Wednesday, March 2, 2022

सिरहा शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ शंकर भगवान माता पार्वती का पूजा अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

(रवि कुमार भार्गव

को-आर्डिनेटर अयोध्या टाइम्स बिहार)

पूर्वी चंपारण जिले के पकरीदयाल प्रखंड अंतर्गत सिराहा पंचायत में नारायणी नदी के तट के पश्चिम स्थित शिव मंदिर में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा करा रहे आचार्य घनश्याम झा,मंदिर निर्माण करता स्वर्गीय सूरज भगत का पोता श्री अनिरुद्ध कुमार एवं उनकी अर्धांगिनी मंजू देवी पूजा की बेदी पर बैठकर भगवान भोले शंकर और माता पार्वती का विधिवत पूजन किया।

जहां पर सिरहा पंचायत के माननीय सरपंच श्री मुकेश कुमार कुशवाहा,उप मुखिया श्री मुकेश कुमार साह एवं मंदिर व्यवस्थापक अरुण कुमार कुशवाहा, और साउंड सर्विस का सहयोग करने वाले श्यामलाल कुमार उर्फ टुनटुन कुमार, पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, शामिल रहे।

जहां पर ग्रामीण मुखलाल प्रसाद रामजी प्रसाद, महन्थ साह, शिवजी साह, आदि लोगों की भागीदारी रही।

बताते चलें कि आज सुबह से ही पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा एवं उप मुखिया मुकेश कुमार साह अनिरुद्ध प्रसाद,अरूण कुमार, विनोद पासवान,मनोज कुमार कुशवाहा,द्वारा शिवालय मंदिर के प्रांगण को लेकर नारायणी नदी के बगल में स्थापित सभी स्थानों की साफ सफाई करवाने में मशगूल रहे,सड़कों की सफाई होती रही।

बताते चलें कि सिरहा नारायणी नदी के बगल में आदि शक्ति का मंदिर, पंचायत सरकार भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, पंचायत भवन ,गोदाम के बगल में स्थित शिव मंदिर का रमणीक स्थान है, यह बड़े भाग से ही,सिरहा वासियों को प्राप्त हुई है‌।

 

आज शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ शंकर भगवान और माता पार्वती का पूजन विधिवत तरीके से आचार्य घनश्याम झा ने अनिरुद्ध प्रसाद कुशवाहा और इनकी अर्द्धांगिनी श्रीमती मंजू देवी को पूजा वेदी पर बैठाकर मन्त्रोच्चारण के साथ कराया।

No comments:

Post a Comment