Wednesday, March 2, 2022

जिलाधिकारी,श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा समाहरणालय परिसर , मोतिहारी से जिले के जूनियर बालक एवं बालिका रग्बी टीम को नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु रवाना किया गया

(रवि कुमार भार्गव

को-आर्डिनेटर अयोध्या टाइम्स बिहार)

पूर्वी चंपारण:-आज जिलाधिकारी,श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा समाहरणालय परिसर , मोतिहारी से जिले के जूनियर बालक एवं बालिका रग्बी टीम को नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु रवाना किया गया।

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि आपका विजय निश्चित हो ।

आज गांधी मैदान मोतिहारी में सब जूनियर बालक एवं बालिका रग्बी प्रशिक्षण कैम्प संपन्न हुआ ।

जिसमें 15-15 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। कैम्प के समापन के बाद हैदराबाद में होने वाले सब जूनियर नैशनल के लिए बालक एवं बालिका की 12-12 सदस्य की टीम का चयन किया गया ।जो कि इस प्रकार हैं-

बालिका:-आरती कुमारी, सलोनी कुमारी,पूनम कुमारी, कुमारी ज्ञान श्री,ब्यूटी कुमारी, स्मिता कुमारी,संध्या कुमारी,दिव्यांसु भारती, सलोनी कुमारी,श्रुति कुमारी, निभा कुमारी,शिवानी कुमारी। कोच:-गौतम प्रताप सिंह मैनेजर:- मधुलिका तिवारी,बालक:- रोहित कुमार, सुदामा कुमार,राहुल वर्मा, बादल कुमार,गोलू कुमार चौधरी,पंकज कुमार यादव, सुमित कुमार,सन्नी कुमार, सुजीत कुमार,शिवम कुमार, राज पाल कुमार,सन्नी कुमार।कोच:- गौरव चौहान 

मैनेजर:- राजा 

यह चयनित टीम 2 मार्च को हैदराबाद के लिए रवाना होगी। 


टीम चयन के बाद खिलाड़ियों को बिहार रग्बी संघ के मुख्य संरक्षक सह बिहार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार,बिहार रग्बी संघ के अध्यक्ष डॉ संजय प्रकाश म्यूख,बिहार रग्बी संघ के सचिव पंकज कुमार ज्योति,कुमार सिद्धार्थ और अन्य के द्वारा शुभकामनाएं दी ।

गत वर्ष में भी मोतिहारी जिले के जूनियर बालक एवं बालिका  रग्बी की दोनों टीमें राष्ट्रीय चैंपियन रह चुकी हैं ।

जिलाधिकारी महोदय ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ,बिहार के  खिलाड़ी अपनी मेहनत और लगन से सिर्फ अपने जिले का ही नहीं बल्कि राज्य का भी नाम रौशन करें,और पिछले साल की तरह इस साल भी विजयी होकर आए।


एयर मार्शल श्रीकुमार प्रभाकरण ने भारतीय वायु सेना की पश्चिमी वायु कमान का प्रभार संभाला

एयर मार्शल श्रीकुमार प्रभाकरण ने 01 मार्च 2022 को दिल्ली स्थित पश्चिम वायु कमान के वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ का कार्यभार संभाला। 

एयर मार्शल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे से स्नातक हैं और उन्होने भारतीय वायुसेना मे लड़ाकू पायलट के रूप में 22 दिसंबर 1983 को कमीशन प्राप्त किया । वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। एक अनुभवी मिग-21 पायलट और श्रेणी “A” योग्यता के उड़ान प्रशिक्षक, एयर मार्शल प्रभाकरण को लगभग 5000 घंटे की उड़ान का अनुभव है। 

38 वर्षों से अधिक सेवाकाल में, एयर मार्शल प्रभाकरण ने महत्वपूर्ण कमान और स्टाफ नियुक्तियाँ की हैं, जिसमें दो फ्लाइंग बेस की कमांड एवम भारतीय वायु सेना की ‘सूर्यकिरण' ऐरोबाटिक टीम शामिल हैं। वह स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में प्रशिक्षक और कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर (CAW) के कमांडेंट रह चुके हैं। वह काहिरा, मिस्र में भारतीय मिशन में रक्षा अटैची, सहायक वायु सेना अध्यक्ष (आसूचना), महानिदेशक (निरीक्षण और सुरक्षा) एवम गांधीनगर स्थित दक्षिण पश्चिम वायु कमान के वरिष्ठ वायु कार्मिक अफसर के रूप में भी नियुक्त रहे हैं।  

पश्चिम वायु कमान मुख्यालय में वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ का कार्यभार संभालने से पहले एयर मार्शल प्रभाकरण, वायु सेना अकादमी के कमांडेंट थे। 

वह वायु सेना पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक के प्राप्तकर्ता हैं। 

एयर मार्शल प्रभाकरण ने एयर मार्शल अमित देव, जो की 39 वर्षों से अधिक सेवाकाल के पश्चात 28 फ़रवरी 2022 को सेवानिवृत हुए, से वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ़ का पदभार ग्रहण किया ।

सिरहा शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ शंकर भगवान माता पार्वती का पूजा अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

(रवि कुमार भार्गव

को-आर्डिनेटर अयोध्या टाइम्स बिहार)

