Friday, January 31, 2020

49 विभाग के अधिकारियों का आइजीआरएस पोर्टल पर डिफाल्टर सन्दर्भ का निस्तारण लंबित पाये जाने पर एक दिवस का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया

बलरामपुर। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि जनसुनवाई(आईजीआरएस) प्रणाली में दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना शासन की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है, जिसके निस्तारण हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा संशोधित कार्यालय आदेश जारी करते हुये सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह आइजीआरएस की समीक्षा की जायेगी। समीक्षा में जिस अधिकारी के पोर्टल पर एक भी डिफाल्टर सन्दर्भ निस्तारण हेतु शेष पाया जायेगा, उस अधिकारी का उस तिथि का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश को रोक दिया जायेगा।

जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 28जनवरी, 2020 को आईजीआरएस पोर्टल के समस्त सन्दर्भो की समीक्षा की गयी। जिसमें विभिन्न विभागों के आईजीआरएस पोर्टल पर सन्दर्भों का निस्तारण लंबित पाया गया। जिसमें अधिशासी अभियन्ता, राप्ती नहर निर्माण खण्ड-1, बलरामपुर 07, बेसिक शिक्षा अधिकारी 03, अधिशासी अभियन्ता विद्युत बलरामपुर 17, अधिशासी अभियन्ता विद्युत तुलसीपुर 06, अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 ग्रामीण सड़क योजना, बलरामपुर 02, अधिशासी अभियन्ता बाढ़खण्ड बलरामपुर 01, जिला गन्ना अधिकारी, बलरामपुर 01, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बलरामपुर 01, उपायुक्त, वाणिज्य कर विभाग, बलरामपुर 02, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी 07, जिला पंचायत राज अधिकारी, बलरामपुर 17, जिला समाज कल्याण अधिकारी 04, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी 05, जिला उपायुक्त मनरेगा, बलरामपुर 01, उप जिलाधिकारी, उतरौला 63, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर 48, उप जिलाधिकारी बलरामपुर 06, तहसीलदार उतरौला 60, तहसीलदार तुलसीपुर 05, तहसीलदार बलरामपुर 15, पूर्ति निरीक्षक उतरौला 01, पूर्ति निरीक्षक तुलसीपुर 13, चकबन्दी अधिकारी उतरौला 02, वन अधिकारी उतरौला 01, उप खण्डीय अधिकारी, तुलसीपुर 03, उप खण्ड अधिकारी, तुलसीपुर 01, उप सम्भगीय अधिकारी, कृषि विभाग, तुलसीपुर 01, थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, बलरामपुर 02, थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक ललिया 02, थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक महराजगंज तराई 01, सचिव मण्डी समिति, बलरामपुर 07, सचिव मण्डी समिति उतरौला 01, सचिव मण्डी समिति तुलसीपुर 01, खण्ड विकास अधिकारी गैंसड़ी 14, खण्ड विकास अधिकारी तुलसीपुर 01, खण्ड विकास अधिकारी पचपेड़वा 01, खण्ड शिक्षा अधिकारी रेहरा बाजार 01, खण्ड शिक्षा अधिकारी, तुलसीपुर 01, खण्ड शिक्षा अधिकारी, हर्रैया-सतघरवा 02, प्रभारी  चिकित्साधिकारी/अधीक्षक पीएचसी/सीएचसी उतरौला 01, प्रभारी  चिकित्साधिकारी/अधीक्षक पीएचसी/सीएचसी गैण्डास बुजुर्ग 01, प्रभारी  चिकित्साधिकारी/अधीक्षक पीएचसी/सीएचसी हर्रैया-सतघरवा 01, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, बलरामपुर 01, सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्रीदत्तगंज 01, हर्रैया-सतघरवा 10, पचपेड़वा 05, रेहरा बाजार 17 व बाल विकास परियोजना अधिकारी, उतरौला 02 सहित कुल 49 विभागों का आइजीआरएस पोर्टल पर 374 डिफाल्टर सन्दर्भ का निस्तारण लंबित पाये जाने पर अधिकारियों का एक दिवस का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया है। उन्होंने कहा कि तीन दिवस के भीतर डिफाल्टर सन्दर्भों का निस्तारण समय से नहीं किये जाने पर स्पष्टीकरण देते हुये कारण स्पष्ट करें और डिफाल्टर सन्दर्भों का निस्तारण अतिशीघ्र करें।

 

No comments:

Post a Comment