बेलसर/गोण्डा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्टी के मुख्य अतिथि श्रीमती सोनी सिंह जिला संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रही जबकि विशिष्ट अतिथि पूजा सिंह प्रधानाचार्य शीतला प्रसाद सिंह कन्या इंटर कॉलेज बेलसर थी सम्मानित अतिथियों ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कर गोष्ठी का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की जनसंख्या दर बढ़ रही है लड़कियों का अनुपात घटना चिंताजनक है उन्होंने आगे कहा कि इस योजना का उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से लड़कियों को सामाजिक और वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाना है विशिष्ट अतिथि पूजा सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बेटियों को अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने एवं उनकी इसमें भागीदारी को सुनिश्चित कराना इस योजना का उद्देश्य है गोष्ठी के आयोजक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि पुरुष तथा स्त्री गाड़ी के दो पहिए हैं दोनों का समान सहभागिता है उन्होंने आगे कहा कि देश निरंतर प्रगति कर रहा है जिसमें बालिकाओं का योगदान कम नहीं है उन्होंने आगे कहा कि स्त्रियां पुरुषों की तुलना में अधिक धैर्यवान एवं इमानदार होती हैं आवश्यकता है कि हम उन पर नजर उठा कर देखें उन्होंने गोष्टी के माध्यम से बालिकाओं के स्वालंबन पर बल दिया इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता रंगोली भाषण दौड़ आदि का आयोजन किया गया उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं सौम्या यादव रंजन रुचि शर्मा रितिका पांडे प्रिया शुक्ला नेहा तिवारी आदि को सम्मानित किया गया स्वागत गीत नंदिनी भारती अंजली तथा रिंपी मिश्रा ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार ने किया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक चंद्रशेखर बृजेंद्र प्रताप सिंह सुग्रीव प्रसाद कन्हैया लाल राकेश शुक्ला आनंद कुमार पांडे पवन कुमार रामेश्वर मोहम्मद यूनुस रघुनाथ द्विवेदी सतीश चंद्र भगवती प्रसाद आदि उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment