Thursday, May 21, 2020

आज मनाए जाएंगे वट सावित्री व्रत






राजापाकर (वैशाली )(  संवाददाता) सुहागिन महिलाएं शुक्रवार को वट सावित्री व्रत के अवसर पर अपने पति के लंबी आयु की कामना करेंगी। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को सुबह से ही व्रत को लेकर सुहागिन महिलाएं पूजन सामग्रियों की खरीदारी को लेकर  बेचैन रहीं । जहां कारीगर घर पर आकर बेना साझी दे गए। वहीं महिलाओं ने किसी तरह श्रृंगार सामग्रियों का जुगाड़ कर लिया। किंतु लॉक डाउन के चलते  नए कपड़े की खरीदारी में मुश्किल हो रही है। राजापाकर बाजार के पंडित देवानंद तिवारी बताते हैं कि इस साल वट सावित्री व्रत शुक्रवार को मनाया जाएगा। उन्होंने बताया की सुहागिन महिलाएं सुबह में स्नान कर और नवीन वस्त्र  पहनकर तथा सोलह श्रृंगार कर इस व्रत को भक्तियुक्त हृदय से करें तो इसका फल अवश्य प्राप्त होता है। वटवृक्ष में हल्दी रोली व अक्षत लगाकर फल मिठाई तथा पकवान अर्पित करें। इस व्रत में वटवृक्ष में कच्चे सूत को लपेटने का विशेष महत्व है। सावित्री और सत्यवान की कथा को एकाग्रता के साथ सुने और वाचन करें। वही निर्जला उपवास का विशेष महत्व है। इधर महिलाओं को नए वस्त्र खरीदने में लॉक डाउन बाधक बना हुआ है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment