Friday, May 22, 2020

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया नरवर क्षेत्र का भ्रमण

शिवपुरी, 22 मई 2020/ अभी जिले में नरवर क्षेत्र से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है जिसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है और उस एरिया को कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है। शुक्रवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक कलेक्टर श्रीमती काजल जावला और एसडीएम करैरा श्री चैकीकर और नायब तहसीलदार श्रीमती रुचि अग्रवाल भी मौजूद थे।
कलेक्टर अनुग्रहा पी ने निर्देश दिए हैं कि कंटेनमेंट एरिया में जिस स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है उनका कॉन्टेक्ट नंबर लोगों को उपलब्ध कराएं ताकि किसी आवश्यकता होने पर संपर्क किया जा सके। उन्होंने कंटेनमेंट एरिया और क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की जानकारी ली। उन्होंने कहा है कि सचिव के द्वारा कंटेनमेंट एरिया में लोगों के लिए राशन, खाने-पीने की सामग्री भेजी जाए ताकि लोगों को परेशानी ना हो।
हरसी नाके का निरीक्षण
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने हरसी नाके का निरीक्षण किया और नाके पर तैनात टीम और एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि नाके पर आने वाले लोगों की जानकारी रखी जाए। ई-पास के माध्यम से आने वाले और अन्य लोगों की जानकारी के लिए अलग रजिस्टर संधारित करें। जिसमें रेड जोन से आने वाले कितने लोग हैं यह जानकारी अलग रखें। उन्होंने कहा है कि शिवपुरी से ग्वालियर और ग्वालियर से शिवपुरी आने वाले लोगों की अलग-अलग जानकारी होना चाहिए।
खरीदी केंद्र का निरीक्षण
नरवर के भ्रमण के दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने खरीदी केंद्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पर पारागढ़ खरीदी केंद्र की व्यवस्था देखी और निर्देश दिए हैं कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपार्जन किया जाए। कर्मचारी और किसान सभी मास्क जरूर लगाएं और बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें। खरीदी केंद्र पर किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होना चाहिए। किसानों का भुगतान समय पर किया जाए और परिवहन भी समय पर होना चाहिए।


No comments:

Post a Comment