Monday, May 25, 2020

क्वारन्टीन सेंटर में हुए हादसे में एक मासूम की मौत, लापरवाही का आरोप...

-खगड़िया (संवाददाता) ।एक क्वारन्टीन सेंटर में ऑन ड्यूटी प्रभारी और कर्मी के लापरवाही ने एक मासूम का जान ले लिया है।मृतक के परिजनों का कहना है कि अगर समय पर एम्बुलेंस से बच्चे को होस्पिटल इलाज के लिए भेजा जाता तो शायद आज दो साल का मयंक कुमार  जिंदा होता । मामला गोगरी थाना के गोगरी कस्तूरबा विद्यालय क्वारन्टीन सेंटर का है।जंहा क्वारन्टीन सेंटर परिसर में बीती रात एक बच्चा खेलने के दौरान सीढी से गिर गया। जख्मी बंच्चे को घरेलू नुक्सा से उपचार किया गया।इसी दौरान सेंटर पर उसे दवाई भी दिया गया। लेकिन बच्चा ठीक नही हुआ।घटना के तीन घण्टे बाद बच्चे को गोगरी रेफरल अस्प्ताल लाया गया।जंहा डॉक्टर ने पहली नजर में ही बच्चा को मृत घोषित कर दिया । मृतक के परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद से वह एम्बुलेंस मंगवाकर होस्पिटल बच्चे को भेजने की मांग कर रहे थे।लेकिन सेंटर में मौजूद प्रभारी तीन घण्टा बाद एम्बुलेंस मंगवाए।तब तक बच्चा दम तोड़ दिया। दरअसल मृतक मयंक कुमार अपने प्रवासी मां-बाप के साथ 18 मई से ही क्वारन्टीन सेंटर में रह रहा था। वह अपने माता-पिता के साथ हरियाणा के पानीपथ से अपने गृह जिला आया था। मृतक गोगरी प्रखंड का रहने वाला था।


No comments:

Post a Comment