Thursday, December 19, 2019

जुनून जश्न कामयाबी का 2019 का आयोजन हरदा जिले की प्रताप टॉकीज में संपन्न हुआ

 



 यह प्रोग्राम डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी milifestyle मार्केटिंग जिसके प्रोडक्ट्स भारत सरकार के आयुष प्रीमियम मार्क से प्रमाणित हैं और साथ कौशल विकास योजना, महिला सशक्तिकरण, स्किल इंडिया, और डिजिटल इंडिया के तहत डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस लोगों को स्वरोजगार दे रहे हैं और साथ साथ इसमें सफल हुए लोगों को विजेता ऑफ मंथ विनर बने लोगों को इस चीज पर मान सम्मान दिया गया साथ ही जो लोग गोवा विनर बने उन्हें भी सम्मानित किया गया थाईलैंड विनर जिन्होंने फर्स्ट स्लैप कंप्लीट किया उन्हें भी सम्मानित किया गया साथ ही कंपनी की रैंक प्राप्त करने पर स्टार, सुपर स्टार, टीम कोऑर्डिनेटर, एरिया टीम कोऑर्डिनेटर,  डिस्ट्रिक्ट टीम कोऑर्डिनेटर, जोनल टीम कोऑर्डिनेटर, स्टेट टीम कोऑर्डिनेटर, रीजनल टीम कोऑर्डिनेटर इत्यादि रैंक पर सम्मानित किया गया यह कार्यक्रम हर वर्ष में आयोजित किया जाता है जिसमें शम्मा लोगों को सम्मानित किया जाता है इस प्रोग्राम  प्रोग्राम को सफल बनाने में हरदा की टीम फोर्स MP के निर्माता मिस्टर राम पाटिल  मिस्टर संदीप पटवारे सहयोगी शुभम जाधम, गौरव चोलकर, सौरभ राजपूत, विनोद गुर्जर, रश्मि दुगया के सहयोग से संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि टीम फोर्स मुंबई से नेशनल टीम कोऑर्डिनेटर मिस्टर मनीष सिंह सर इंटरनेशनल टीम कोऑर्डिनेटर मिस्टर राजन सिंह सर & मिस्टर संतोष सिंह सर आए थे इस कार्यक्रम में उन्होंने अपनी सफल भूमिका निभाई लोगों को बताया कि आज किस तरह डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस से उनके जीवन मे परिवर्तन हुआ और उन्हें आम आदमी से इस बिज़नेस ने ख़ास आदमी बनाया, और इस तरह आप भी डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस करते हुए अपने सपनों को  इस  बिजनेस से पूरा कर सकते हैं इसी प्रोग्राम को देखने आए दूरदराज गांवों और शहरों के मोरगड़ी, हरदा, खिड़कियां, सिराली, खातेगांव, नेमावर, हंडिया, शिवनी, बानापुरा, बैतूल, खंडवा, भोपाल इत्यादि स्थानों से 1500 सौ से ज्यादा व्यक्तियों ने इस प्रोग्राम को देखा और आनंद लिया राजन सिंह सर ने बताया कि जब उन्होंने यह शुरुआत करी थी तब उन्होंने कभी यह कल्पना नहीं की थी कि कभी एक ऐसा भी दिन आएगा जब लोग इतनी दूर दूर से आकर कुर्सियां ना होने पर भी इस प्रोग्राम को खड़े होकर देखेंगे अभी शुरुआत की सिर्फ 3 साल हुए हैं तो यह आलम है आने वाले 3 सालों में खुले मैदान में प्रोग्राम करना पड़ेगा क्योंकि हरदा जिले के अंदर भी कोई बड़ा हॉल नहीं है लोगों की बढ़ती जागरूकता को देखते हुए आज लोग रोजगार के साथ-साथ देश विदेश की यात्रा और अपने सपनो को पूरा भी कर रहे हैं लोगों के मान सम्मान पर एक व्यक्ति के साथ साथ उसके परिवार को भी सम्मानित कर रहे हैं प्रोग्राम को सफल बनाने में समस्त हरदा जिले की टीम फोर्स MP के सहयोग से ही कार्यक्रम को सफल बनाया गया।  

 

No comments:

Post a Comment