Friday, May 22, 2020

एसडीएम स्वार कर रहे हैं अवैध खनन करने वालों के खिलाफ साहसिक कार्य : मुस्तफा हुसैन

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- पूर्व मंत्री हाजी निसार हुसैन के पुत्र एवं किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन मुस्तफा हुसैन ने स्वार के उप जिलाधिकारी राकेश गुप्ता की सराहना करते हुए कहा है, कि उप जिलाधिकारी स्वार व पुलिस प्रशासन  के अधिकारी अपनी जान जोखिम डालकर लॉक डाउन का पालन करवा रहे हैं। और स्वार के पट्टी कला क्षेत्र में उनके प्रयासों से अवैध खनन करने वालों को पूरी तरह से रोका जा रहा हैं। किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन मुस्तफा हुसैन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उप जिलाधिकारी स्वार राकेश गुप्ता को सम्मानित करने के लिए पत्र लिखकर अवगत कराया है कि रामपुर जनपद के तहसील स्वार में उप जिलाधिकारी राकेश गुप्ता कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए दिन रात भ्रमण कर रहे हैं। उनके द्वारा 21 मई की रात्रि को पट्टी कला क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए छापेमारी की गई।  लॉक डाउन में प्रवासियों के लिए खान-पान व स्वास्थ्य परीक्षण जैसी सुविधाएं दिलाई जाने के लिए उप जिलाधिकारी स्वार के द्वारा हर संभव मदद की जा रही है। रमजान माह में मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था व सोशल डिस्पेंसिंग बनाए रखने के लिए भी जो प्रयास किए गए हैं, वह बहुत ही सराहनीय हैं।

 

No comments:

Post a Comment