कानपुर नगर, एक बैठक के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह अर्कवंशी ने कहा कि उ0प्र0. सरकार द्वारा पिछडे वर्ग के छाो के साथ भेद-भाव किया जा रहा है, वर्त में यदि संख्या का अनुपात देखा जाये तो सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं की संख्या उ0प्र0 में 7 लाख है वहीं पिछडे वर्ग के छात्र छात्राओं की संख्या 21 लाख है, इसके सापेक्ष मं सामान्य वर्ग के छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति हेतु सरकार द्वारा 609 करोड व पिछडे वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु 600 करोड की धनराशि का बजट आवंटित किया जाना सीधे-सीधे योगी सरकार की पिछडा विरोधी होने को दर्शाती है।
उन्होने कहा नीतिगत व्यवस्था के अनुसार प्रति वर्ष दस से 15 प्रतिशत बजट में वृद्धि का प्रावधान है, जबकि सरकार द्वारा बजट बढाने के बजाय 278 करोड रूपया कम कर दिया है है, जिसके कारण पिछडे वर्ग के छात्र छात्राओं को 20 प्रतिशत ही शुल्क प्रतिपूर्ति दी जा रही है वहीं सामान्य वर्ग के छात्रो को 85 प्रतिशत तक शुल्क प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा दी जा रही है। कहा सरकार वार्षिक आय प्रमाण पत्र में भी दलित के साथ भेदभाव कर रही है। कहा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी उत्तर प्रदेश की
योगी सरकार द्वारा संख्या के सापेक्ष पिछडो को शुल्क प्रतिपर्ति हेतु 2070 करोड जारी नही किया जाता है तो सुहेलदुव भारतीय समाज पार्टी इसको पिछडो के साथ धोखा मानकर प्रदेश व्यापी आन्दोलन करने को बाध्य होगी। कहा सरकार सीएए, एनआरसी, एनख्ीआर पर ध्यान भटकाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, महंगाई के तरफ ध्यान भटकानें का काम कर रही
है, जिसे पार्टी द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा और हम जनहित के मुख्य मुददो व पिछडो के अधिकारो के लिए सडक से सदन तक सत्त संघर्ष करेगे।
No comments:
Post a Comment