Saturday, February 1, 2020

एनजीओ कीछात्राओं नें जन सम्पर्क कर ग्रामीणों को किया गया जागरूक



गोण्डा। बालक भगवान माध्यमिक विद्यालय जयनगरा में सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज का चल रहा राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर के पांचवें दिन छात्राओं ने रैली निकालते हुये जयनगरा गांव का भ्रमण किया तथा जनसम्पर्क करते हुये घर-घर जाकर वहां के निवासियों को जागरूक करते हुये बताया कि अनेक बीमारियां जैसे-डंेगू, मलेरिया, टाईफाइड, कालरा आदि से कैसे बचंे। अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखें। कुएं एवं नालियों को समय-समय पर साफ करवाते रहें। बच्चों का सही समय पर टीकाकरण करवायें। अपने अधिकार को समझें एवं विवेकपूर्ण ढंग से मतदान करें। किसी के प्रलोभन में न आयें। प्रतिभागियों ने ग्राम की साफ सफाई करके ग्राम वासियों को स्वच्छता के लिये जागरूक किया। इस कार्य में सरोज, नन्दिनी, सोनी, निशु, प्रीती, चांदनी, गौसिया, कविता, जया, महिमा, प्रतिभा, एकता, ज्योति, मिनाक्षी, गरिमा, लक्ष्मी, शिवंागी, नीलम, रुचि एवं पूनम आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रमाधिकारी डा. नीलम छाबड़ा, डा. सरिता पाण्डेय, श्रीमती रंजना बन्धु, अरविन्द कुमार पाठक का विशेष योगदान रहा।


 

 



 

No comments:

Post a Comment