Sunday, August 15, 2021

ग्राम प्रधान चमारी ने धूमधाम से मनाया 15 अगस्त

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो रविकांत गौतम



आटा: रविवार को कदौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत चमारी के प्रधान बृजेश कुमार गौतम के नेतृत्व में गांव में बने मिलन केंद्र पर झंडा  ध्वजारोहण किया गया  और बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपने समाज के नीतियों के बारे में डॉ  भीमराव अंबेडकर का संदेश सभी ग्राम वासियों को सुनाया प्रधान बृजेश कुमार गौतम ने कहा है कि आज हम सब लोग आजादी की जिंदगी जी रहे हैं इसका सिरे भीमराव अंबेडकर साहब को जाता है जो आज  हम सब लोग  छुआछूत से वंचित होकर अब एक संविधान के  तरीके से सभी समाज के लोगों के साथ उठ बैठ रहे हैं और हमारे  समाज के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में भी सभी वर्गों के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं यह सब बाबा साहब की देन है छुआछूत से वंचित रहने वाले लोगों को आज उन्होंने सबके साथ चलने के लिए संविधानिक नीतियों का अनावरण किया है हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था जब से हमारे कई वीर क्रांतियों ने अपने देश के लिए बलिदान दिया है ऐसे वीर क्रांतियों के लिए हम बार-बार नमन करते हैं और कहते हैं कि हमारे समाज में पढ़ लिख कर शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे अपना समाज के प्रति नाम रोशन करें और आगे बढ़े हर साल की तरह 15 अगस्त को लेकर सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने पुराने समाज के बने आयिने  चेहरों को याद करें जिनकी वजह से हमें आजादी मिली है ऐसे लोगों को हम बारंबार प्रणाम करते हैं  15 अगस्त को लेकर मिलन केंद्र में झंडा रोपण करने का कार्यक्रम किया गया था जिसको लेकर हमारा उद्देश है कि समाज में रहने वाले दबे कुचले लोगों को हम सही तरीके से सही दिशा देने का काम करेंगे हमें ग्राम के सभी लोगों ने अपना मत देकर ग्राम प्रधान बनाया है तो हम अपने सभी ग्राम वासियों से कहते हैं कि सरकारी योजना का ग्राम पंचायत में आने वाले लाभ को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे आप और हम इस समय जिस आजादी से जी रहे हैं उसका पूरा सिरे  भीमराव अंबेडकर को देते हैं जिनकी वजह से हम उनके रास्ते पर चलकर आज प्रधान बनकर हमें अपने गांव के जनता का सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ है इस मौके पर गांव के सैकड़ों लोग मिलन केंद्र में मौजूद रहे सभी लोगों ने भीमराव अंबेडकर के चरणों में मुंह फूल माला डालकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया सभी लोगों ने कहा है कि हमारे समाज में दलित वर्ग लोगो जो आजादी मिली है उसका मैन उद्देश हम भीमराव अंबेडकर को कहते हैं जिनके वजह से हमें छुआछूत और शिक्षा के क्षेत्र में जगह प्राप्त हुई है इस मौके पर छात्र-छात्राएं सहित ग्रामीण लोग और महिला भी मौजूद रही हैं

No comments:

Post a Comment