Saturday, May 9, 2020

गया जिले के  सिंदुआरी गांव  हत्याकांड में  शासन और प्रशासन  के संरक्षण में पल रहे गुण्डों ,सरकार जल्दी से जल्दी  दोषियों पे कार्रवाई करे -सुजय कुमार

मोतिहारी/जनादेश।बिहार के गया जिले के कोंच थाना के सिंदुआरी गांव में बुधवार को फायरिंग हुई जिसमे फाइरिंग के  दौरान एक पक्ष के चार लोगों को गोली लग गई। गोलीबारी में 2 लोगो को मृत्यु हो गई थी और दो लोग गंभीर रूप से जख्मी है।सिंदुआरी गांव में हुए इस घटना को लेकर पूर्वी चम्पारण के युवा नेता सुजय कुमार उन दिवंगत लोगो के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते है हुए कहते है कि  इस दुख की घड़ी में सारा समाज सब आपके साथ है ।युवा नेता सुजय कुमार ने कहा कि जब गोली चलाने वाला जदयू का नेता राकेश यादव है तब उसपे कार्रवाई करने में देरी क्यों।सुजय कुमार ने कहा कि सरकार और प्रशासन  के द्वारा इस  अपराधी को बचाने का काम हो रहा है और सरकार अपने संरक्षण में ऐसे गुंडे पाल रही है। सुजय कुमार ने कहा कि सत्ताधारी नेता और उसके कार्यकर्ता सत्ता का नाजायज फायदा उठा रहे है और लोगो पर अत्याचार कर रहे जिसमे प्रशासन भी उनका उतना ही साथ द्व रहा है।सरकार जितनी जल्दी से जल्दी हो सके अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दे नही तो इससे समाज मे अराजकता की स्तिथि बन सकती है ।सुजय कुमार ने कहा कि सरकार अपराधी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे और मृतक के परिजन को उचित मुआवजा दिया जाए और इस आपराधिक घटना में संलिप्त सारे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए

 

No comments:

Post a Comment