट कर अपहरण करने के उपरांत अल्प समय में किए गए घटना के अनावरण के लिए निम्न कर्मचारियों को सम्मानित किया गया-* 
1. मुख्य आरक्षी हरिश्चंद्र ज्ञानी, नियुक्ति स्थान- सर्विलांस सेल शाखा
2. आरक्षी दीपक त्रिवेदी, नियुक्ति स्थान- इंटेलिजेंस विंग शाखा

तत्पश्चात उपस्थित पुलिस कर्मियों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया,


इस अवसर पर उच्चाधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। एसएसपी एटा द्वारा इस दौरान समस्त जनपदवासियों एवं पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी गई। जिला मुख्यालय के साथ साथ जनपद के प्रत्येक थाना एवं कार्यालयों पर भी शांतिपूर्ण ढंग से ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया,

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी श्री इरफान नासिर खान, प्रतिसार निरीक्षक एटा श्री हरपाल सिंह एवं अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा,

बेहट नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू द्वारा ध्वजारोहण किया गया

रिपोर्ट; अनीक अहमद तहसील बेहट संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स सहारनपुर उत्तर प्रदेश, देश में मनाया जा रहा है 75 वा स्वतंत्रता दिवस आज बेहट में जगह जगहो पर ध्वाजरोहण कार्यक्रम किया गया l बेहट नगर पंचायत कार्यालय पर बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया l उसके बाद नगर पंचायत चेयरमैन ने देश, प्रदेश, और अपने कस्बे वासियों को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद पेश की l औरत नगर पंचायत कर्मचारियों को कोरोना कॉल मैं साफ सफाई का ध्यान रखते हुए कस्बे को साफ बनाने में कर्मचारियों का बड़ा योगदान बताया है l  ओर मैं धन्यवाद करता हूं l और अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सभी कर्मचारियों से निवेदन करते हुए कहां है मेरा  कार्यकाल थोड़ा ही बचा हुआ है मैं चाहता हूं आप सभी मेरे साथ मिलकर कस्बे को बहुत ही स्वच्छ और सुंदर बनाएं l बताते हुए हमने अपने प्रस्ताव में बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो पास कर रखी हैं जिस से कस्बे को उन्नति प्रदान करेगी l उपस्थित रहे नगर पंचायत सभासद आरिफ मंसूर सभासद, फौजी, सभासद सलीम, सभासद विक्की, सभासद नौशाद, सभासद हफीज, सभासद प्रतिनिधि अरशद खा महमूद खान राव गुलफाम आडती कांग्रेस नगर अध्यक्ष मिर्जा अबरार वह नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।