Tuesday, May 19, 2020

केसरिया परिवार के प्रदेश अध्यक्ष विशाल मिश्रा के सुविचार




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश केसरिया हिन्दू वाहिनी युवा मोर्चा  के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी विचारधारा से सभी को किया जागरूक सकारात्मक सोच से लाएं विचारों में बदलाव केसरिया हिन्दू वाहिनी परिवार से उत्तर प्रदेश से युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल मिश्रा ने अपने विचारों  में कहा कि,  एक ऐसे दौर में जब लगभग हर जगह नकारात्मक और निराशा वातावरण है तब जीने के लिए सिर्फ एक ही राह बचती है और यह है सकारात्मक सोच की । हमारे बड़े - बुजुर्ग भी सकारात्मक सोच रखने की सलाह देते हैं और मनोचिकित्सकों का भी कहना है कि सकारात्मक सोच रखने वालों को सफलता मिलने की संभावना नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों की तुलना में ज्यादा होती है । विस्टन चर्चिल कहते थे कि " एक विनाशकारी व्यक्ति को हर अवसर में कठिनाई दिखती है । वहीं एक आशावादी व्यक्ति को हर कठिनाई में अवसर दिखता है । " सकारात्मक सोच तन और मन दोनों को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती हैं । यह सोच आपको न केवल जीवन को संतुलित रखने में मदद करती है , बल्कि आप रोजमर्रा के अनुभवों से खुद को ज्यादा सुखद बना पाते हैं । इससे जीवन के किसी भी बदलाव के साथ खुद को बदलने में भी मदद मिलती है । मन में अपने आप आने वाले नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों में बदलने के लिए आपको जागरूक होने की जरूरत होती है । मिश्रा जी ने कहा कि, जब आप अपने सकारात्मक विचारों को पहचान पाएगें तो आप नकारात्मक विचारों की चुनौती दे सकते है । प्रदेश अध्यक्ष विशाल मिश्रा जी ने बताया कि, यूएस नेशनल साइंस फाउंडेशन ने विचारों पर एक रिसर्च करीब 50 हजार विचार आते है । चौकाने वाली बात यह है कि इनमे से 70 से 80 फीसदी विचार नकारात्मक विचारा का हम कैसे सकारात्मक बनाए । यहा पर डेल कारनेगी का कधन उपयुक्त लगता है कि खुशी के विचार सोचे , खुशी का अभिनय करें और आप खुशी का अनुभव करने लगेंगे इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष विशाल मिश्रा जी ने बताया कि, केसरिया हिन्दू वाहिनी युवा मोर्चा से प्रदेश महासचिव पवन कुमार वर्मा जी ने 18 मई को अपने जनपद आगरा में अपनी कॉलोनी से लगभग 15घरों से लगभग 2किलो आटा की पूड़ी व् आलू की शब्जी जरुरतमंद व्यक्तियों को वितरत किया और साथ ही साथ 18मई को श्रीमान वर्मा जी ने ब्लड भी डोनेट किया, इसी क्रम में प्रदेश आईटी महासचिव सौरव कुमार जी ने मथुरा से हाथरस मे जरुरतमंदों को दवाइयां पहुंचाई गई, यह कार्य देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष विशाल मिश्रा ने बहुत बहुत बधाई व् शुभकामनायें दी और सभी केसरिया परिवार की सराहना की, प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हमारे बहुत से भाई बहन ऐसे भी है जो निरंतर कार्य कर रहे है लेकिन अपने बारे में जानकारी नहीं पहुंचा पा रहे है उनका केसरिया परिवार बहुत बहुत आभारी रहेगा


 

 



 

No comments:

Post a Comment