Friday, January 31, 2020

राजकोट में राज्याभिषेक के गवाह बने नवाब काजिम अली खां

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-गुजरात के राजकोट में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौजूदगी में राजसी परिवार के युवराज मांधातासिंहजी जडेजा के शाही ठाठ के साथ सम्पन्न हुए राज्याभिषेक में रामपुर के नवाब पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां भी गवाह बने। मांधातासिंहजी जडेजा राजकोट के 17वें राजा बने। 27 जनवरी से चल रहे इस समारोह में 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड बने।

युवराज मांधातासिंहजी जडेजा के राज्याभिषेक में रामपुर समेत देशभर की 96 रियासतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां ने बताया कि यह समारोह तीन दिनों तक चला, जिसमें 5000 से ज्यादा दीप जलाकर राजचिन्ह बनाने का रिकॉर्ड बना। 2126 राजपूत भाई-बहनों ने तलवार रास का वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया। इसके अलावा 31 तीर्थजल, 100 मुलिया, 14 प्रकार की मिट्टी से जलाभिषेक का रिकॉर्ड भी बनाया गया। लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस द्वारा इस अनूठे जलाभिषेक का रिकॉर्ड भी दर्ज किया गया।पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि जलाभिषेक में 96 रियासतों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। भोपाल के साहिबजादा फैज मोहम्मद खां, पालिताना के महाराजा केतन सिंह गोहिल, पोरबंदर की राजकुमारी प्रिया राणा, अलवर के महाराजा जितेंद्र सिंह, डूंगरपुर के महाराजा हर्षवर्धन सिंह, संतरामपुर की महारानी मंदाकिनी देवी, भावनगर के युवराज जयवीराज सिंह, बालासिनौर की बेगम जेबा खान और नवाब सलाउद्दीन खां बाबी, मुली की महारानी मृदिमा कुमारी व महाराजा रंजीत सिंह, राजकोट की युवरानी शिवतमिका देवी, गांफ की राजकुमारी शंभवी कुमारी, जमनिया के महाराजा शलीवहन वत्स, बारिया की युवरानी अंबिका देवी व विधायक युवराज तुषार सिंह राज्याभिषेक में रामपुर के नवाब काजिम अली खां के साथ मुख्य रूप से नजर आए। इनके अलावा बनारस, खिमसर, सिरोही, बस्तर, धरंगधरा व छोटा उदयपुर के महाराजा भी समारोह में शामिल हुए।

 

No comments:

Post a Comment