Saturday, February 1, 2020

 बॉलीवुड के कैरेक्टर आर्टिस्ट की खट्टी-मीठी कहानी बयां करती है 'कामयाब'

मुंबई : एक दिल को छू लेने वाली फिल्म 'कामयाब' जिसे अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय फिल्म फेस्टिवल सर्किट में सराहा गया है। जिसका बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था। 'कामयाब' बॉलीवुड के कैरेक्टर आर्टिस्ट की खट्टी-मीठी कहानी बयां करती है। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट भारत में मुख्यधारा के दर्शकों के लिए 'कामायाब' लाने के लिए तैयार है। फिल्म में संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल के साथ सारिका सिंह और ईशा तलवार मुख्य भूमिका में है जिसे नवोदित निर्देशक हार्दिक मेहता द्वारा निर्देशित किया गया है। हार्दिक को उनकी शॉर्ट फिल्म 'अहमदावाद मा फेमस' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के सीओओ गौरव वर्मा ने कहा, "फिल्म को वैश्विक पहचान मिली है और हम इसे बड़े पैमाने पर दर्शकों के सामने पेश करना चाहते हैं क्योंकि इसमें हमारे इंडस्ट्री के बेहद मनोरंजक और दिल को छू लेने वाले पक्ष को दिखाया गया है और हमें यकीन है कि यह बहुत से लोगों का दिल जीत लेगी"।

     दृश्यम फिल्म्स के फाउंडर-प्रोड्यूसर मनीष मुंद्रा ने बताया, "कामयाब बॉलीवुड के लिए एक प्रामाणिक श्रद्धांजलि है जिसने दुनिया भर में यात्रा की है और हम इसे भारत में यहां के दर्शकों के सामने लाने के लिए बेहद ही उत्साहित हैं।  हम रेड चिलीज़ के साथ इस सहयोग को लेकर रोमांचित हैं। क्योंकि फिल्म कंटेंट से भरपूर मनोरंजन का एक पूरा पैकेज है तो ऐसे में हमें इसके रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार है।” 6 मार्च 2020 को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'कामयाब', गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित है। दृश्यम फिल्म्स के तले बनी ये फिल्म रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत की जा रही है।

No comments:

Post a Comment