Friday, May 22, 2020

आनलाइन अल्पविराम का तृतीय चरण प्रारंभ

शिवपुरी, 22 मई 2020/ राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत 4 मई से 22 मई 2020 तक दो चरण पूर्ण हो चुके हैं। इन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से प्राप्त फीडबैक में कहा गया कि यह ऑनलाइन अल्पविराम उन्हें बहुत पसंद आया। इसमें भाग लेकर वे कोविड-19 के तनाव से मुक्त हो सके तथा अपने अंदर नई सकारात्मक ऊर्जा का संचार महसूस किया है। अतः राज्य आनंद संस्थान ने इसे आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया है।
अध्यात्म (आनंद) विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर के अब 22 मई से 31 मई 2020 तक तीसरे चरण के अंतर्गत पुनः 5 ग्रुपों में ऑनलाइन अल्पविराम कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहे हैं। प्रत्येक ग्रुप की समयावधि 6 दिवस होगी। प्रत्येक ग्रुप में 40-40 प्रतिभागी सहभागिता कर सकेंगे। राज्य आनंद संस्थान के प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ग्रुपों का संचालन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट  www.anandsansthanmp.in पर आनंद शिविर टैब पर जाकर निःशुल्क पंजीयन किया जा सकता है। प्रथम आओ, प्रथम पाओ के आधार पर पंजीयन प्रारंभ है।
      इसके अलावा राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट पर डॉ. रघुनाथन द्वारा निर्मित अलोहा ( life of happiness and fulfillment) कोर्स हिंदी में प्रथम बार उपलब्ध है। शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों के लिए यह प्रशिक्षण निःशुल्क है। इस कोर्स में प्रतिभागिता करने की न्यूनतम आयु 16 वर्ष है। पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद संस्थान द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
      इसी प्रकार कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन आनंद सभा का आयोजन भी किया जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राएं ऑनलाइन शिक्षण के दबाव से मुक्त रहें। अधिक जानकारी के लिए डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अध्यात्म (आनंद) विभाग शिवपुरी के मोबाइल नंबर 9993725808 पर संपर्क किया जा सकता है।


No comments:

Post a Comment