Sunday, August 15, 2021

ग्राम प्रधान सोमई ने धूमधाम से मनाया 15 अगस्त

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो रविकांत गौतम


आटा: रविवार को डकोर ब्लाक के ग्राम पंचायत सोमई के प्रधान राज कुमार उर्फ राजेन्द्र पटेल प्रधान सोमई के नेतृत्व में गांव में बने सरकारी स्कूल में  झंडा  ध्वजारोहण किया गया  और बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपने समाज के नीतियों के बारे में डॉ  भीमराव अंबेडकर का संदेश सभी ग्राम वासियों को सुनाया प्रधान ने कहा है कि आज हम सब लोग आजादी की जिंदगी जी रहे हैं इसका सिरे भीमराव अंबेडकर साहब को जाता है जो आज  हम सब लोग  छुआछूत से वंचित होकर अब एक संविधान के  तरीके से सभी समाज के लोगों के साथ उठ बैठ रहे हैं और हमारे  समाज के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में भी सभी वर्गों के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं यह सब बाबा साहब की देन है छुआछूत से वंचित रहने वाले लोगों को आज उन्होंने सबके साथ चलने के लिए संविधानिक नीतियों का अनावरण किया है हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था जब से हमारे कई वीर क्रांतियों ने अपने देश के लिए बलिदान दिया है ऐसे वीर क्रांतियों के लिए हम बार-बार नमन करते हैं और कहते हैं कि हमारे समाज में पढ़ लिख कर शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे अपना समाज के प्रति नाम रोशन करें और आगे बढ़े हर साल की तरह 15 अगस्त को लेकर सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने पुराने समाज के बने आयिने  चेहरों को याद करें जिनकी वजह से हमें आजादी मिली है ऐसे लोगों को हम बारंबार प्रणाम करते हैं  15 अगस्त को लेकर मिलन केंद्र में झंडा रोपण करने का कार्यक्रम किया गया था जिसको लेकर हमारा उद्देश है कि समाज में रहने वाले दबे कुचले लोगों को हम सही तरीके से सही दिशा देने का काम करेंगे हमें ग्राम के सभी लोगों ने अपना मत देकर ग्राम प्रधान बनाया है तो हम अपने सभी ग्राम वासियों से कहते हैं कि सरकारी योजना का ग्राम पंचायत में आने वाले लाभ को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे आप और हम इस समय जिस आजादी से जी रहे हैं उसका पूरा सिरे  भीमराव अंबेडकर को देते हैं जिनकी वजह से हम उनके रास्ते पर चलकर आज प्रधान बनकर हमें अपने गांव के जनता का सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ है इस मौके पर गांव के सैकड़ों लोग  व छात्र-छात्राएं स्कूल में  मौजूद रही  सभी लोगों ने भीमराव अंबेडकर के चरणों में मुंह फूल माला डालकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया सभी लोगों ने कहा है कि हमारे समाज में दलित वर्ग लोगो जो आजादी मिली है उसका मैन उद्देश हम भीमराव अंबेडकर को कहते हैं जिनके वजह से हमें छुआछूत और शिक्षा के क्षेत्र में जगह प्राप्त हुई है इस मौके पर छात्र-छात्राएं सहित ग्रामीण लोग और महिला भी मौजूद रही हैं

कालपी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पर्व ही नहीं महापर्व के रूप में मनाया स्वतंत्रता दिवस

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो

कालपी अहिंसा के मूलमंत्र से भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली ये एक अपनेआप में एक गौरवमयी स्वर्णिम इतिहास है जो प्रत्येक भारतीय को याद रखना चाहिये। देश को अ


