गोण्डा। योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि की जन्म भूमि पर कुछ युवाओं द्वारा जनपद वासियों को निःशुल्क रूप से योग एवं प्राणायाम के माध्यम से स्वस्थ रखने की कोशिशें निरंतर जारी हैं। इसी क्रम में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन टॉमसन इंटर कॉलेज में किया गया, जिसमें योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने समस्त शिक्षकों और छात्रों को योगाभ्यास करवाया। साथ ही इससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया। इस मौके पर ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, कटिचक्रासन, गरुड़ासन, वृक्षासन, ध्रुव आसन, सूर्य नमस्कार, शीर्षासन, मयूरासन के साथ-साथ भस्त्रिका, कपालभाति और अनुलोम-विलोम प्राणायाम के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही साथ आयुर्वेदिक औषधियां एवं एक्यूप्रेशर के माध्यम से भी स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई। इस शिविर में ’आशीष गुप्ता’ द्वारा एडवांस आसनों का प्रदर्शन कर समस्त छात्रों और अध्यापकों को आश्चर्य चकित कर दिया।
योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने इस मौके पर कहा कि योग करने से शरीर बलवान, मस्तिष्क से प्रज्ञावान, ह्रदय से श्रद्धावान, चरित्र से सीलवान, साधनों से धनवान और चरित्रवान बनते हैं। योगाचार्य ने समस्त छात्रों को संकल्प दिलवाया कि सुबह-सुबह योग और दिनभर कर्मियों के भाव के साथ जीने का अभ्यास करें। अच्छे काम को इच्छा न होने पर भी करें और बुरे काम को इच्छा होने पर भी न करें। इसीलिए योग की इच्छा न होने पर भी योग का अभ्यास जरूर करें और अपने जीवन को स्वास्थ्य, समृद्धि, संस्कारवान, चरित्रवान और महान बनाएं। शिविर में डॉ. एके मिश्रा, पवन कुमार शुक्ला, शंभू शरण शुक्ला, विनोद कुमार शुक्ला, लाल चंद्र चैधरी, राजकरण वर्मा, हिमांशु, अंकित, दिवाकर, दिनकर, अभिषेक, सूरज, अवधेश, पंकज सहित अन्य छात्र भी मौजूद रहे।
इसी प्रकार जनपद मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर अति पिछड़े इलाके तरबगंज तहसील के गंभौरा बांध के पास बसे गांव में पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। योग प्रचारक आदर्श मिश्र लोगों को स्वस्थ करने के लिए रात्रि प्रवास करके निःशुल्क शिविर लगाकर योग का डंका बजा रहे हैं। वह योग के प्रचार के साथ-साथ आयुर्वेद व भारतीय संस्कृत का भी ज्ञान ग्रामीणों को दे रहे हंै। ब्रह्म मुहूर्त में गांव के मध्य बने गायत्री शिक्षा निकेतन में ग्रामीणों को एकत्रित करके रोग के अनुसार वृक्षासन, मयूरासन, वकासन, एकपाद ग्रीवासन सहित दर्जनों अभ्यास कराया गया। दोपहर में यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। सायंकाल बेला में लोगों को आरोग्य सभा के माध्यम से घरेलू जड़ी बूटी व वनस्पतियों का ज्ञान कराया गया। आदर्श ने बताया कि इस शिविर में योग के नित नए-नए प्रयोग का अभ्यास 05 फरवरी तक किया जाएगा। इस शिविर में समाजसेवी गोविंद शरण तिवारी, भरत रंजन, खुशवन्त यादव, विपिन पांडेय, पंकज सेन, आदर्श तिवारी, प्रज्ञा, उन्नति, माधुरी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment