छेडछाड का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
मौदहा ।हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आज सुबह स्नान करने तालाब गई किशोरी के साथ एक किशोर अन्नू उर्फ भूरा पुत्र अनिल सिंह ने उस का हाथ पकड़ छेड़ खानी शुरू करदी।घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस में आज यह मामला दर्ज कर लिया लिया ।
पुलिस के अनुसार किशोर 16 वर्षीय अन्नू उर्फ भूरा जो मूल रूप से कदौरा के समद नगर का निवासी है। मौजूदा समय में वह अपने मामा के यहां मकराव में रहता है।पीड़ित पक्ष ने बताया कि आज सुबह किशोरी तालाब में हाथ पैर धोरही थी तभी किशोर वहां से स्नान करके निकला और बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ छेड़ खानी करने लगा। शोर करने पर वह भाग निकला। पुलिस ने यह मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है।और आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ गांव के तालाब में नहाने के लिए गया हुआ था और गांव के लगभग बीस युवक एक साथ तालाब में नहा रहे थे जिस कारण सभी मे हंसी मजाक भी हो रहा था।तभी पीडित युवती ने इसका विरोध कर गाली गलौज शुरु कर दी इसपर मैने उसका हाथ पकड कर दो चांटे मार दिए थे।जिसे युवती ने घर जाकर छेडछाड मे बदल दिया।छेडछाड जैसी सारी कहानी उनकी अपनी बनाई हुई है।
Comments
Post a Comment