Wednesday, January 29, 2020

दबंगो के द्धारा मंदिर कब्जा किये जाने पर हिन्दू संगठनों ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन



गोण्डा। गोंडा शहर के मोहल्ला रिकाबगंज के पास स्थित दूधनाथ मंदिर जो कई दशको पुराना बना हुआ है जहां स्थानीय लोग नियमित पूजा पाठ करते है।वहीं कुछ दबंग किस्म के लोग मंदिर के अगल-बगल दीवाल उठाकर मंदिर को कब्जा करना चाहते हैं।विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल व दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों दिखाई एकजुटता दिखाते हुए , शिकायत लोगों द्वारा किये जाने के बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई नही की गई।मोहल्ले के लोग इकट्ठा होकर विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल व दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ एक ज्ञापन देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त महेंद्र कुमार को दिया है।
ज्ञापन में बताया गया कि वहीं पर एक दुर्गा पूजा प्रतिमा हर साल रखी जाती है व उत्सव मनाया जाता है जिसपर अतिक्रमण कर हिंदू समुदाय के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि मंदिर कमेटी के कुछ लोग गलत तरीके से बगल की जमीन को बिक्री कर दिए हैं जो मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति कब्जा करना चाहते हैं।लोगो ने आरोप लगाया कि दबंंगो द्वारा नगरपालिका परिषद द्वारा गलत नक्शा भी पास करा लिया गया है। जिसकी शिकायत करने के बावजूद स्थानीय प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है।
इसको लेकर लोगों ने उच्च न्यायालय में एक याचिका भी प्रस्तुत की है स्थानी एक महिला राजरानी ने मीडिया से बात करते हैं बताया कि रकाबगंज मोहल्ले में स्थित दूध नाथ मंदिर काफी पुराना है मोहल्ले के लोग पूजा-पाठ करते चले आ रहे हैं । कुछ अराजक के लोग मंदिर को कब्जा करना चाहते हैं उन्होंने बाउंड्री वाल कर ली है ।मंदिर को तोड़ना चाहते हैं बगल में एक मुस्लिम आरिफ ने मैरिज हाल खोल रखा है। उन्होंने पड़ोसी रामगोपाल गुप्ता को लालच दिया इस जमीन को बेच दिया है कहीं बगल में मंदिर को कब्जा करना चाहते हैं ।
वहीं इस पूरे प्रकरण को स्थानीय लोगों की मदद के लिए बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन आयोग देते हुए कहा है कि तत्काल काम को रुकवा कर मंदिर को सुरक्षित किया जाए।


 

 



 

No comments:

Post a Comment