ग्रेजों की गुलामी से आज़ाद कराने वाले अनगिनत शहीदों ने बलिदान दिये उन्हीं शहीदों की शहादत से ही हम आज स्वतंत्रता व सम्मान से जीवन जी रहे हैं इन्हीं बलिदानों को याद कर आज अमर शहीदों का कुरुक्षेत्र रही ऐतिहासिक नगरी कालपी में स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर वरिष्ठ सपा नेता समर सिंह चौहान गुड्डू महेवा के नेतृत्व में शासन प्रशासन की मौजूदगी के साथ सपा के प्रधान कार्यालय हरीगंज प्रांगण में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के सम्मान में साईकिल पर सपा प्रधान कार्यालय से लेकर जुलहटी, फुल पावर चौराहा, खानका शरीफ, सब्जी मण्डी, नगर पालिका स्थित अमर शहीद महात्मा गाँधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तिरंगा यात्रा निकाल जमकर भारतमाता की जय के नारे लगाए तथा मिठाइयाँ बाँट खुशियाँ जाहिर की। साथ ही पूर्व ब्लॉक प्रमुख गुड्डू महेवा ने कहा कि हमें जाति धर्म की राजनीति से दूर रहकर सबको मिलकर साथ रहना व देशहित में कार्य करना चाहिये जिससे हमारा देश अखंड व मजबूत हो यही हमारी ताकत होगी और यही हमारे अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही देशवासियों से अपील कि भारत को विकासशील नहीं विकसित देश बनाना है यही हमारा दृढ़ संकल्प होना चाहिये और हम इस संकल्प के लिये निरंतर प्रयासरत हैं जबतक कामयाबी हासिल नहीं होती। इस महापर्व के मौके पर प्रमुख रूप से कुशल नेतृत्व गुड्डू महेवा के साथ साथ विधानसभा महासचिव व सभासद श्याम यादव, जिला महासचिव जैनुल आब्दीन, यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव सैफ अली ने किया तथा नगर के सम्मानित समाजसेवी व कार्यकर्त्ता में मलखान सिंह, नीरज पाल, नारायण सिंह यादव, एडवोकेट पंकज बर्मा, जितेन्द्र सिंह दीपू, बद्री सिंह, बबलू सिंह, विमल सिंह, शिवा सिंह, मृदुल, कमल, आदित्य, रुस्तम बाबरी, नाजिम अली, शिवाकांत, कफील नेता, समीर हक, शकील, इरफ़ान अली,सैफ़अली,दीपू यादव, दानिश समाजवादी,आसिफ अख्तर आशु,युनूस खान, सलमान राइन, एजाज, मौजूद आदि मौजूद रहे।

ग्राम प्रधान चमारी ने धूमधाम से मनाया 15 अगस्त

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो रविकांत गौतम



आटा: रविवार को कदौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत चमारी के प्रधान बृजेश कुमार गौतम के नेतृत्व में गांव में बने मिलन केंद्र पर झंडा  ध्वजारोहण किया गया  और बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपने समाज के नीतियों के बारे में डॉ  भीमराव अंबेडकर का संदेश सभी ग्राम वासियों को सुनाया प्रधान बृजेश कुमार गौतम ने कहा है कि आज हम सब लोग आजादी की जिंदगी जी रहे हैं इसका सिरे भीमराव अंबेडकर साहब को जाता है जो आज  हम सब लोग  छुआछूत से वंचित होकर अब एक संविधान के  तरीके से सभी समाज के लोगों के साथ उठ बैठ रहे हैं और हमारे  समाज के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में भी सभी वर्गों के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं यह सब बाबा साहब की देन है छुआछूत से वंचित रहने वाले लोगों को आज उन्होंने सबके साथ चलने के लिए संविधानिक नीतियों का अनावरण किया है हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था जब से हमारे कई वीर क्रांतियों ने अपने देश के लिए बलिदान दिया है ऐसे वीर क्रांतियों के लिए हम बार-बार नमन करते हैं और कहते हैं कि हमारे समाज में पढ़ लिख कर शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे अपना समाज के प्रति नाम रोशन करें और आगे बढ़े हर साल की तरह 15 अगस्त को लेकर सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने पुराने समाज के बने आयिने  चेहरों को याद करें जिनकी वजह से हमें आजादी मिली है ऐसे लोगों को हम बारंबार प्रणाम करते हैं  15 अगस्त को लेकर मिलन केंद्र में झंडा रोपण करने का कार्यक्रम किया गया था जिसको लेकर हमारा उद्देश है कि समाज में रहने वाले दबे कुचले लोगों को हम सही तरीके से सही दिशा देने का काम करेंगे हमें ग्राम के सभी लोगों ने अपना मत देकर ग्राम प्रधान बनाया है तो हम अपने सभी ग्राम वासियों से कहते हैं कि सरकारी योजना का ग्राम पंचायत में आने वाले लाभ को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे आप और हम इस समय जिस आजादी से जी रहे हैं उसका पूरा सिरे  भीमराव अंबेडकर को देते हैं जिनकी वजह से हम उनके रास्ते पर चलकर आज प्रधान बनकर हमें अपने गांव के जनता का सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ है इस मौके पर गांव के सैकड़ों लोग मिलन केंद्र में मौजूद रहे सभी लोगों ने भीमराव अंबेडकर के चरणों में मुंह फूल माला डालकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया सभी लोगों ने कहा है कि हमारे समाज में दलित वर्ग लोगो जो आजादी मिली है उसका मैन उद्देश हम भीमराव अंबेडकर को कहते हैं जिनके वजह से हमें छुआछूत और शिक्षा के क्षेत्र में जगह प्राप्त हुई है इस मौके पर छात्र-छात्राएं सहित ग्रामीण लोग और महिला भी मौजूद रही हैं

