Monday, May 11, 2020

जनपद के कई क्वॉरेंटाइन सेंटरो पर नही हो रहा है कोई भी सुधार देखने को मिल रही है कमिया






 बलरामपुर,जनपद में प्रदेश से बाहर आ रहे श्रमिकों के आने का सिलसिला तेजी से बढ़ता जा रहा है स्थानीय प्रशासन चाह कर भी उन्हें कोई सुविधा नहीं दे पा रहा है जिसके चलते बाहर से आ रहे लोग काफी परेशानियों से गुजर रहे हैं एक तो इतनी दूरियां तय करके किसी तरह से घर वापसी भी हो गई तो घर पहुंचते ही दूसरा अभावो का संकट सामने आ गया यह वही बात हुई कि आसमान से गिरे खजूर पर अटके ज्ञात हो कि तुलसीपुर तहसील अंतर्गत ग्राम बदलपुर उदईपुर ठाकुरा पुर व बलरामपुर तहसील अंतर्गत ग्राम शेखर पुर हरिहरगंज गोदीपुर शिवपुरा क्षेत्र के ग्राम करमैती  कंजे भरिया उतरौला तहसील के ग्राम कंचनपुर आदि जगहों पर क्वॉरेंटाइन किए गए लोग काफी परेशान हैं विभिन्न  तकनीक के जरिए घटना की सूचना अखबारों तक पहुंचा रहे हैं ऐसे में ग्राम प्रधान पंचायत सेक्रेट्री वीडियो तथा गांव के कोटेदारों के साथ ही स्थानीय प्रशासन ऐसे लोगों की क्या मदद कर रहे हैं यह तो वही बता सकते हैं पर इस मौके पर बाहर से आ रहे लोगों को स्थानीय स्तर पर लोगों के सहानुभूति की जरूरत है तथा उनके खान-पान पर विशेष रखरखाव की जरूरत है जो एक नैतिक कार्य के साथ देश के युवाओं के मनोबल बढ़ाने  का भी कार्य है। *अयोध्या टाइम्स बलरामपुर*


 

 



 



No comments:

Post a Comment