Return टिकट तो कन्फर्म है
इसलिये मन भरकर जीयें
मन में भरकर ना जीयें।
छोड़िए शिकायत
शुक्रिया अदा कीजिये
जितना है पास
पहले उसका मजा लीजिये
चाहे जिधर से गुज़रिये
मीठी सी हलचल मचा दीजिये
उम्र का हर एक दौर मज़ेदार है
अपनी उम्र का मज़ा लीजिये
क्योंकि
Return Ticket
_तो कन्फर्म है
Comments
Post a Comment