Saturday, May 23, 2020

कलेक्टर ने की वनाधिकार पट्टे वितरण की समीक्षा

शिवपुरी, 23 मई 2020/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त एसडीएम और जनपद सीईओ को निर्देश दिए हैं कि वनाधिकार पट्टे वितरण की कार्यवाही समय सीमा में करें। उन्होंने शनिवार को बैठक लेकर एक-एक कर जनपदवार समीक्षा की और कहा है कि वनाधिकार पट्टे के दावे आपत्ति पर ग्राम पंचायत स्तर पर समिति द्वारा परीक्षण किया जाए। जनपद सीईओ के स्तर पर निगरानी करें और पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ प्रदान करें।
एक माह में शत प्रतिशत वेरिफिकेशन कर लिया जाए। जो भी नए दावे आए हैं और यदि हितग्राही अपात्र है उसे मान्य नहीं करना है। उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देश दिए हैं कि इसमें गड़बड़ी नहीं होना चाहिए। काम में लापरवाही करने वाले ग्राम रोजगार सहायक के विरुद्ध कार्यवाही करें। 
शनिवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर अनुग्रहा पी द्वारा जिले में वनाधिकार पट्टे वितरण की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, सहायक कलेक्टर श्रीमती काजल जावला सहित समस्त एसडीएम और जनपद सीईओ उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment