विधायक प्रतीक भूषण ने 42 किमी की मैराथन दौड़ लगाकर जीता मेडल,परिषदीय स्कूल की छात्रा सुप्रिया ने दिल्ली मे जीता योगासन प्रतियोगिता का गोल्ड मुजेहना के अखंड सिंह ने वेटलिफ्टिंग मे जीता गोल्ड,शिक्षक सुनील आनंद को पंजाब मे मिला गेस्ट आफ आनर सम्मान
गोंडा। महज दो साल पहले एक सर्वे एजेंसी की गलतफहमी का शिकार होकर पूरे देश मे गंदे जिले का दाग झेलने वाला गोंडा अब बदल रहा है। लोगों की जागरुकता की बदौलत न सिर्फ जिले की स्वच्छता रैंकिंग मे सुधार हुआ है बल्कि यहां की प्रतिभाएं अपनी मेहनत व लगन की बदौलत पूरे देश मे अपने सफलता का परचम लहरा रहीं हैं। रविवार को राजस्थान के जयपुर शहर में आयोजित एक मैराथन प्रतियोगिता मे जिले की सदर सीट से भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने 42 किमी की रिकार्ड दौड़ पूरी कर पूरे देश मे जिले का नाम रोशन किया है वहीं परिषदीय स्कूल मे पढ़ने वाली पांचवी क्लास की छात्रा सुप्रिया वर्मा ने नई दिल्ली मे आयोजित नेशनल ओपन गेम्स 2020 की योगासन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश में प्रदेश की बेसिक शिक्षा को गौरवान्वित किया है़। मुजेहना के मुंगरौल गांव के रहने वाले छात्र अखंड प्रताप सिंह ने असम प्रांत के गुवाहाटी में आयोजित वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया। वजीरगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा मठिया के सहायक अध्यापक सुनील आनंद को उनके शैक्षिक नवाचारों के लिए पंजाब प्रांत के अमृतसर शहर में नेशनल कॉन्फ्रेंस फ़ॉर गवर्नमेंट टीचर्स ऑफ इंडिया की तरफ से गेस्ट आफ आनर सम्मान देकर सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment