Saturday, May 23, 2020

एच जी फाउंडेशन  संस्था ने प्रवासी मजदूरों  को बांटा लंच पैकेट 




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ :- कोरोना महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बेरोजगार श्रमिक परिवार के साथ तपती धूप में सैकड़ों किमी की दूरी तय करके किसी तरह घर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। सरकारी महकमे के साथ ही तमाम सामाजिक और स्वयं सेवी संस्थाएं भूखे-प्यासे सफर कर रहे लोगों को खाने के साथ ही पानी व अन्य जरूरी चीजें मुहैया करवाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में एच जी फाउंडेशन (हरि गंगा) संस्था के सदस्यों ने इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, बिठौली क्रॉसिंग ,आई आई एम रोड ,फैजाबाद रोड पर तमाम भूखे-प्यासे राहगीरों को  लंच पैकेट, पानी की बोतलें, बिस्कुट का पैकेट दे कर मदद करने में  निरन्तर प्रयासरत कर रहे  है । इस सेवा कार्य में संस्था के अधिवक्ता रोशन लाल,शोधार्थी छात्र संजीव त्रिपाठी मुकेश गौतम  ,सुमित त्रिपाठी,ऋषभ ,सौरभ मिश्रा के साथ अध्यक्ष अमित त्रिपाठी उपस्थित रहे । सबका कहना है कि भूखे को खिलाने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं होता भूख धर्म जाति नहीं देखती सभी में समानता का भाव पैदा करती है । समाज के अन्य लोगो से भी संस्था ने कोरोना कल में जरूरत मंद लोगो की सहायता करने का आग्रह भी किया। संस्था लॉक डाउन के दौरान से ही  शहर के विभिन्न इलाकों में जैसे रहीमनगर ,खुर्रमनगर ,अकबरनगर,फैजुल्लागंज के जरूरतमंदों को राशन ,मास्क सेनेटाइजर आदि की मदद पहुचाने का कार्य कर रही है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment