Sunday, August 15, 2021

गाँव गाँव जाएंगे तिंरगा हम लहरायेंगे सौरभ शुक्ला

दैनिक अयोध्या टाइम्स तहसील संवाददाता तौफीक खान

एक गांव एक तिरंगाइअभियान के अंतर्गत 75 स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गौर नगर में  KIC विद्यालय, सरदहा शुक्ल गांव, पिपरा कपूरी, गौर गांव, टिनीच, सुल्तानपुर, छितहा सहित कुल 20 से अधिक  गांवों में ध्वजारोहण किया सौरभ शुक्ला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने कहा भारतीय विचार यह कहता है कि , स्वतंत्रता  सर्व जन का मौलिक अधिकार है फिर वह व्यक्ति का हो, समाज का या राष्ट्र का कतिपय रचनात्मक उत्तरदायित्वों के साथ , सबको स्वतंत्र होने का अधिकार है पर काल खण्ड के प्रवाह में ,  ऐसा कहने और करने वाला भारत स्वयं , गुलामी की बेड़ियों मे जकड़ गया और वर्षो तक पराधीन रहा, अगणित बलिदानी वीर सपूतों की अप्रतिम आहुतियों के फलस्वरूप हम  15 अगस्त  सन् 1947 को आजाद हुए और अब अपनी राष्ट्रीय  स्वतंत्रता  75 वर्षो की होने वाली है अखिल_भारतीय_विद्यार्थी_परिषद इस पावन अवसर पर हर_गाँव_में_तिरंगा_फहराने के पुनीत अभियान को लेकर आगे बढ रही है इस दौरान गौर नगर में नगर सह मंत्री सौरभ मिश्रा जी, रविंद्रर सिंह जी, सत्यम पांडेय जी,शिवा सोनी जी, अखिलेश जी,शिवम शुक्ला जी, कमलेश जी,सूरज सिंह जी,अरुण शुक्ला जी, शिवम सिंह जी,मंजीत तिवारी, जी आंनद सोनकर जी, कृष्णा जी,अवनीश पांडेय,सौरभ यादव, अनुराग,फैजान जी,विवेक पांडेय जी, अमरेन्द्र सिंह जी शिवम मिश्रा जी,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे


No comments:

Post a Comment