Tuesday, February 4, 2020

रोड़ के किनारे नाली ना होने वजा से गन्दगी से निवसियों को आने जाने मे असुविधा होती हैं



जिला अधिकारी गोण्डा के आवास के गेट सामने से 1 किलोमीटर पर स्थित ग्राम रानी पुरवा जानकी नगर गोंडा में निकट लेखाधिकारी कार्यालय के पास नाली और सड़क की समस्या बहुत गंभीर  है जिसका निर्माण कार्य नही करवाया जा रहा है ना ही प्रधान के द्वारा ना ही किसी अधिकारी के द्वारा।
जिम्मेदारों से निवेदन है रानी पुरवा जानकी नगर गोंडा की सड़क निर्माण और नाली निर्माण करवाया जाए जिससे वहां के निवासियों व गाँव तक इंटर लाकिंग ना होने के कारण आने जाने में असुविधा होती है।


 

 




 


No comments:

Post a Comment