दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-गुलशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा लॉक डाउन के चलते जरूरतमंदों को राशन वितरण किया जारी बयान में प्रदेश सचिव वसीम खा ने कहा जरूरतमंदों को संस्था द्वारा समान भिजवाया जा रहा है इसके अलावा जो भी कोई जरूरत मंद मिलता है उसकी भी संस्था द्वारा जरूरत पूरी की जाती है वसीम खा ने कहा की कोई भी भूखा ना सोए इसलिए हमारी संस्था पूरा प्रयास कर रही है जरूरतमंदों की पूरी सेवा की जा रही उन्होंने कहा जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक हमारी संस्था गरीबों की मदद करती रहेगी उन्होंने कहा कोई भी गरीब जरूरतमंद हमसे संपर्क कर सकता है।हम उसको जरूरत का सामान उसके घर तक पहुंचाएंगे वसीम खा ने कहा समाज सेवा ही सच्ची इबादत है और सेवा करने से मुझे बहुत सुकून मिलता है संस्था गरीब जरू
रतमंद लोगों की पूरी इमानदारी से सेवा कर रही है और आगे भी करती रहेगी गुलशन वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश सचिव वसीम खां अपनी पूरी टीम के साथ जब से लॉक डाउन हुआ है तब से लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है इसके अलावा संस्था से जुड़ी महिलाओं की भी संस्था द्वारा पूरी मदद की जा रही है सुबह से लेकर रात तक गुलशन वेलफेयर सोसाइटी की पूरी टीम लोगो की मदद कर रही है रोजाना 400 से 500 लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है जैसे आटा-दाल-चावल -तेल- मिर्च -चीनी- चाय की पत्ती -आदि पहुंचाई जा रहा है वसीम खा ने कहा कि रमज़ान का पाक महीना शुरु हो गया है उसके मद्देनजर लोगों को इफ्तियारी का सामान भी पहुंचाया जा रहा है जैसे खजूर,खजला,फल आदि भी गरीब लोगों तक संस्था द्वारा पहुंचाई जा रहा है पहुंचाने वाली टीम के सदस्य,वसीम खां ,बाबर खां ,इमरान पाशा ,टीपू खां, गोल्डन ,समीना,पूजा, रेखा, रानी,शाहबाज़,शाहनवाज़,नदीमआदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment