Sunday, March 29, 2020

दिल्ली से बाइकों पर अपने गांव पहुंचे, पहले रानीखेत में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर लॉकडाउन के चलते प्रवासियों का पहाड़ों में अपने घरों को लौटने का क्रम जारी है। संकट के दौर में दुपहिया वाहनों, यहां तक की सैकड़ों मील पैदल चलकर भी लोग पहाड़ों को आ रहें हैं। इसी क्रम में बग्वालीपोखर क्षेत्र के 10 प्रवासी पांच बाइकों से दिल्ली से अपने गांव पहुंचे हैं।

उक्त सभी लोगों ने जागरूकता का परिचय देते हुए गांव जाने से पहले राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। हालांकि सभी स्वास्थ्य मिले। चिकित्सकों ने सभी को 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है। दल में शामिल सभी लोग दिल्ली में प्राइवेट कंपनियों में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि रानीखेत से पूर्व उनका रामपुर में भी स्वास्थ्य चेकअप हुआ था। रानीखेत चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. डीएस नेई ने बताया कि दिल्ली से पहुंचे उक्त 10 लोगों का अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। किसी में भी कोरोना के लक्षी नहीं पाए गए। सभी को होम क्वारंटीन पर रहने की सलाह दी गई है।

No comments:

Post a Comment