पूर्वी चंपारण जिले के पकरीदयाल प्रखंड अंतर्गत सिराहा पंचायत में नारायणी नदी के तट के पश्चिम स्थित शिव मंदिर में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा करा रहे आचार्य घनश्याम झा,मंदिर निर्माण करता स्वर्गीय सूरज भगत का पोता श्री अनिरुद्ध कुमार एवं उनकी अर्धांगिनी मंजू देवी पूजा की बेदी पर बैठकर भगवान भोले शंकर और माता पार्वती का विधिवत पूजन किया।

जहां पर सिरहा पंचायत के माननीय सरपंच श्री मुकेश कुमार कुशवाहा,उप मुखिया श्री मुकेश कुमार साह एवं मंदिर व्यवस्थापक अरुण कुमार कुशवाहा, और साउंड सर्विस का सहयोग करने वाले श्यामलाल कुमार उर्फ टुनटुन कुमार, पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, शामिल रहे।

जहां पर ग्रामीण मुखलाल प्रसाद रामजी प्रसाद, महन्थ साह, शिवजी साह, आदि लोगों की भागीदारी रही।

बताते चलें कि आज सुबह से ही पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा एवं उप मुखिया मुकेश कुमार साह अनिरुद्ध प्रसाद,अरूण कुमार, विनोद पासवान,मनोज कुमार कुशवाहा,द्वारा शिवालय मंदिर के प्रांगण को लेकर नारायणी नदी के बगल में स्थापित सभी स्थानों की साफ सफाई करवाने में मशगूल रहे,सड़कों की सफाई होती रही।

बताते चलें कि सिरहा नारायणी नदी के बगल में आदि शक्ति का मंदिर, पंचायत सरकार भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, पंचायत भवन ,गोदाम के बगल में स्थित शिव मंदिर का रमणीक स्थान है, यह बड़े भाग से ही,सिरहा वासियों को प्राप्त हुई है‌।

 

आज शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ शंकर भगवान और माता पार्वती का पूजन विधिवत तरीके से आचार्य घनश्याम झा ने अनिरुद्ध प्रसाद कुशवाहा और इनकी अर्द्धांगिनी श्रीमती मंजू देवी को पूजा वेदी पर बैठाकर मन्त्रोच्चारण के साथ कराया।

कोविड-19 टीकाकरण पर अपडेट-409 वां दिन

भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने आज 177.67 करोड़ (1,77,67,18,549) के आंकड़े को पार कर लिया। आज शाम सात बजे तक टीके की 15 लाख से अधिक (15,93,931) खुराकें दी गईं। अब तक कोविड टीकाकरण के तहत पहचान की गई लाभार्थियों की विभिन्न श्रेणियों (एचसीडब्ल्यूएफएलडब्ल्यू और 60 वर्ष से अधिक) को 2 करोड़ से अधिक (2,00,84,507) एहतिहाती खुराक दी गई हैं। आज देर रात तक दिन की अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के साथ दैनिक टीकाकरण के आंकड़ों में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। 

जनसंख्या के प्राथमिकता वाले समूहों के आधार पर टीके की खुराकों के कवरेज का निम्नलिखित तरीके से वर्गीकरण किया गया है:

 

 

 

 

टीके की खुराक का समग्र कवरेज

स्वास्थ्यकर्मी (एचसीडब्ल्यू)

पहली खुराक

10401595

दूसरी खुराक

9967653

एहतिहाती खुराक

4180854

अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ता (एफएलडब्ल्यू)

पहली खुराक

18409542

दूसरी खुराक

17443191

एहतिहाती खुराक

6231673

15-18 वर्ष का आयु वर्ग

पहली खुराक

54876416

 

दूसरी खुराक

27909986

18-44 वर्ष का आयु वर्ग

पहली खुराक

551851680

दूसरी खुराक

444586761

45-59 वर्ष का आयु वर्ग

पहली खुराक

202278996

दूसरी खुराक

180231553

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

126416262

दूसरी खुराक

112260407

एहतिहाती खुराक

9671980

टीके की दी गई पहली खुराकों की कुल संख्या

964234491

टीके की दी गई दूसरी खुराकों की कुल संख्या

792399551

एहतिहाती खुराकों की संख्या

20084507

कुल

1776718549

टीकाकरण अभियान में आज की उपलब्धिजनसंख्या के प्राथमिकता वाले समूहों के आधार पर वर्गीकरण इस प्रकार हैः

 

 

दिनांकः 28 फरवरी 2022 (409 वां दिन)

स्वास्थ्यकर्मी (एचसीडब्ल्यू)

पहली खुराक

58

दूसरी खुराक

1244

एहतिहाती खुराक

9703

अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ता (एफएलडब्ल्यू)

पहली खुराक

88

दूसरी खुराक

1800

एहतिहाती खुराक

14220

15-18 वर्ष का आयु वर्ग

पहली खुराक

80632

 

दूसरी खुराक

415912

18-44 वर्ष का आयु वर्ग

पहली खुराक

99085

दूसरी खुराक

670285

45-59 वर्ष का आयु वर्ग

पहली खुराक

14290

दूसरी खुराक

142336

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

12802

दूसरी खुराक

83149

एहतिहाती खुराक

48327

टीके की दी गई कुल पहली खुराक

206955

टीके की दी गई कुल दूसरी खुराक

1314726

एहतिहाती खुराक

72250

कुल

1593931

देश में सबसे ज्यादा जोखिम वाले आबादी समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक उपकरण के रूप में इस टीकाकरण अभियान की उच्चतम स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जाती है।