Monday, May 25, 2020

अमन चैन और सौहाद्र का पर्व ईद घर पर ही मनायें : आशिफ (आशु) समाजसेवी

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

करहल सेवईयों की भीनी भीनी खुशबू के साथ अपनेपन का अहसास दिलाने वाला पर्व ईद-उल-फ़ित्र कर पूर्व संध्या पर मुस्लिम समुदाय को मुबारकबाद पेश करते हुये समाजसेवी आशिफ (आशु) ने कहा कि सामाजिक एकता और भाईचारे को बढ़ाने वाले त्योहार को मौजूदा संकट को देखते हुये घर पर ही मनाये और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे समाजसेवी आशिफ ने कहा ईद का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का सन्देश लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए।


No comments:

Post a Comment