कालपी महाविद्यालय में प्रबन्धक डॉ,अरूण मैहरोत्रा ने फहराया तिरंगा


पी ए सी जवानों ने दी तिरंगे को सलामी

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो रविकांत गौतम

कालपी (जालौन) | देश की आजादी की 75 वीं वर्ष गांठ पर नगर में आज तमाम शिक्षण संस्थाओं सरकारी कार्यालयों बैंकों एवं तमाम निजी संस्थानों में तिरंगा फहराया कर राष्ट्र गान गाया गया तथा आजादी के बलिदानियों अमर शहीदों को याद कर नमन किया गया। स्कूली छात्रा छात्राओं ने अपने विद्यालयों में  देश भक्ति के नाटक गीत आदि प्रस्तुत कर पूरे हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस को एक राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया।

कालपी कालेज कालपी के प्रबन्धक पूर्व विधायक डॉ अरूण मेहरोत्रा ने विद्यालय प्रांगण में तिरंगा फहराया जहां पर पी ए सी के जवानों ने तिरंगे को सलामी दी।

न्यायलय परिसर में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने तथा कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी रूपकृष्ण त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर वीर शहीदों का सम्मान किया।

 नगर पालिका परिषद में अध्यक्षा वैकुंठी देवी ने तिरंगा फहराया जहां अध्यक्षा प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार वरिष्ठ लिपिक लेखाकार हरिभूषण सिंह चौहान आर आई राम भवन शिशुपाल सिंह यादव (पप्पी) सरफराज खान, रमेश यादव, सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।बिधायक जन संपर्क कार्यालय में भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया जहां विधायक प्रतिनिधि राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सभासद अवधेश तिवारी, महामंत्री सतेन्द्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष राकेश पुरवार टिल्लू सभासद सुरजीत सिंह चौहान,अमरदीप पाण्डेय,जगत सिंह यादव, सुबोध द्विवेदी ,बिट्टू चतुर्वेदी, युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्षित पुरवार, आदि उपस्थित रहे। दयानंद बाल विद्या मंदिर एवं आर्य कन्या इंटर कालेज में प्रबन्धिका प्रीती जैतली ने ध्वजारोहण किया,मोती चन्द्र वर्मा विद्या निकेतन में प्रबन्धक सेठ दीपक धवन ने तिरंगा फहराया।एम एस वी इंण्टर कालेज में प्रबन्धक डॉ नरेश मैहर ने ठक्कर बापा इंण्टर कालेज में प्रबन्धक डॉ सर्वेश बिद्यार्थी ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में लोकतंत्र सैनानी रमेश तिवारी ने,एकलव्य विद्या मंदिर में प्रबन्धक रमन साधक ने सरस्वती शिशु मंदिर अदलसरांय में प्रबन्धक राजेन्द्र तिवारी ने कालपी पब्लिक स्कूल में प्रबन्धक भीष्म कोष्टा ने प्रा, पा, टरननगंज में प्रधानाध्यापक अरबिन्द सिंह यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और मिष्ठान वितरण किया।