Sunday, May 17, 2020

जरूरतमंदो की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है




दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

अमेठी जनपद के जगदीशपुर में स्थित सीआईएसएफ ईकाई के सदस्यों ने प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था कर प्रवासी लोगों को खाना खिला कर गंतव्य की ओर रवाना किया ।वहीं प्रवासी लोगों ने सीआईएसएफ इकाई के सभी सदस्यों को इस सहयोग हेतु धन्यवाद किया ।इस अवसर पर सी आई एस एफ़ इकाई के कमानडेट ने कहा कि जरुरतमंदो की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है । कोरोना वायरस बहुत ही खतरनाक विषाणु है इससे सावधान रहने की जरूरत है ।सावधानी ही इससे बचने का एकमात्र विकल्प है सावधानी अपनाकर ही इससे अपना बचाव किया जा सकता है ।वहीं उन्होंने कहा कि सोशल डिसटेसिग बहुत जरूरी है इसलिए सभी लोग सोशल डिसटेसिग का पालन करते हुए सावधानी बरते बताते चलें कि इस कार्यक्रम के दौरान,  असिस्टेंट कमांडेंट सुरेंद्र पाल, इंस्पेक्टर रणवीर सिंह ,विजिलेंस विभाग ए के सिंह ,राकेश कुमार, अजय कुमार शुक्ला ,विनय सोनकर, विजिलेंस  विभाग आदर्श दीपक ,प्रधान आरक्षक राकेश शर्मा, प्रधान आरक्षक सीताराम, प्रधान आरक्षक दिनेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment