Thursday, May 21, 2020

घर का नाम नही करने पर कलयुगी पुत्र ने पिता को मारपीटकर भगाया




लालगंज (संवाददाता) ।घर का काम नही करने पर 85 वर्षीय वृद्ध पिता को पुत्र ने मारपीटकर घर से निकाल दिया। खरौना पंचायत के वार्ड छह स्थित 85 वर्षीय वृद्ध रौदी भगत को उनके ही दो बेटा और पूतोह द्वारा  मारपीटकर घर से निकाल दिया।चार दिनों से अपनी पेट की भूख मिटाने को लेकर 85वर्षीय वृद्ध रौदी भगत दर दर  भटक को मजबूर है।दर दर भटक रहे रौदी भगत ने बताया की वह खरौना पंचायत के वार्ड छह स्थित मानपुर गांव में घर है।दो लड़का है बड़ा लड़का रामउचित भगत,छोटा लड़का जलेश्वर भगत दोनो राजमिस्त्री का काम करता है।और अब हम वृद्ध हो चुके है।हमसे कोई काम धाम नही होता है।और दोनो बेटा पूतोह लगातार घर का काम करने को कहते है.काम करने से असमर्थता जाहिर किया तो दोनों पुत्र और पूतोह विगत चार दिनों से खाना बंद कर दिया और घर से मारपीटकर भगा दिया।वृद्ध रोते रोते यह भी बताया की मेरी पत्नी सकली देवी दोनो बेटों के बाल बच्चे व घर के रसोइया एवं अन्य काम धाम का देखभाल करती है।इसलिए उसे मारपीटकर भी घर मे ही रखता है.वही स्थानीय लोगो मे जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला प्रवक्ता मुन्ना सिंह,वार्ड कमिश्नर फुलमंती देवी,सोनू पासवन,पूर्व उप सरपंच रवींद्रनाथनाथ महतो,पवन सिंह,सरपंच दिला पासवाना इत्यादि ने खाना खिलाया और वृद्ध को ढाढस दिलाया और बताया की यह वृद्ध अपने मेहनत मजदूरी के बल पर दोनों बेटा को पाल पोसकर बड़ा किया।और आज बेटा को जब मां बाप की सेवा करने का समय आया तो घर से बेटा पूतोह द्वारा मारपीटकर घर से निकाल दिया गया है।वृद्ध ने अपनी लाचारी वरीय अधिकारी से अपील करते हुए ऐसे कुपात्र बेटा पर कार्यवाई करने की गुहार भी लगाया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की इसकी सूचना मिली है.वृद्ध रौदी भगत से मिलकर इस प्रकार की हरकत करनेवाले को कदापि नही बख्शा जाएगा।


 

 



 

No comments:

Post a Comment